India Partition Quiz ( भारत का विभाजन )

India Partition Quiz ( भारत का विभाजन )

 

प्रश्न=1- भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपस्थित था?
अ) डब्ल्यू चर्चिल के मस्तिष्क का
ब) जिन्ना के मस्तिष्क का
स) लार्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का ✔
द) वी पी मेनन के मस्तिष्क का

प्रश्न=2-1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस देश के विभाजन के लिए मुख्य रूप से इसलिए सहमत हुई क्योंकि?
अ) उन्हें तब दो राष्ट्र सिद्धांत स्वीकार था
ब) इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा छापा गया था और कांग्रेस इस मामले में निस्सहाय थी
स) वह बड़े पैमाने पर संभावित सांप्रदायिक दंगों को बचाना चाहते थे✔
द) भारत स्वाधीनता प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह जाता

प्रश्न=3 भारत के विभाजन के विकल्प के रूप में गांधी जी ने माउंटबेटन को समझाया कि वे-?
अ) स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए कार्य को स्थगित करें
ब) जिन्ना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें ✔
स) नेहरू एवं जिन्ना को साथ साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें
द) सेना को कुछ समय के लिए अधिकार ग्रहण के लिए आमंत्रित करें

प्रश्न=4- भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया?
अ) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
ब) राजगोपालाचारी फार्मूला को अस्वीकार करने के साथ ही
स) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही ✔
द) वेवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही

प्रश्न=5- 14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ इस अधिवेशन के अध्यक्ष थे?
अ) राजेंद्र प्रसाद
ब) बल्लभ भाई पटेल
स) आचार्य जे बी कृपलानी✔
द) जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न=6- निम्नलिखित में से किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव को पारित होने को राष्ट्रवाद का संप्रदाय वाद के पक्ष में समर्थन के रूप में लिया?
अ) डॉ किचलू ✔
ब) पुरुषोत्तम दास टंडन
स) जवाहरलाल नेहरू
द) जी बी पंत

प्रश्न=7- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 14 जून 1947 को संपन्न हुई बैठक में भारत विभाजन के विपक्ष में मतदान किसने किया था?
अ) अब्दुल कलाम आजाद
ब) खान अब्दुल गफ्फार खां✔
स) सरदार पटेल
द)गोविंद वल्लभ पंत

प्रश्न 8 मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई

(A)1909
(B)1916
(C)1906✅✅
(D)1940

प्रश्न 9 .पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया

(A)मुहम्मद अली जिन्ना
(B)चौधरी रहमत अली✅✅
(C)सर सैयद अहमद खाँ
(D)मोहम्मद इकबाल

प्रश्न 10 .मुस्लिम लीग द्वारा एक प्रस्ताव पास कर पृथक् मुस्लिम राष्ट्र की मांग कब की गई

(A)1940✅✅
(B)1939
(C)1942
(D)1943

प्रश्न 11 .मुस्लिम लीग ने ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ कब मनाया?

(A)16 अगस्त, 1946✅✅
(B)18 अगस्त, 1946
(C)20 अगस्त, 1946
(D)15 अगस्त ,1947

प्रश्न 12 .कैबिनेट मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहींहै?

(A)इसने पाकिस्तान की मांग को स्वीकार कर लिया।✅✅

(B)इसने एक ढीले-ढाले त्रिस्तरीय महासंघ का सुझाव दिया।

(C)केंद्र को केवल विदेश, रक्षा और संचार की ज़िम्मेदारी तक सीमित करने की बात कही

(D)इसे लीग की मांग का अध्ययन करने और स्वतंत्र भारत के लिये उचित रूप-रेखा का सुझाव देने के लिये भेजा गया था।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

प्रभुदयाल मूण्ड चूरु,  कमलनयन पारीक अजमेर, रविकांत दिवाकर

India Partition Quiz ( भारत का विभाजन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top