HINDI SAHITYA QUIZ 12- हिंदी  ( QUIZ  12 )

HINDI SAHITYA QUIZ 12- हिंदी  ( QUIZ  12 )


1.  महावीर प्रसाद द्विवेदी ने सरस्वती पत्रिका का संपादन कब शुरू किया?
A) 1901
B) 1902
C) 1903 ✔✔
D) 1904

2. रस-निष्पति की चित्रतुरग न्यास की कल्पना किसने की?
A) शंकुक ✔✔
B) मम्मट
C) अभिनवगुप्त
D) भट्टलोल्लट

3. हिन्दी साहित्य बीसवीं शताब्दी के लेखक है?
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) नगेन्द्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) नंददुलारे बाजपेयी✔✔

4.त्रिलोचन शास्त्री का हिन्दी में अभूतपूर्व योगदान है?
(A) कहानी लेखन में
(B) उपयास लेखन में
(C) सानेट लेखन में ✔✔
(D) क्षणिकाएँ लेखन में

5. कविता उनकी शृंगारी है पर प्रेम की उच्च भूमि पर नहीं पहुँचती, नीचे रह जाती है – बिहारी के संदर्भ में यह कथन किसका है?
(A) रामचंद्रशुक्ल ✔✔
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) दिनकर
(D) गणपतिचंद्र गुप्त

6. खडी बोली के लिए सुनीति कुमार चटर्जी ने किस शब्द को प्रयोग किया है?
क) जनपदीय हिन्दुस्तानी ✔✔
ख) वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी
ग) कौरवी
घ) रख्ता

7. अपभ्रंश में कुल कितने स्वर थे?
क) आठ ✔✔
ख) बारह
ग) दस
घ) नौ

8.  पृथ्वीराज रासो में प्रत्येक अध्याय को क्या कहा गया है?
क) सर्ग
ख) काण्ड
ग) चरण
घ) समय✔✔

9.चर्यापद के रचनाकार कौन है?
क) सरहपा
ख) शबरपा ✔✔
ग) मुनिजिनविजय
घ) लुइपा

10.  संदेशरासक किस प्रकार का काव्य है?
क) श्रृंगार प्रधान ✔✔
ख) वीरकाव्य
ग) नीतिपरक
घ) धर्मोपदेशपरक

11.  रासो ग्रन्थों को देश भाषा काव्य किसने कहा है?
क) रामचंद्र शुक्ल ✔✔
ख) रामविलास शर्मा
ग) हजारीप्रसाद द्धिवेदी
घ) नामवर सिंह

12.  पुस्तक जल्हण हाथ दै चलि गज्जन नृप काज यह पंक्ति किसकी है?
क) गोरखनाथ
ख) स्वयंभू
ग) चन्दबरदाई ✔✔
घ) सुब्रम्नय्म

13. आदिकाल को बीजवपन काल नाम किसने दिया?
क) हजारी प्रसाद द्धिवेदी
ख) मिश्रबंधु
ग) महावीर प्रसाद द्धिवेदी ✔✔
घ) रामकुमार वर्मा

14.  झोपडी से राजभवन तक' के लेखक कौन है?
A) नैमिलराय
B) माताप्रसाद ✔✔
C) कंवल भारती
D) सूरजपाल चौहान

15. श' ध्वनि का उच्चरण स्थान है?
A) मूर्धन्य
B) तालव्य ✔✔
C) दन्त्य
D) ओष्ठ्य

16.  भाषा और समाज' के लेखक कौन हैं?
A) रामविलास शर्मा ✔✔
B) देवेन्द्रनाथ शर्मा
C) धीरेन्द्र वर्मा
D) उदयनारायण तिवारी

17. इनमें से कौन सी दलित आत्मकथा नहीं है?
A) नागफनी
B) जूठन
C) अपनी खबर ✔✔
D) मुर्दहिया

18. इनमें से कौन सा इलाचंद्र जोशी का उपन्यास है?
A) सुनीता
B) मुक्त पथ ✔✔
C) सुखदा
D) तेरी मेरी उसकी बात

19. आगम-वेअ-पुराणेहि, पाणिअ माण वहन्ति – पंक्ति किसकी है?
A) सरहपा
B) कण्हपा ✔
C) शबरपा
D) डोंबिपा

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
A) 1800ई. ✔✔
B) 1810ई.
C) 1820ई.
D) 1830ई.

21. आचार्य नन्ददुलारे की आलोचना कही जाती है?
A) सौष्ठवादी आलोचना ✔✔
B) पुस्तकीय आलोचना
C) प्रगतिशील आलोचना
D) मार्क्सवादी आलोचना

22. आचार्य विश्वनाथ की रचना है?
A) रसमंजरी
B) रसगंगाधर
C) अलंकार
D) साहित्य दर्पण✔✔

23.  'हिन्दी नई चाल में ढली।' - किसका कथन है?
A) भारतेंदु हरिश्चंद्र ✔✔
B) रामविलास शर्मा
C) रामचंद्र शुक्ल
D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

24. ईश्वर की कल्पना स्त्री के रूप में की गई है?
A) शिव-नारायणी संप्रदाय में
B) सूफी संप्रदाय में ✔✔
C) कबीरपंथ में
D) रसिक संप्रदाय में

25. सूरा' प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है?
A) कर्मभूमि
B) कायाकल्प
C) रंगभूमि ✔✔
D) वरदान

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website