HINDI SAHITYA QUESTION 05-हिंदी मिश्रित ( QUIZ  05 )

HINDI SAHITYA QUESTION 05-हिंदी मिश्रित ( QUIZ  05 )



1. हिन्दी जाति की अवधारणा’
के पुरस्कर्ता कौन हैं :
(A) अज्ञेय
(B) रामविलास शर्मा
(C) नगेन्द्र
(D) भगीरथ मिश्र

2. भाषा और संवेदना के लेखक हैं :
(A) जगदीश गुप्त
(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी✔
(C) रमेशचन्द्र शाह
(D) विजयदेव नारायण शाही

3. नूतन ब्रह्मचारी उपन्यास के रचनाकार हैं :
(A) राधाकृष्ण दास
(B) ठाकुर जगमोहन सिंह
(C) बालकृष्ण भट्ट✔
(D) लज्जाराम मेहता

4. अंगद के पाँव  के लेखक हैं :
(A) हरिशंकर परसाई
(B) धर्मवीर भारती
(C) शरद जोशी
(D) श्रीलाल शुक्ल✔

5. कालीचरण किस उपन्यास का पात्र है :
(A) परथी : परिकथा
(B) झूठा-सच
(C) मैला आँचल✔
(D) गोदान

6. इनमें कौन-सी महिलाकथाकार हिन्दी की नहीं है :
(A) कृष्णा सोबती
(B) राजी सेठ
(C) मधुकांकरिया
(D) महाश्वेता देवी✔

7. तुलसी दास की किस रचना में
सन्तों महन्तों के रचना वर्णित हैं :
(A) वैराग्य सन्दीपनी✔
(B) रामाज्ञा प्रश्न
(C) पार्वती मंगल
(D) जानकी मंगल

8. दृष्टकूट पदों की रचना किस कवि ने की है :
(A) कबीरदास
(B) सूरदास✔
(C) तुलसीदास
(D) रहीम

9. सुखसागर’ के रचनाकार हैं :
(A) लल्लूजी लाल
(B) सदल मिश्र
(C) बाबू हरिश्चन्द्र
(D) मुंशी सदासुखलाल ‘नियाज़’✔

10. बालबोधिनी मासिक पत्रिका के सम्पादक थे :
(A) पं॰ प्रतापनारायण मिश्र
(B) पं॰ राधाचरण गोस्वामी
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र✔
(D) ठा॰ जगमोहन सिंह

11. जयवर्द्धन नाटक के लेखक हैं :
(A) डॉ॰ रामकुमार वर्मा✔
(B) उपेन्द्रनाथ अश्क
(C) उदयशंकर भट्ट
(D) सेठ गोविन्द दास

12. मुकुल नामक कविता-संग्रह किस रचनाकार का है :
(A) पं॰ नरेन्द्रशर्मा
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) रामेश्वर शुक्ल ‘अंचल’
(D) सुभद्राकुमारी चौहान✔

13. चक्कर कल्ब के रचनाकार हैं :
(A) अमृतलाल नागर
(B) नगेन्द्र
(C) यशपाल✔
(D) बालमुकुन्द गुप्त

14. चेखव: एक इंटरव्यू किसकी रचना है :
(A) रणवीर रांग्रा
(B) पद्मसिंह शर्मा
(C) राजेन्द्र यादव✔
(D) प्रभाकरमाचवे

15. एही रूप सकती और सीऊ। एही रूप त्रिभुवन कर जीऊ। — काव्य पंक्ति किस कवि की है :
(A) मलिक मुहम्मद जायसी
(B) तुलसीदास
(C) मंझन✔
(D) कुतुबन

16. जसोदा ! कहा कहौं हौं बात । तुम्हरे सुत के करतब मो पै कहत कहे नहिं जात। ये किस कवि की पंक्तियां हैं
(A) सूरदास
(B) चतुर्भुजदास✔
(C) कुम्भनदास
(D) हरिदास

17. यह अभिनव मानव प्रजा सृष्टि द्वयता में लगी निरंतर ही वर्णों की करती रहे वृष्टि।। ये पंक्तियों किस कवि की है:
(A) जयशंकर प्रसाद✔
(B) सुमिन्द्रानन्द पन्त
(C) महादेवी वर्मा
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

18. कमलेश्वर द्वारा रचित कहानी नहीं है:
(A) राजा निरबंसिया
(B) मांस का दरिया
(C) एक और ज़िन्दगी✔
(D) क़सबे का आदमी

19. मित्र-संवाद. पत्र साहित्य किसके बीच लिखे गए पत्रों का संग्रह है :
(A) रामविलास शर्मा-केदारनाथ अग्रवाल✔
(B) नेमिचन्द जैन-नार्गाजुन
(C) अमृतलाल नागर-यशपाल
(D) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी- शिवप्रसाद

20. इनमें से कौन-सी कृति वृन्दालाल वर्मा की है :
(A) गोदान
(B) भुवन विक्रम✔
(C) चित्रलेखा
(D) यही सच है।

21. इनमें से जीवनपरक उपन्यास नहीं है
(A) खंजन नयन
B) मानस का हंस
(C) पहला गिरमिटिया
(D) भूले-बिसरे चित्र✔

22. कौन-सा उपन्यास अधूरा नहीं है
(A) इरावती
(B) मंगलसूत्र
(C) चोटी की पकड़
(D) रत्ना की बात✔

23. लगता नहीं है दिल मेरा
आत्मकथा की लेखिका है :
(A) कृष्णा अग्निहोत्री✔
(B) मन्नू भंडारी
(C) मैत्रेयी पुष्पा
(D) पद्मा सचदेवा

24. चोर भये कोतवाल किसकी रचना है?
1नरेंद्र तिवारी
2श्रीनिवास वत्स✔
3संसार चंद
4हरिशंकर परसाई

25. स्मृति स्वप्न नहीं आशाएँ भ्रम नहीं कविता जादू नहीं सिर्फ कवि हम नहीं।
ये पंक्तियाँ किसकी हैं ?
1अनामिका
2कीर्ति चौधरी
3कात्यायनी✔
4शिवानी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website