प्रश्न=1- पंपास व प्रेयरी घास के प्रदेशों में किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं 【अ】 प्रकीर्ण आदिवासी 【ब】 मिश्रित अधिवास 【स】 विचित्र अधिवास 【द】 सघन अधिवास
(अ)✅
प्रश्न=2- ग्रामीण क्षेत्रों में रेल मार्ग के सहारे बस्ती का विकास किस अधिवास प्रतिरूप में है 【अ】 तीर प्रतिरूप 【ब】 रेखीय प्रतिरूप 【स】 चौक पट्टी प्रतिरूप 【द】 वृत्ताकार प्रतिरूप
(ब)✅
प्रश्न=3- स्थाई आवास की उत्पत्ति मानी जाती है 【अ】 पुरापाषाण काल में 【ब】 ताम्र युग में 【स】 उत्तर पाषाण काल में 【द】 नवपाषाण काल में
(स)✅
प्रश्न=4- एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती कौन सी है 【अ】 कठपुतली 【ब】 जवाहर नगर 【स】 पालम 【द】 धारावी
(द)✅
प्रश्न=5- पर्वतीय प्रदेशों की निचली घाटियों में कौन से अधिवास मिलते हैं 【अ】 पल्ली 【ब】 सघन 【स】 प्रकीर्ण 【द】 मिश्रित
(अ)✅
प्रश्न=6- निम्नलिखित में से कौन सा शहर नगरी बसाव के वर्ग में नहीं आता है 【अ】 सांस्कृतिक नगर 【ब】 बस्ती 【स】 प्रशासनिक 【द】 वाणिज्य
(ब)✅
प्रश्न=7- निम्नलिखित में से कौन-सा आधार बसाव के प्रारूपों को दर्शाने के लिए उपयुक्त है 【अ】 बसाब की सघनता 【ब】 बसावा आकार 【स】 बसावा की आकृति 【द】 बसावा का फैलाव
(स)✅
प्रश्न=8- सनगर शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था 【अ】 जीनगोटमैन 【ब】 नादम 【स】 जॉनसन 【द】 पैट्रिक गिनीज
(द)✅
प्रश्न=9- वृहदतम शहर की संख्या सबसे अधिक कहां पाई जाती है 【अ】 एशिया 【ब】 यूरोप 【स】 यूएसए 【द】 दक्षिण अमेरिका
(अ)✅
प्रश्न=10- मम्फोर्ड के अनुसार नगरों के विकास की चरम अवस्था कौन सी है 【अ】 मेट्रोपोलिस 【ब】 ईयोपॉलिश 【स】 मेगालोपोलिस 【द】 नैक्रोपोलिस
(द)✅
प्रश्न=11- जनसंख्या की दृष्टि से कौन सा शहर सबसे बड़ा है 【अ】 कोलकाता 【ब】 मुंबई 【स】 मैक्सिको सिटी 【द】 लंदन
(स)✅
प्रश्न=12- नगर क्षेत्र उदाहरण है 【अ】 औपचारिक क्षेत्र 【ब】 संहिती क्षेत्र 【स】तदर्श क्षेत्र 【द】 प्रकार्यात्मक क्षेत्र
(द)✅
प्रश्न=13- भारत में कोलकाता मेगालोपोलिस नगर की श्रेणी में आता है तो मेगालोपोलिस नगर विकास की अवस्था को किसने बताया था 【अ】टेलर 【ब】बर्गेस 【स】मम्फोड 【द】होमर
(स)✅
प्रश्न=14-भारत में 2011की जनगणना के अनुसार मिलीयन प्लस सिटी कितने हैं 【अ】43 【ब】47 【स】53 【द】34
(स)✅
प्रश्न=15- मंफोर्ड के अनुसार कौन सी अवस्था नगरीय विकास की चरम अवस्था की द्योतक हैं 【अ】मेट्रोपोलिस 【ब】मेगालोपोलिस 【स】नेक्रोपोलिस 【द】टीरोनोपोलिस
(स)✅
प्रश्न=16-नगर विकास का केंद्रीय स्थल सिद्धांत किसने दिया था 【अ】मम्फोर्ड 【ब】बर्गेस 【स】टेलर 【द】पेट्रिक गाडिस
(ब)✅
प्रश्न=17- एशिया में सबसे ज्यादा कचरे का पुनर्चक्रण कहां होता है 【अ】जापान 【ब】स्लम एरिया 【स】धारावी 【द】कोलकाता
(स)✅
प्रश्न=18-निम्न में से कौन सा ग्रामीण अधिवास प्रतिरूप नहीं है 【अ】मधुछता 【ब】अरीय 【स】रेखीय 【द】उपयुक्त में से कोई नही
(द)✅
प्रश्न=19- भारत में अधिकांश गाव किस ग्रामीण अधिवास प्रतिरूप में आते हैं 【अ】अरीय 【ब】रेखीय 【स】अनियमित 【द】आयताकार
(स)✅
प्रश्न=20- महानगर के लिए कितनी जनसंख्या होनी जरूरी है 【अ】एक लाख 【ब】20 लाख 【स】10 लाख 【द】5 लाख
(स)✅
प्रश्न=21- धारावी कच्ची बस्ती कहां पर स्थित हैं 【अ】कोलकाता 【ब】दिल्ली 【स】मुम्बई 【द】चेन्नई
(स)✅
प्रश्न=22- ग्रामीण अधिवासो की अर्थव्यवस्था किस व्यवसाय पर निर्भर करती है 【अ】प्राथमिक 【ब】द्वितीयक 【स】त्रितयक 【द】चतुर्तक
(अ)✅
प्रश्न=23. "मानव द्वारा स्वयं के आवास एवं अपनी संपत्ति को रखने के लिए निर्मित संरचना है" ,यह परिभाषा किस भूगोलवेत्ता की है ? (अ) ब्लास (ब) रेटजेल (स) रिटर (द) वेडिंग्स
(अ)✔ व्याख्या:- प्रोफेसर विडाल डी ला ब्लास के अनुसार "मानव द्वारा स्वयं के आवास अपनी संपत्ति को रखने के लिए निर्मित संरचना से"।
प्रश्न=24. बुशमैन जाति के लोग निम्न में से किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं (अ) अस्थाई अधिवास (ब) स्थाई अधिवास (स) पुंजित अधिवास (द) कृषि गृह
(अ)✔ व्याख्या:- आधुनिक युग में भी नागा जैसी कई जनजातियों द्वारा स्थानांतरित कृषि के लिए अस्थाई आवास का निर्माण किया जाता है मध्य एशिया में स्थिति मैदान में खीरगीज जनजाति द्वारा पशुओं को चराने के लिए चारे की उपलब्धता तथा तंबू द्वारा अस्थाई अधिवास निर्मित किए जाते हैं
एस्किमो लोगो धारा मौसम की अनुकूलता के लिए ध्रुवीय क्षेत्र की इग्नू को छोड़कर ग्रीष्म काल में रेनडियर और सील की खाल से अस्थाई आवास बनाते हैं, उनके अतिरिक्त अनेक जनजातियां जैसे अरब व सहारा की बंदूदू जनजाति कालाहारी मरुस्थल में बुशमैन द्वारा बनाए गए आवास और आदिवासियों की प्रमुख उदाहरण है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments