प्रश्न-1निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय निकायों पर नियंत्रण नहीं होता है ? A नागरिकों की शिकायतें✅? B आर्थिक मामले C विधि निर्माण D कार्मिकों के मामले
प्रश्न 2 स्थानीय शासन की निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं है? A वैधानिक स्थिति B स्थानीय समुदाय की भागीदारी C केंद्रीय नियंत्रण ✅? D कर आरोपित कर वित्त प्राप्त करने की शक्ति
प्रश्न 3 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 निर्दिष्ट करता है ? A ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों एवं अल्प रोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अर्जक रोजगार कर सर्जन B मंद कृषि मौसम की अवधि में सहायतार्थ एवं कार्य हेतु इच्छुक समर्थ वयस्कों के लिए रोजगार का सृजन C देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियादी रखना ✅? D जीवन के अधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा विधि के समक्ष समता एवं बिना भेदभाव की सुरक्षा की गारंटी
प्रश्न 4 पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है? A ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एक स्तरीय संरचना B ग्राम व खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना C ग्राम खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना✅? D ग्राम खंड जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतु स्तरीय सरंचना
प्रश्न-5 सहकारी समितियों को संवैधानिक दर्जा कौन से संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा प्रदान किया गया? A 73वां संविधान संशोधन B 74वां संविधान संशोधन C 96 वा संविधान संशोधन D 97 वा संविधान संशोधन✅?
प्रश्न 6 भारत में सहकारी आंदोलन के जनक किसे माना जाता है ? A एफ निकोल्सन✅? B सर मेकलागन C डी आर गाडगिल D ए डी गोरवाला
प्रश्न 7 महानगर योजना समिति का गठन कौन से अनुच्छेद के तहत किया जाता है? A अनुच्छेद 243 ZD B अनुच्छेद 243 ZE✅? C अनुच्छेद 243 ZF D अनुच्छेद 243 ZA
प्रश्न 8 किस अनुच्छेद के तहत ऐसे क्षेत्र जिसे राज्यपाल द्वारा औद्योगिक नगरी घोषित किया गया है वहाँ नगर पालिका का गठन नहीं किया जाएगा? A 243J B 243Y C 243 k D 243 Q✅?
प्रश्न 9 निम्नलिखित में से किस राज्य में एक स्तरीय जनजातीय परिषद कार्यरत नहीं है ? A मेघालय B मिजोरम C नागालैंड D त्रिपुरा✅?
प्रश्न 10 मनरेगा कार्यक्रम निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है? A अनुच्छेद43✅? B अनुच्छेद 45 C अनुच्छेद 47 D अनुच्छेद 38
प्रश्न 11 संविधान के प्रावधानो के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है? A केंद्र सरकार द्वारा B राज्य सरकार द्वारा✅? C भारत के चुनाव आयोग D राज्य के चुनाव आयोग द्वारा
प्रश्न 12 ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति है ? A परामर्शदात्री निकाय B प्रशासनिक प्राधिकरण✅? C परामर्शिय समिति D पर्यवेक्षकिय प्राधिकरण
प्रश्न 13 राज्य निर्वाचन आयोग के निम्न कार्यों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए ? (1)राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करना (2) राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन करवाता है (3) राज्य के निर्देशों के अनुरुप पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के अतिरिक्त अन्य निकायों के लिए निर्वाचन करवाता है (4)भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गए मतदाता सूचियों को तैयार करने एवं निर्वाचन करवाने का कार्य करता है A 1 और 2✅? B 3 और 4 C 1,2 व 4 D 4
प्रश्न-14 ग्राम न्यायालय अधिनियम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों से कौन सा सही है? (1) इस अधिनियम के अनुसार ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है अपराधिक मामलों की नहीं (2) वह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादियों के मध्यस्थ के रूप में स्वीकार करता है A केवल 1 B केवल 2✅? C 1और 2 D न 1 व न 2
प्रश्न-15निम्नलिखित में से कौन सा कार्य 11 वी अनुसूची के विषय में शामिल नहीं है? A ग्रामीण विद्युतीकरण B सार्वजनिक वितरण प्रणाली C जन्म मरण सांख्यिकी✅? D प्रौढ़ एवं अनौपचारिक शिक्षा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments