GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-11

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-11


?टॉपिक-जलवायु एवं ऋतु?
??????????

Q.1-कोपेन के अनुसार जलवायु को चार भागों में कब बांटा गया?

?उत्तर-1918 में

Q.2-राजस्थान का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है?

?उत्तर-माउंट आबू

Q.3-राजस्थान का सर्वाधिक गर्म जिला कौन सा है?

?उत्तर-चूरू

Q.4-राज्य का सर्वाधिक आद्रता वाला जिला कौन सा है?

?उत्तर-झालावाड़

Q.5-राज्य में सबसे छोटा दिन कब होता है?

?उत्तर-22 दिसंबर को

Q.6-जून माह में सूर्य किस जिले में लंबवत चमकता है?

?उत्तर-बांसवाड़ा में

Q.7-मावठ क्या है?

?उत्तर राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा

Q.8-राजस्थान किस ताप कटिबंध में आता है?

?उत्तर-उष्ण शीतोष्ण कटिबंध में

Q.9-राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में संभावित हैं, वह है?

?उत्तर-जैसलमेर

Q.10-पुरवाई कौन सी हवा है?

?उत्तर-बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवा

 

टॉपिक-राजस्थान के प्रमुख रीति-रिवाज और प्रथाएं ✒
??????????

Q.1-सीरावन किसे कहते हैं?

✒उत्तर-कृषकों का सुबह का भोजन

Q.2-राजस्थान में प्रचलित प्रथा मृत्युभोज को क्या कहते हैं?

✒उत्तर-मोसर

Q.3-राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्यावध को अवैध ठहराया?

✒उत्तर-कोटा ने

Q.4-राजस्थान में किस वर्ष में सती प्रथा को जयपुर रियासत ने गैरकानूनी घोषित किया?

✒उत्तर-1844 में

Q.5-किस संस्कार के पश्चात ब्रह्मचर्याश्रम की शुरुआत होती है?

✒उत्तर-उपनयन

Q.6-किस संस्कार को यज्ञोपवीत संस्कार भी कहते हैं?

✒उत्तर-उपनयन को

Q.7-कौन सा संस्कार मनुष्य जीवन का अंतिम संस्कार माना जाता है?

✒उत्तर-अंत्येष्टि

Q.8-आदिवासी लोगों में लीला मोरिया संस्कार किससे संबंधित हैं?

✒उत्तर-विवाह से

Q.9-राजदरबार में पंक्तिबद्ध तरीके से बैठने की रीति को क्या कहा जाता था?

✒उत्तर-मिशल

Q.10-राजस्थान में सर्वप्रथम किस रियासत ने सती प्रथा को गैरकानूनी घोषित किया?

✒उत्तर-बूंदी ने

 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website