Indian Polity Questions for PCS : 1

Indian Polity Questions for PCS : 1


राजव्यवस्था : संविधान की प्रस्तावना


 

Qu1:- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है?
A. अनुच्छेद 30
B अनुच्छेद 31
C.अनुच्छेद 32 ✅
D.अनुच्छेद 35

Qu 2 निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दंडित नहीं किया जाएगा?
A. अनुच्छेद 20 ✅
B. अनुच्छेद 21
C. अनुच्छेद 22
D. अनुच्छेद 17

Qu3 :- मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन-सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है?
A. अनुच्छेद 17
B. अनुच्छेद 19
C. अनुच्छेद 23
D. अनुच्छेद 24  ✅

Qu4 :- भारत के संविधान को निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?
A. अनुच्छेद 19 ✅
B. अनुच्छेद 20
C. अनुच्छेद 21
D. अनुच्छेद 22

Qu5 :- सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया?
A. 42वें
B. 44वें ✅
C. 45वें
D. 52वें

Q.6 "लोगों की गतिविधियों पर किसी प्रकार की रोकटोक की अनुपस्थिति तथा साथ ही व्यक्ति के विकास के लिए अवसर प्रदान करना।" निम्नलिखित कथन प्रस्तावना के कौन से भाग में आता है?
(A) समाजवादी
(B) लोकतांत्रिक
(C) स्वतंत्रता ✅
(D) समता

Q.7 "धर्मनिरपेक्ष" शब्द को संविधान की प्रस्तावना में कब जोड़ा गया था?
(A) 1974
(B) 1970
(C) 1949
(D) 1976 ✅

Q.8 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद से जोड़े गए हैं?
(A) अनुच्छेद 35 से 38
(B) अनुच्छेद 25 से 28 ✅
(C) अनुच्छेद 65 से 72
(D) अनुच्छेद 45 से 52

Q.9 निम्न कथनों में सही कथन का चुनाव कीजिए :'
A. भारतीय संविधान की "प्रस्तावना उद्देश्य" प्रस्ताव पर आधारित हैं।
B. सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय के इन तत्वों को 1917 की रूसी क्रांति से लिया गया है।
C. भारतीय संविधान में प्रतिनिधि लोकतंत्र की व्यवस्था हैं।
(A) A और B
(B) A और C
(D) B और C
(D) उपरोक्त सभी ✅

10. समाज में समानता के होने का एक निहितार्थ यह है कि उसमें:

A) विशेषाधिकारों का अभाव है ✅

B) अवरोधों का अभाव है

C) प्रतिस्पर्धा का अभाव हैं

D) विचारधारा का अभाव है

प्रश्न=11. निम्न में से कौन सा अधिकार नागरिकों तथा विदेशियों दोनों के लिए प्राप्त है ?

(अ) विधि के समक्ष समानता।

(ब) प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण।

(स) प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार।

(द) उपरोक्त सभी ✔ 

प्रश्न=12. निम्न कथनों में समानता के कथन का अपवाद नहीं है ?

(अ) राष्ट्रपति या राज्यपाल अपने कार्यकाल में किए गए किसी कार्य या लिए गए किसी निर्णय के प्रति देश के किसी भी न्यायालय में जबाबदेह नहीं होंगे।

(ब) राष्ट्रपति या राज्यपाल के विरुद्ध उसके पद अवधि के दौरान किसी न्यायालय में किसी भी प्रकार के दंडित कार्रवाई प्रारंभ चालू नहीं रखी जाएगी।

(स) राष्ट्रपति या राज्यपाल की पदावधि के दौरान उसकी गिरफ्तारी व कारावास के लिए किसी भी न्यायालय मैं किसी भी प्रकार की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकती।

(द) राष्ट्रपति या राज्यपाल पर उनके कार्यकाल के दौरान व्यक्तिगत सामर्थ्य से किए गए किसी कार्य के लिए किसी भी न्यायालय में मुकदमा चलाया जा सकता है।

(द)✔

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

दीपक मैठाणी उत्तरखण्ड, सन्दीप मोखरियां बुहाना, झुन्झुनू, कंचन पीरथानी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website