सिंधु घाटी सभ्यता
1. हड़प्पा के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी✔
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सतलज
2. मोहनजोदड़ो के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सिन्धु✔
3.विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला था?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) चढ्दडो
(d) मोहनजोदडो✔
4.सिंधु घाटी सभ्यता के पतन नगर (बंदरगाह) कौन-सा था?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल✔
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
5.हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी?
(a) कांस्य युग✔
(b) नवपाषाण युग
(c) पुरापाषाण युग
(d) लौह युग
6. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?
(a) जनजातीय
(b) ग्रामीण
(c) शहरी✔
(d) यायावर/खानाबदोश
7. सिन्धु सभ्यता के घर किस से बनाये जाते थे ?
(a) ईटो से✔
(b) पत्थर से
(c) लकड़ी से
(d) बांसों से
8. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है की सिन्धु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे, यह खोज कहाँ हुई थी?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल✔
(c) हडप्पा
(d) चुन्हुद्रो
9. सिन्धु घटी के लोग विश्वास करते थे?
(a) आत्मा और ब्रह्म में
(b) मातृ शक्ति में✔
(c) यज्ञ प्रणाली मे
(d) कर्मकांड में
10.मांडा नगर किस नदी पर स्थित था?
(a) सिंधु पर
(b) सतलज पर
(c) चिनाब पर✔
(d) झेलम पर
11 वर्तमान में मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है?
(a) सिंध (पाकिस्तान)✔
(b) इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
(c) राजस्थान (भारत)
(d) काबुल (अफ़ग़ानिस्तान)
12. सिंधु की घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) कृषि
(b) व्यापार✔
(c) मजदूरी
(d) लूट-पाट
13. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की खुदाई सर्वप्रथम किसकी अगुवाई में हुई थी?
(a) सर जॉन कॉनरोय
(b) सर जॉन मार्शल✔
(c) सर जॉन नारबोरो
(d) सर जॉन थर्स्बी
14.सिन्धु घाटी सभ्यता में कितने नगर थे?
(a) 5
(b) 6✔
(c) 7
(d) 8
15.मोहनजोदड़ो का उत्खनन कार्य कब हुआ ?
(a) 1920
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1922✔
16.सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य फसल क्या थी ?
(a) गेहूं और जौ✔
(b) चावल और जौ
(c) चावल और गेहूं
(d) चावल
Quiz Winner- जगदीश जी मेहरा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
निर्मला कुमारी