GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-01

?टॉपिक-जनसंख्या व साक्षरता?


(GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-01)


Q.1-सर्वाधिक शहरी लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
‼उत्तर-टोंक(985)

Q.2-अनुसूचित जाति की सर्वाधिक जनसंख्या किस जिले में है?
‼उत्तर-जयपुर

Q.3-जनगणना 2011 में राजस्थान का लिंगानुपात में देश में कौन सा स्थान है?
‼उत्तर 21वा स्थान

Q.4-वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में औसत जनसंख्या का घनत्व था?
‼उत्तर-165

Q.5-राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार साक्षरता दर कितनी है?
‼उत्तर 67.06%

Q.6-मानव विकास सूचकांक के अनुसार राज्य का सर्वाधिक पिछड़ा जिला है?
‼उत्तर-डूंगरपुर((0.456)

Q.7-राज्य में जनजातीय आबादी का सर्वाधिक केंद्र युक्त संभाग हैं?
‼उत्तर-उदयपुर संभाग

Q.8-जनसंख्या पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई?
‼उत्तर-1978 में

Q.9-राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या है?
‼उत्तर-श्री गंगानगर

Q.10-किसके नाम पर साक्षरता क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
‼उत्तर कालीबाई
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट? www.https://samanyagyanedu.in

‼टॉपिक-1857 के स्वतंत्रता संग्राम में राजस्थान की भूमिका‼
??????????


Q.1-आउवा में विद्रोह कब किया गया था?
‼उत्तर-अगस्त 1857

Q.2-हीरालाल शास्त्री ने कब जयपुर दिवस मनाने की घोषणा की?
‼उत्तर-12 मार्च 1939

Q.3-हिंदी साहित्य समिति किस स्थान से संबंधित हैं?
‼उत्तर-भरतपुर

Q.4-राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई?
‼उत्तर-1919 ईस्वी में

Q.5-किस कानून को बीकानेर का काला कानून कहा जाता है?
‼उत्तर-सार्वजनिक सुरक्षा कानून को

Q.6-मारवाड़ी यूथ लीग की स्थापना कब की गई?
‼उत्तर-10 मई 1931

Q.7-सर्वहितकारिणी वाचनालय की स्थापना कब की गई?
‼उत्तर-1915 ईस्वी में

Q.8-आचारसुधारिनी सभा की स्थापना कब कहां और किसने की?
‼उत्तर-धोलपुर में 1910 ईस्वी में यमुना प्रसाद वर्मा द्वारा इस संगठन की स्थापना हुई

Q.9-जैन वर्धमान विद्यालय की स्थापना कब व किसने की?
‼उत्तर-1907 ईस्वी में अर्जुन लाल सेठी द्वारा स्थापित की गई

Q.10-वीर भारत सभा की स्थापना कब व किसने की?
‼उत्तर-1910 ईस्वी में गोपाल सिंह खरवा व केसरी सिंह बारहट ने स्थापना की
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट?www.https://samanyagyanedu.in

‼टॉपिक-कृषि नीति‼
??????????

प्रश्न-1=राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पहली कृषि नीति को मंजूरी कब दी?
‼उत्तर-26 जून 2013 को

प्रश्न-2=जयपुर का टर्मिनल मार्केट कहां स्थित हैं?
‼उत्तर-मुहाना में

प्रश्न-3=राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की प्रथम पुष्प मंडी कहां पर है?
‼उत्तर- पुष्कर,(अजमेर)

प्रश्न-4=राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब की गई?
‼उत्तर-इसकी स्थापना 6 जून 1974 को की गई

प्रश्न-5= किसान सेवा केंद्र(CAZRI) की स्थापना कब व कहां की गई?
‼उत्तर-इसकी स्थापना जोधपुर द्वारा 1998 ईस्वी में की गई

प्रश्न-6=सहकारी कृषक ज्योति योजना कब प्रारंभ की गई?
‼उत्तर-1998-1999 मे

प्रश्न-7= राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना कब की गई?
‼उत्तर-12 जुलाई 1982 को स्थापित

प्रश्न-8= राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
‼उत्तर- 26 नवंबर 1957 को स्थापित

प्रश्न-9=ब्राउन क्रांति किसके उत्पादन से संबंधित है?
‼उत्तर- बेकरीज/चॉकलेट/चाज

प्रश्न-10=मूंगफली का वानस्पतिक नाम क्या है?
‼उत्तर-Archis Hypogia
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट?www.https://samanyagyanedu.in

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website