GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-03

(GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-03)


??शिक्षा??


?शिक्षा के उद्देश्यों का निर्धारण समाज द्वारा निर्धारित मूल्य और मान्यताओं के संदर्भ में किया जाता है इस कारण शिक्षा के उद्देश्य में समाज की परिस्थितियों के अनुरुप परिवर्तन होते रहते हैं

? शिक्षा शास्त्री ने शिक्षण की संपूर्ण प्रक्रिया को त्रिमुखी प्रक्रिया कहां है जिस में मुख्य रुप से लक्ष्य साधन और साक्ष्य तीन ध्रुव स्पष्ट किए गए हैं शिक्षण की विधियां मूल्यांकन प्रणाली कहलाती है

?1964 में केंद्र सरकार द्वारा डॉ दौलत सिंह कोठारी की अध्यक्षता में गठित शिक्षा आयोग  जिसकी सिफारिशों पर देश की पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी

?देश की पहली शिक्षा नीति 1968 में बनाई गई थी

?वर्तमान में शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है

?स्वतंत्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय शिक्षा नीति का निर्माण 1968 में किया गया था

?संविधान के अनुच्छेद 45 के अनुसार राज्य को निर्देश दिए गए हैं कि 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को निशुल्क अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की

?1 अप्रैल 2010 को निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू किया गया था

? 1935 के अधिनियम के तहत शिक्षा को प्रांतीय विषय बनाया गया था

? संपूर्ण देश में 10+ 2+3 शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत प्रारंभ किया गया था

? माध्यमिक शिक्षा स्तर पर बालिकाओं के जुड़ा और उनके ठहराव सुनिश्चित किए जाने हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शारदे बालिका छात्रावास की स्थापना की गई है

महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं उनके लेखक 
?01. Unhappy India's will to freedom - लाला लाजपत राय
?02. The Indian war of Independence - वी डी सावरकर
?03. The way of Indian life - सिस्टर निवेदिता
?04. Poverty and Unbritish rule in India - दादाभाई नौरोजी
?05. Golden Threshold - सरोजिनी नायडू


?06. कानक्वेस्ट ऑफ सेल्फ - महात्मा गांधी
?07. The native states of India - सर ली वार्नर
?08. Glimpses of world History - जवाहरलाल नेहरू
?09. Indian Unrest - वेलेंटाइन शिरोल
?10. Precepts of Jesus (1820) - राजा राममोहन राय

?11. India from Curzon to Nehru and after - दुर्गादास
?12. An Idealistic view of Life - एस. राधाकृष्णन
?13. Essays on Indian Economics - महादेव गोविंद रानाडे
?14. Living an Era - डी.पी.मिश्र

Www.https://samanyagyanedu.in


?Topic-भारत की प्रमुख नदियां व बहुउद्देशीय परियोजनाएं?

Q.1-यमुना नदी का उद्गम स्थल क्या है?
?उत्तर-बंदरपूंछ के पश्चिम डाल पर स्थित यमुनोत्री हिमानी

Q.2-ब्रम्हपुत्र नदी का उद्गम स्थल क्या है?
?उत्तर-तिब्बत में मानसरोवर झील से 80 किमी. दूरी पर स्थित हिमानी

Q.3-सिंधु नदी की कुल लंबाई हैं?
?उत्तर-2880 किमी.

Q.4-हीराकुंड जलविद्युत परियोजना किस राज्य की परियोजना है व किस नदी पर बनाई गई है?
?उत्तर-उड़ीसा(महानदी पर)

Q.5-नागार्जुन सागर परियोजना किस राज्य की परियोजना है व किस नदी पर स्थित हैं?
?उत्तर-आंध्र प्रदेश(कृष्णा नदी पर)

Q.6-तुलबुल परियोजना किन देशों की परियोजना है व किस नदी पर है?
?उत्तर-भारत-पाकिस्तान(झेलम नदी पर)

Q.7-हुसैन सागर झील किस राज्य से संबंधित हैं?
?उत्तर-आंध्र प्रदेश

Q.8-शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर हैं?
?उत्तर-कावेरी नदी पर(ऊंचाई 90 मीटर)

Q.9-नर्मदा नदी का उद्गम स्थल व इसकी लंबाई क्या है?
?उत्तर-विंध्याचल पर्वत श्रेणियों में स्थित अमरकंटक नामक स्थान से(1057 किमी.)

Q.10-सरदार सरोवर परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है व किस नदी पर हैं?
?उत्तर-मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र,राजस्थान, गुजरात(नर्मदा नदी पर)

-------/////-------/////-------/////-------

सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट?///www.https://samanyagyanedu.in///

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website