Human Digestive System MCQs Test | GS for Competition Exams

आपकी बेहतरीन तैयारी के लिए यहाँ हमने भविष्य में होने वाली परीक्षाओं (UPSC, SSC, RPSC, UPPSSC, MPPSC, RAS, POLICE, PATWARI, RAILWAY, BANKING, LDC CLERK, KVS, DSSSB, TEACHER, LECTURER, REET, PTET, CTET, HTET, LEKHPAL) को ध्यान में रखते हुए इस General Science : Human Digestive System MCQs Test में महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होंगे –

पित्त वसा को पानी में घुलनशील बना देता है जो उत्तक कार्य को संपादित करते हैं तो ऊतकों के समूह को क्या कहते हैं?

पाचन तंत्र को मुख्यतः कितने भागों में बांटा गया है?

पाचन तंत्र का प्रारंभ मुख से होकर किस अंग तक होता है?

मुख में पाए जाने वाला कौन सा एंजाइम बैक्टीरिया को मारने का कार्य करता है?

सर्पो में पाए जाने वाली ग्रंथियां मनुष्य के किस ग्रंथि के रूपांतरण होती है?

मुक्त तथा अमाशय को जोड़ने का कार्य कौन करता है?

आमाशय में भोजन का पाचन अम्लीय माध्यम में होता है तथा मनुष्य के आमाशय में जठर ग्रंथिया पाई जाती है जिनसे जठर रस का स्त्रावण होता है इसके रासायनिक संगठन में सर्वाधिक मात्रा में क्या पाया जाता है

निम्न में से आमाशय में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?

आंतिय रस का PH मान कितना होता है?

निम्न में से कार्य तथा संरचना के आधार पर छोटी आंत के भाग कोनसा है ?

पित्तरस का निर्माण किस में होता है ?

मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी बाहय स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है?

निम्न में से किस स्तनधारी प्राणी मैं पित्ताशय नहीं पाया जाता है?

पित्त रस में अंजाम नहीं पाए जाते हैं फिर भी इनके द्वारा वसा का पाचन होता है इसे क्या कहा जाता है?

अग्न्याशय में अन्तःस्त्रावी भाग के रूप में क्या पाए जाती है?

लैंगर हैंस की दीपिकाए का निर्माण कितने प्रकार की कोशिकाओं से होता है?

निम्न में से कौन सा हार्मोन रूधिर में ग्लूकोज की मात्रा को बढ़ाता है?

निम्न में से कौन सा हार्मोन रूधिर में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता है?

अग्नाशय में अगन्याशीक रस का निर्माण होता है उसे किस नाम से जाना जाता है?

छोटी आंत में पाए जाने वाली आंतियां ग्रंथियां क्या कहलाती है?

निम्न में से कार्बोहाइड्रेट को पचाने वाला एंजाइम कौन सा है?

प्रोटीनों में पाए जाने वाला पाचक एंजाइम कौन सा है?

कार्य एवं संरचना के आधार पर बड़ी आंत के कितने भाग होते हैं?

अवशिष्ट भोजन का संग्रहण कहां पर होता है?

अंधनाल से जुड़ी नलिका का संरचना को क्या कहा जाता है?




Must participate in other Important Tests & Notes Also. 



Specially thanks to Quiz Author ( With Regards ) – गोविंद प्रजापत

आपको Human Digestive System MCQs Test कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये – धन्यवाद

2 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website