HINDI SAHITYA QUIZ 17- हिंदी मिश्रित ( QUIZ 17 )

HINDI SAHITYA QUIZ 17- हिंदी मिश्रित ( QUIZ 17 )


Q1. “शब्दार्थौ सहितौ काव्यम” - काव्य की यह परिभाष किसकी है?

A) भामह✅
B) दण्डी
C) मम्मट
D)रूद्रट

Q2. लडका खेल रहा था - कौन सा काल हे

A) समान्य- भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल✅

Q3.  प्रेमचन्द द्वारा लिखित नाटक कौन-सा है?

A) संग्राम✅
B) अजातशत्रु
C) कोणार्क
D) सूर्यमुख

Q4.  पृथ्वीराज रासो के संबंध में श्यामसुन्दर दास का मत क्या है?

A) रासो पूर्णतः प्रामाणिक है✅
B) रासो पूर्णतः अप्रामाणिक है
C) न पूर्णतः प्रामाणिक है
D) न पूर्णतः अप्रामाणिक है

Q5.  “दूसरी परंपरा की खोज” किसकी आलोचनात्मक रचना है?

A) इन्द्रनाथ मदान
B) विजयेन्द्र स्नातक
C) नामवरसिंह ✅
D) रमेश कुंतल मेघ

Q6.  ‘समकालीन कविता’ का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक?

A) डॉ.परामानंद श्रीवास्तव✅
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद व्दिवेदी
D) रामविलास शर्मा

Q7.  निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप के कवि नहीं हैं?

A) सूरदास
B) कुंभनदास
C) नन्ददास
D) सुन्दरदास✅

Q8.  बिहारी किस धारा के कवि हैं?

A) रीतिसिद्ध ✅
B) रीतिमुक्त
C) स्वच्छन्द
D) रीतिबद्ध

Q9.  अमृतलाल नागर के जीवनीपरक उपन्यास 'खंजन नयन' में किसके जीवन का चित्रण किया गया है?

A) सूरदास✅
B) तुलसीदास
C) रैदास
D) मीराबाई

Q10. दुःख ही जीवन की कथा रही
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं

A) सरोज स्मृति✅
B) राम की शक्तिपूजा
C) तुलसीदास
D) कुकुरमुक्ता

Q11. रस आखेटक' के रचनाकार हैं -

A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
B) विद्यानिवास मिश्र
C) कुबेरनाथ राय✅
D) शरद जोशी

Q12. निम्न में से कौन सी हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है?

A) विकलांग श्रद्धा का दौर
B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
C) प्रेमचंद के फटे जूते
D) जीप पर सवार झल्लियाँ✅

Q13. 'एक बूँद सहसा उछली' किस विधा की रचना है?

A) यात्रा-वृतांत✅
B) संस्मरण
C) रेखाचित्र
D) निबंध

Q14.  अब लौं नसानी, अब न नसैहौं' – किसकी उक्ति है?

A) तुलसीदास ✅
B) सूरदास
C) मीराबाई
D) कबीरदीस

Q15.  इनमें से कौन सी रचना अवधी भाषा की नहीं है?

A) रामचरितमानस
B) पद्मावत
C) विनयपत्रिका ✅
D) चांदायन

Q16.  उद्धवशतक' किसकी कृति है?

A) सत्यनारायण कविरत्न
B) गयाप्रसाद शुक्ल सनेही
C) नाथूराम शर्मा शंकर
D) जगन्नाथदास रत्नाकर✅

Q17. इनमें से कौन सी रचना केशवदास की नहीं है?

A) रामचंद्रिका
B) कविप्रिया
C) ललित ललाम ✅
D) रसिकप्रिया

Q18. इनमें नयी कहानी आन्दोलन के प्रारम्भकर्ताओं में से कौन नहीं है?

A) कमलेश्वर
B) राजेन्द्रयादव
C) ज्ञानरंजन ✅
D) मोहन राकेश

Q19. निम्नलिखित रचनाओं में आत्मकथा कौन सी नहीं है?

A) मेरी आत्मकहानी
B) मेरी असफलताएँ
C) मेरी जीवनयात्रा
D) माटी की मूरतें✅

Q20. मेरे राम का मुकुट भीग रहा है' – किसका निबंध है?

A) विद्यानिवास मिश्र ✅
B) कुबेरनाथ राय
C) हरिशंकर परसाई
D) धर्मवीर भारती

Q21. महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है?

A) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
B) भक्तिमाला
C) चौरासी वैष्णवन की वार्ता ✅
D) वचनामृत

Q22. रासो शब्द की उत्पति रसायण से किसने मानी है?

A) गार्सा-द-तासी
B) पं. रामनारायण दूगड
C) रामचंद्रशुक्ल ✅
D) पं. हरप्रसाद शास्त्री

Q23. विश्ववजन की अर्चना में नहीं बाधक था इस व्यष्टि का अभिमान' – किसकी पंक्ति है?
A) भारतभूषण अग्रवाल ✅

B) अज्ञेय
C)नेमीचंद्र जैन
D) त्रिलोचन

Q24. छायावाद को "स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह" किसने कहा है?

A) सुमित्रानंदन पन्त
B) डॉ.नगेन्द्र ✅
C) रामचंद्र शुक्ल
D) जयशंकर प्रसाद

Q25. निम्नलिखित में से कौन तार सप्तक का कवि नहीं है?

A) शमशेर बहादुर सिंह ✅
B) गिरिजाकुमार माथुर
C) मुक्तिबोध
D) प्रभाकर माचवे

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website