IAS EXAM QUESTION-4
IAS PCS से सम्बन्धित प्रश्न
Q.1 इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) सत्येन्द्र नाथ ठाकुर ✔?
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(D) सुभाष चंद्र बोस
Q.2 भारतीय मज़दूरों की दशा सुधारने के संबंध में 1881 में बना पहला इंडियन फैक्टरी एक्ट तथा 1891 में बना दूसरा इंडियन फैक्टरी एक्ट को किन औद्योगिक क्षेत्रों में लागू नहीं किया गया?
(A) इस्पात उद्योग
(B) वस्त्र उद्योग
(C) चाय तथा कॉफी के बागान उद्योग ✔?
(D) चमड़ा उद्योग
Q.3 परिवर्तन योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-
1. इसका मतलब बिजली क्षेत्र में पहचाने गए तनावग्रस्त परिसंपत्तियों को पुनर्जीवित करना है।
2.यह योजना संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी के रूप में प्रस्तावित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों ✔?
(D) न तो 1 और न ही 2
Q.4 हाल ही में भारत सरकार ने अपने एक पड़ोसी देश के घाटे में चल रहे किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को संचालित करने का निर्णय लिया है?
(A) भूटान का पारो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) श्रीलंका का मताला राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ✔?
(C) नेपाल का त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) मालदीव का वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Q.5 उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम, 1986 के द्वारा एक उपभोक्ता को निम्नलिखित में से कौन-कौन से अधिकार प्रदान किये गए हैं?
1. चयन का अधिकार
2. क्षतिपूर्ति निवारण का अधिकार
3. उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार
4. प्रतिनिधित्व का अधिकार
(A) 1, 2 और 3
(B) 3 और 4
(C) 1 और 2
(D) उपरोक्त सभी ✔?
उत्तरः- (d) ✔?
व्याख्याः- उपरोक्त सभी अधिकार उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986 के द्वारा उपभोक्ताओं को दिये गए हैं।
Q.6 निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजियेः
1. जैव प्रक्रम:- शरीर के बाहर ऑक्सीजन को ग्रहण करना और कोशिकीय आवश्यकता के अनुसार खाद्य स्रोत के विघटन में उसका उपयोग।
2. श्वसन : वे सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षण का कार्य करते हैं।
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2 ✔?
उत्तरः- (d) ✔?
व्याख्याः उपर्युक्त युग्मों में से कोई भी सही सुमेलित नहीं है।
?वे सभी प्रक्रम जो सम्मिलित रूप से अनुरक्षण का कार्य करते हैं, जैव प्रक्रम कहलाते हैं।
?शरीर के बाहर ऑक्सीजन को ग्रहण करना और कोशिकीय आवश्यकता के अनुसार खाद्य स्रोत के विघटन में उसका उपयोग श्वसन कहलाता है।
Q.7 निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुए सत्य कथन छाँटिये-
1. संविधान संशोधन में संसद के अलावा किसी अन्य निकाय या संविधान आयोग की कोई भूमिका नहीं होती है।
2. संविधान संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिये भेजा जाता है और इस मामले में राष्ट्रपति पुनर्विचार करने के लिये नहीं कह सकता।
कूटः-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों ✔?
(D) न तो 1 और न ही 2
उत्तरः (c) ✔?
व्याख्याः- संविधान में संशोधन केवल संसद द्वारा किया जा सकता है। जब संविधान संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति के समक्ष अनुमति के लिये भेजा जाता है, तो राष्ट्रपति को अनुमति देना अनिवार्य है।
Q.8 स्थानीय निकायों के चुनावों को कौन सम्पन्न करवाता है?
(A) भारत का निर्वाचन आयोग
(B) राज्य निर्वाचन आयोग ✔?
(C) स्थानीय निर्वाचन अधिकारी
(D) मुख्य निर्वाचन अधिकारी
उत्तरः- (b) ✔?
व्याख्याः- संविधान के अनुच्छेद-243K और अनुच्छेद-243ZA के तहत स्थानीय निकायों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाता है।
Q.9 अशोक ने अपने राज्याभिषेक के चौथे वर्ष में ‘निग्रोथ’ के प्रवचन से प्रभावित होकर किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा ली?
(A) निग्रोथ
(B) नागार्जुन
(C) उपगुप्त ✔?
(D) इनमें से कोई नही
Q.10 ज़िका वायरस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:-
1. यह एक मच्छरों से पैदा हुआ फ्लैविवायरस है जिसे पहली बार युगांडा में 1947 में युगांडा में बंदरों में देखा गया था।
2. ज़िका वायरस का यौन संचरण संभव नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
उत्तर:- (A) ✔?
व्याख्या:-
?ज़िका वायरस एक मच्छर से पैदा हुआ फ्लैविवायरस है जिसे पहली बार बंदरों में 1947 में युगांडा में पहचाना गया था। बाद में इसे 1952 में युगांडा और तंजानिया के संयुक्त गणराज्य में मनुष्यों में पहचाना गया। अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में ज़िका वायरस रोग के प्रकोप दर्ज किये गए हैं। अतः कथन 1 सही है।
?ज़िका वायरस बीमारी मुख्य रूप से एडीज मच्छरों द्वारा प्रसारित एक वायरस के कारण होती है और गर्भवती महिला से उसके भ्रूण में दाखिल हो सकता है। ज़िका वायरस का यौन संचरण भी संभव है। अतः कथन 2 सही नहीं है।
Q.11 नीचे दिये गए घटनाक्रम को उनके कालानुक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुने:-
1. काकोरी षड्यंत्र केस
2. बारदोली सत्याग्रह
3. चटगाँव सरकारी शस्त्रागार लूट
4. नौजवान भारत सभा की स्थापना
कूटः-
(A) 1 – 4 – 2 – 3 ✔?
(B) 4 – 1 – 3 – 2
(C) 2 – 1 – 3 – 4
(D) 1 – 3 – 2 – 4
उत्तर:- (A) ✔?
व्याख्याः-
?9 अगस्त,1925 को क्रांतिकारी ने लखनऊ के पास काकोरी गाँव में रेलवे की तिजोरी को लूट लिया। इतिहास में यह घटना काकोरी कांड के नाम से जानी जाती है।
?1926 में भगत सिंह ने पंजाब में नौजवान भारत सभा की स्थापना में भाग लिया था और इसके प्रथम सचिव बने थे।
?गुजरात के किसानों ने मालगुज़ारी बढ़ाने के सरकारी प्रयासों का विरोध किया। 1928 में सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में किसानों ने टैक्स न देने का आंदोलन चलाया जो बारदोली सत्याग्रह के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
?बंगाल के चटगाँव में 1930 में मास्टर सूर्यसेन के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने सरकारी शास्त्रागार पर योजनाबद्ध ढंग से छापा मारकर उसे लूट लिया था।
Q.12 1938 में कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस समय कांग्रेस ने आर्थिक योजना का विचार अपनाया और एक राष्ट्रीय योजना समिति बनाई। इस राष्ट्रीय योजना समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(C) जवाहर लाल नेहरू ✔?
(D) सरदार पटेल
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )