HINDI SAHITYA QUIZ 02

HINDI SAHITYA QUIZ 02


Q21. इनमें से कौन वैष्ण भक्ति का आचार्य नहीं है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) बल्लभाचार्य
(b) मध्वाचार्य
(c) शंकराचार्य ✔
(d) रामानुजाचार्य 

Q22. निम्नांकित प्रश्न में दी गई रचना के रचनाकार के सही विकल्प का चयन कीजिए (आर.आर.बी. इलाहाबाद एकाउन्टेन्ट परीक्षा)
*उर्वशी*
(a) रामधारी सिंह 'दिनकर' ✔
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) निराला
(d) अज्ञेय

Q23. संसद से सड़क तक* (काव्य) के रचनाकार हैं– (अध्यापक भर्ती परीक्षा)
(a) श्रीकांत वर्मा
(b) सुदामा पांडेय 'धूमिल' ✔
(c) अज्ञेय
(d) रघुवीर सहाय 

Q24. निरालाकृत *राम की शक्ति पूजा* की रचना का आधार ग्रन्थ है (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) अनामिका
(b) महुआ माजी ✔
(c) मैत्रेयी पुष्पा
(d) चित्रा मुद्गल 

Q25. हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार*। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं– (ग्राम पंचायत परीक्षा)
(a) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(b) माखन लाल चतुर्वेदी
(c) जयशंकर प्रसाद ✔
(d) मैथिली शरण गुप्त 

Q26. मैथिल कोकिल* किसे कहा जाता है? (बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
(a) विद्यापति ✔
(b) अमीर खुसरो
(c) चंदबरदाई
(d) हेमचन्द्र

Q27. *जायसी* किस धारा के ​कवि हैं? (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) ज्ञानमार्गी काव्यधारा
(b) प्रेमाख्यानक काव्यधारा ✔
(c) नाथपंथी काव्यधारा
(d) रासक काव्यधारा 

Q28. *झरना* (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं– (लेखाकार परीक्षा)
(a) सोहन लाल द्विवेदी
(b) महादेवी वर्मा
(c) जयशंकर प्रसाद ✔
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Q29. हिन्दी की *पहली कहानी लेखिका* का नाम है– (बी.एड. परीक्षा)
(a) बंग महिला ✔
(b) सत्यवती
(c) चन्द्र किरन
(d) चन्द्रकांता 

Q30. *सखि वे मुझसे कहकर जाते* किस कवि की काव्य पंक्ति है– (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) ​सियाराम शरण गुप्त
(b) मैथिलीशरण गुप्त ✔
(c) आयेध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
(d) जगदीश गुप्त 

Q31. *श्रद्धा* किस कृति की नायिका है? (बी. एड. परीक्षा)
(a) कामायनी ✔
(b) कुरुक्षेत्र
(c) रामायण
(d) साकेत 

Q32. बाल चित्रण में कौन-सा कवि श्रेष्ठ है? (उत्तराखण्ड पुलिस सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) रसखान
(b) मीराबाई
(c) सूरदास ✔
(d) कबीरदास 

Q33. *पृथ्वीराज रासो* किस कवि की रचना है? (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) चन्दबरदाई ✔
(b) जगनिक
(c) मुल्ला दाऊद
(d) इनमें से कोई नहीं

Q34. *परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई।*
प्रस्तुत पंक्ति किसकी है? (लेखाकार परीक्षा)
(a) रसखान
(b) तुलसी ✔
(c) बिहारी
(d) मीरा

Q35. *अनामदास का पोथा* (उपन्यास) के रचयिता हैं– (सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) माखन लाल चतुर्वेदी
(b) सोहन लाल द्विवेदी
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी ✔
(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website