GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-13

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-13


Q.1-किस बोली को भीलों की बोली कहा जाता है?

♻उत्तर-बागड़ी बोली को

Q.2-राजस्थानी भाषा में पातल और पीथल की रचना किसने की थी?

♻उत्तर-कन्हैयालाल सेठिया ने

Q.3-अकबर के नवरत्नों में से राजस्थान के कौन से कवि थे?

♻उत्तर-अबुल फजल

Q.4-क्रांतिकारी रचना चेतावनी रा चुंगटिया के रचयिता कौन थे?

♻उत्तर-केसरी सिंह बारहट

Q.5-हिंदी के एक राजदरबारी कवि की श्रंगार रस की प्रसिद्ध कृति है?

♻उत्तर-सतसई

Q.6-राजपूताने का अबुल फजल किसे कहा जाता है?

♻उत्तर-मुहणोत नैणसी

Q.7-हरिकेलि नाटक के रचयिता कौन थे?

♻उत्तर-विग्रहराज

Q.8-राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी की स्थापना कब हुई?

♻उत्तर-1969 में

Q.9-भारतीय लोक कला मंडल कहां पर स्थित है?

♻उत्तर-उदयपुर में

Q.10-राजस्थान अभिलेखागार कहां पर स्थित है?

♻उत्तर-बीकानेर में

#######################

?1.राजस्थानी भाषा की लिपि महाजनी की उतपत्ति कहा से मानी जाती है
उत्तर--:डॉ ग्रियर्सन ने नागर अपभ्रंश से मानी है

?2.राजस्थान में सर्वाधिक भाषा बोली जाती है
उत्तर--:मारवाड़ी

?3.राजस्थानि साहित्य का सुवर्ण काल कब से कब माना जाता है
उत्तर--:1700-1900ई.

?4.राजस्थान में प्रथम भाषा सर्वेक्षक किसे कहा गया
उत्तर--:जॉर्ज मेकलिस्टर

?5.राजस्थानि भाषा का मानक रूप किस बोली को कहा गया है
उत्तर--:मारवाड़ी बोली को

?6.राजस्थान के भीलो की बोली कोण कोण सी है
उत्तर--:भीली/वागड़ी/बागड़ी

?7.सन्1961 की जनगणना रिपोर्ट में डॉ आर सी निगम के अनुसार राजस्थान की कितनी बोलिया मानी है
उत्तर-:73बोलियां

?8.झड़शाली बोलीं किन क्षेत्रो में बोली जाती है
उत्तर--:जयपुर,किशनगढ़, टोंक, लावा में है

?9.सूर्यमल्ल मिश्रण की रचनाये किस बोली में है
उत्तर -:हाडौती बोली में

?10.उधोतनसुरि ने कुवलयमाला में कितनी देशी भाषाओं का वर्णन किया है
उत्तर--:18 देशी भाषा

?11.मरुभाषा का सयुंक्त क्षेत्र बताये
उत्तर--:शेखावाटी तथा सिरोही क्षेत्र है

?12.सन्त दादु ने अपने साहित्य की रचना किस भाषा में की है
उत्तर--:ढूँढाड़ी/झड़शाली में

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website