GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-07

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-07


?टॉपिक-भारत का संविधान?
??????????

Q.1-डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कब चुना गया?

♻उत्तर-11 दिसंबर 1946 को

Q.2-संविधान सभा का उद्घाटन कब हुआ?

♻उत्तर-संविधान सभा का 9 दिसंबर 1946 सोमवार को प्रातः 11:00 बजे संसद के केंद्रीय हॉल में विधिवत उद्घाटन हुआ!

Q.3-पंडित जवाहरलाल नेहरु के उद्देश्य प्रस्ताव को कब पारित किया गया?

♻उत्तर-22 जनवरी 1947 को

Q.4-प्रारूप समिति ने अपना पहला प्रारूप कब प्रकाशित किया?

♻उत्तर-फरवरी,1948 में

Q.5-संविधान सभा की अंतिम बैठक किस दिन हुई?

♻उत्तर-24 जनवरी 1950 को

Q.6-राष्ट्रीय ध्वज को संविधान में कब अपनाया गया?

♻उत्तर-जुलाई 1947 को

Q.7-राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान को संविधान में कब अपनाया गया?

♻उत्तर-जनवरी 1950 में

Q.8-संविधान के किस भाग में कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?

♻उत्तर-संविधान के भाग 3 में कुल 6 मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं!

Q.9-भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन कहां है?

♻उत्तर-भारतीय संविधान के भाग 3 में अनुच्छेद 12 से लेकर 35 तक के मौलिक अधिकारों का वर्णन है!

Q.10-भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है?

♻उत्तर-डॉ.भीमराव अंबेडकर को

 

?टॉपिक-राजस्थान के प्रमुख मेले ?
??????????

Q.1-उर्स का मेला कहां लगता है?

♻उत्तर-अजमेर में

Q.2-हिंदू-सिख सद्भाव का मेला कहां लगता है?

♻उत्तर-कोलायत(बीकानेर) में

Q.3-गणगौर का मेला कब मनाया जाता है?

♻उत्तर-चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया को

Q.4-बादशाह का मेला कहां भरता है?

♻उत्तर ब्यावर में

Q.5-रानी सती का मेला किस जिले में भरता है?

♻उत्तर-झुंझुनू में

Q.6-शाकंभरी माता मेला किस जिले में भरता है?

♻उत्तर-सीकर में

Q.7-मिट्टी के बर्तन किस लोकदेवता के प्रतीक हैं?

♻उत्तर-शीतला माता के

Q.8-भृतहरि का मेला किस जिले में भरता है?

♻उत्तर-अलवर में

Q.9-सहरिया जाति का कुंभ कहलाता है?

♻उत्तर-सीताबाड़ी(बारां)

Q.10-देवताओं की उप नगरी के नाम से विख्यात वह स्थान जहां पर गांधी जी की अस्थियां विसर्जित की गई?

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website