HINDI SAHITYA KA ITIHAS QUIZ 11

HINDI SAHITYA KA ITIHAS QUIZ 11


 

प्रज्ञा प्रवाह

पाठ - 14. फिर से सोचने की आवश्यकता है
पाठ - 15. अग्नि की उड़ान द्विवेदी युग

प्रश्न 1. ' विचार व वितर्क ' पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?

( अ ) रामचंद्र शुक्ल
( ब ) हजारी प्रसाद द्विवेदी✅
( स ) अब्दुल कलाम
( द ) महावीर प्रसाद द्विवेदी

प्रश्न 2. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने मनुष्य की कितनी श्रेणियां बताई है ?

( अ ) एक
( ब ) दो✅
( स ) तीन
( द ) चार

प्रश्न 3. कलाम की आत्मकथा है?

( अ ) महाशक्ति भारत
( ब ) अग्नि की उड़ान✅
( स ) मेरे सपनों का भारत
( द ) तेजस्वी मन

प्रश्न 4. आयुध से तात्पर्य है?

( अ ) शस्त्र
( ब ) युद्ध का साधन
( स ) स्वर्ण
( द ) उक्त सभी✅

प्रश्न 5. हजारी प्रसाद द्विवेदी को पद्मभूषण से सम्मानित कब किया गया ?

( अ ) 1952
( ब ) 1955
( स ) 1957
( द ) 1979✅
प्रश्न 6. हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार विदेशों में हमारी धाक किस कारण है ?

( अ ) अंग्रेजी भाषा के कारण✅
( ब ) प्रजातंत्र के कारण
( स ) बुद्धिमानी के कारण
( द ) जनसंख्या अधिकता के कारण

प्रश्न 7. प्रबंधन स्थितियां मुख्य रूप से कितने प्रकार की होती है ?

( अ ) एक
( ब ) दो
( स ) तीन
( द ) चार

प्रश्न 8. आई. जी. एम. डी. पी. की सफलता में कितने संस्थान भागीदार थे ?

( अ ) 36
( ब ) 41
( स ) 70
( द ) 78✅

प्रश्न 9. पहली श्रेणी के लोग होते है ?

( अ ) भावुक
( ब ) समझदार✅
( स ) भाग्यवादी
( द ) निराशावादी

प्रश्न 10. ' फिर से सोचने की आवश्यकता है ' पाठ किस विधा से संबंधित है ?

( अ ) कहानी
( ब ) रेखाचित्र
( स ) निबन्ध✅
( द ) आत्मकथा

प्रश्न 11. अब्दुल कलाम का देहावसान कब हुआ ?

( अ ) 17 जुलाई, 2014
( ब ) 17 जुलाई, 2015✅
( स ) 15 जुलाई, 2014
( द ) 15 जुलाई, 2015

प्रश्न 12. रूडोल्फ स्टैनर किस देश से संबंधित है ?

( अ ) यूरोप
( ब ) रूस
( स ) ब्रिटेन
( द ) जापान

प्रश्न 13. हजारी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर दिया गया ?

( अ ) कल्पलता पर
( ब ) पुनर्नवा पर
( स ) आलोक-पर्व पर✅
( द ) कुटज पर

प्रश्न 14. जो समझदार लोग होते हैं,उनकी दृष्टि रहती है ?

( अ ) मान पर
( ब ) मन पर
( स ) काम पर
( द ) परिणाम पर✅
?अंलकार समूह ?
प्रश्न 15. टेक्नोलॉजी कैसी गतिविधि है ?

( अ ) आर्थिक
( ब ) सामूहिक✅
( स ) सामाजिक
( द ) वैयक्तिक

प्रश्न 16. अयादुरै सोलोमन है ?

( अ ) शिक्षक✅
( ब ) विचारक
( स ) वैज्ञानिक
( द ) लेखक

प्रश्न 17. आचार्य द्विवेदी ' सरस्वती ' के संपादक कब बने ?

( अ ) 1900 ई.
( ब ) 1902 ई.
( स ) 1903 ई.✅
( द ) 1905 ई.

प्रश्न 18. कौन द्विवेदी युग से संबंधित नहीं है ?

( अ ) रामविलास शर्मा✅
( ब ) नाथूराम शर्मा
( स ) मैथिलीशरण गुप्त
( द ) रामनरेश त्रिपाठी

प्रश्न 19. सृष्टि की धारा को अपने पुरुषार्थ से अनुकूल दिशा में मोड़ने वाले को कहते है ?

( अ ) विचारक
( ब ) शक्तिशाली
( स ) पुरुषार्थी✅
( द ) मनुष्य

प्रश्न 20. ' पराश्रित ' अर्थ को प्रकट करने वाला उपयुक्त शब्द है ?

( अ ) तत्त्वदर्शन
( ब ) परमुखापेक्षिता✅
( स ) तत्त्वचिंतक
( द ) अचिन्तनीय

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

महावीर जी पुनिया

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website