HINDI SAHITYA QUIZ 14- हिन्दी साहित्य ( QUIZ 14)

HINDI SAHITYA QUIZ 14- हिन्दी साहित्य ( QUIZ 14)


1.लालचंद्रिका के रचनाकार हैं?
A. लल्लूलालजी ✔
B. सदल मिश्र
C. गंगा प्रसाद शुक्ल
D. राजा शिवप्रसाद

2.साखी सबदी दोहरा कहि कहनी उपकान।
भगति निसृपहिं अधम कवि निंदहिं वेद पुरान।

-किस कवि की पंक्तियाँ हैं?
A. कबीरदास
B. भिखारीदास
C. तुलसीदास ✔
D. सूरदास

3.बीसलदेव रासो के रचनाकार हैं?
A. जगनिक
B. शारंगधर कवि
C. नल्लसिंह
D. नरपति नाल्ह ✔

4.अद्दहमाण की रचना है?
A. प्राकृत पैंगलम
B. संदेश रासक ✔
C. जयचंद्र प्रकाश
D. प्रबंध चिंतामणि

5.काव्यालंकार संग्रह के रचनाकार हैं -
A. उद्भट ✔
B. भामह
C. दण्डी
D. वामन

6.एवं क्रमहेतुमभिधाय रसविषयं लक्षणसूत्रमाह –
यह रस संबंधी सूत्र किस आचार्य का है?
A. भरतमुनि
B. आनंदवर्धन
C. अभिनव गुप्त ✔
D. हेमचंद्र

7.उक्तिव्यक्तिप्रकरण ग्रंथ का विषय है?
A. पुराण
B. प्रेमकाव्य
C. भक्तिकाव्य
D. व्याकरण ✔

8.मस्तीन सुखा डाहिबी।आसीम औरम थाहिबी।।
धी धी धुना नुप जाहिबी। फीफी फिना सत साहिबी।।
- उपरोक्त पंक्तियाँ किस भाषा का नमूना हैं
A. मागधी
B. पैशाची ✔
C. बांगरू
D. कौरवी

9.अष्टछाप के कवि नहीं हैं?
A. रैदास ✔
B. कृष्णदास
C. परमानंददास
D. नंददास

10.राधावल्लभी संप्रदाय के आचार्य हैं?
A. रामानुजाचार्य
B. गोस्वमी हितहरिवंश ✔
C. वल्लभाचार्य
D. शंकराचार्य

11. 'रश्मि' किसका काव्य संग्रह है?
A) महादेवी वर्मा ✔
B) पंत
C) निराला
D) नागार्जुन

*12. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा के रूप में हिन्दी का उल्लेख है?
A) 351
B) 344
C) 343 ✔
D) 350

13. 'परदेशी' किसका उपनाम है?
A) श्यामसुंदरदास
B) दुष्यन्त कुमार ✔
C) अज्ञेय
D) नागार्जुन

14. कुलदील सिंह किस कवि के बचपन का नाम है?
A) शमशेर बहादुर सिंह ✔
B) धूमिल
C) नागार्जुन
D) कुंवर नारायण

15. प्रेमचंद ने किसे हिन्दी का 'बहत्तरीय नॉवल' कहा है?
A) सेवासदन ✔
B) प्रेमाश्रम
C) रंगभूमि
D) गोदान

16. विष्णुप्रभाकर को 'सत्ता के आर-पार' शीर्षक नाटक केलिए कौन-सा पुरस्कार मिला?
A) सरस्वती सम्मान
B) कालिदास सम्मान
C) मूर्तिदेवी पुरस्कार ✔
D) प्रेमचंद्र पुरस्कार

17. 'कलम का सिपाही' अमृतराय की किस प्रकार की रचना है?
A) संस्मरण
B) आत्मकथा
C) रेखाचित्र
D) जीवनी ✔

18. 'चितकोबरा' किसका उपन्यास है?
A) उषा प्रियंवदा
B) मृदुला गर्ग ✔
C) मन्नु भंडारी
D) कृष्णा सोबती

19. नरेश मेहता का प्रबंध काव्य 'प्रार्थना पुरूष' किसके जीवन पर आधारित है?
A) गाँधी जी ✔
B) नेहरू
C) भगत सिंह
D) सुभाष चन्द्रबोस

20. 'भूखण्ड तप रहा है' – किसका काव्य-संकलन है?
A) श्रीकान्त वर्मा
B) केदारनाथ सिंह
C) चन्द्रकांत देवताले ✔
D) धूमिल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website