HINDI SAHITYA QUESTION 42

HINDI SAHITYA QUESTION 42


Q.1 निम्न में से असंगत का चयन करें ?
A एकतारा-मोहनलाल महतो
B पद्य पुष्पांजलि-लोचन प्रसाद
C अबला विलाप-महावीर प्रसाद
D कृषक क्रंदन-रामचरित्र उपाध्याय✔

Q.2 ' रश्मि रेखा ' किसकी रचना है?
A मुकुटधर पांडेय
B श्यामनारायण पांडेय
C रत्नाकर
D बालकृष्ण शर्मा नवीन✔

Q.3 'मेघनाथ वध' के रचयिता है ?
A रत्नाकर
B अयोध्या सिंह उपाध्याय
C सियारामशरण गुप्त
D माइकेल मधुसूधन दत्त✔

Q.4 द्विवेदी युगीन कौन सा ग्रंथ ब्रजभाषा की श्रेष्ठ काव्य परंपरा के भव्य स्मारक के रुप में स्मरणीय हैं ?
A भारत भारती
B उद्धव शतक ✔
C वैदेही वनवास
D प्रिय प्रवास

Q.5 प्रकृति चित्रण के क्षेत्र में द्विवेदी युगीन कौन सा कवि सहज ही रीतिकालीन कवि सेनापति का स्मरण  करा देता है ?
A ठा.गोपाल शरण सिंह
B राय देवी प्रसाद पूर्ण ✔
C गुप्त
D हरिऔध

Q.6 "जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है। वह नर नहीं नर पशु निरा है और मृतक समान है।"यह काव्य पंक्तियां किस कवि की हैं
A ग्याप्रसाद शुक्ल
B मैथिलीशरण गुप्त ✔
C बालकृष्ण शर्मा नवीन
D माखनलाल चतुर्वेदी

Q.7 "त्याग बिना निष्प्राण प्रेम है करो प्रेम पर प्राण निछावर"। यह पंक्ति किस कवि की हैं?
A मैथिलीशरण गुप्त
B रामनरेश त्रिपाठी ✔
C ग्याप्रसाद शुक्ल
D माखनलाल चतुर्वेदी

Q.8 'स्वदेशी कुंडल' नामक काव्य संग्रह की रचना करने वाले कवि का नाम बताइए ?
A रामचरित उपाध्याय
B राय देवी प्रसाद ✔
C हरिऔध
D ग्याप्रसाद शुक्ल

Q.9 छायावाद में कायिक भावनाओं का पिष्टपेषण होने की बात किस आलोचक ने मानी है ?
A श्यामसुंदर दास
B रामचंद्र शुक्ल ✔
C नंददुलारे वाजपेयी
D हजारी प्रसाद द्विवेदी

Q.10 "होगा फिर से दुधर्ष समर जड़ से चेतन का निसि वासर" यह पंक्तियां किस काव्य कृति की है ?
A तुलसीदास ✔
B राम की शक्तिपूजा
C कामायनी
D जूही की कली

Q.11 "में कृतार्थ हु देह तृणों के लघु दोने में , तुम मेरी आत्मा का पावक करती धारण" पंक्तियों के रचयिता है?
A प्रसाद✔
B उदयशंकर भट्ट
C महादेवी वर्मा
D ग्याप्रसाद शुक्ल

Q.12  छायावादी काव्य धारा के समानांतर कौन सी धारा चलती रही ?
A राष्ट्रीय सांस्कृतिक ✔
B प्रयोगवादी
C प्रगतिवादी
D नयी कविता

Q.13 "किंतु जीवन कितना निरुपाय। लिया देख, नहीं संदेह निराशा जिसका परिणाम, सफलता का वह कल्पित गेह" किस काव्य की पंक्ति है?
A साकेत
B कामायनी✔
C राम की शक्ति पूजा
D सरोज स्मृति

Q.14 "प्रथम रश्मि का आना कविता पंत के किस संग्रह से4 उद्धृत हैं ?
A गुंजन
B वीणा ✔
C पल्लव
Dउच्छ्वास

Q.15  कामायनी को मानव चेतना के विकास का महाकाव्य किसने माना है ?
A डॉ नगेंद्र ✔
B नंद दुलारे वाजपेयी
C हजारी प्रसाद द्विवेदी
D आचार्य शुक्ल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website