JANUARY & FEBRUARY 2017 CURRENT QUIZ 01

JANUARY & FEBRUARY 2017 CURRENT QUIZ 01


TQ1. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी के चेयरमैन वर्तमान में कौन है
A रमन सिंह
B सुशील चंद्रा✅
C अनिल बंसल
D अनिल जोशी

Q2. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के  मीडिया मैनेजर के पद से किनको हटाया गया है
A रमन सिंह
B निशांत अरोड़ा✅
C अनुराग ठाकुर
D इनमें से कोई नहीं

Q3. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बीसीसीआई का प्रशासन चलाने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है इसके प्रमुख होंगे
A मोहम्मद अजरुद्दीन
B विनोद रॉय✅
C सूरज जोशी
D आर एम लोढा

Q4. हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस अभिनेत्री को स्वच्छ भारत की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है
A दीपिका शर्मा
B दीपिका पादुकोण
C प्रीति जिंटा
Dअनुष्का शर्मा✅

Q5. हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भारतीय मोस्ट वांटेड अपराधी को नजरबंद किया गया उस आतंकवादी का नाम है
A हाफिज  सईद✅
B वहरान बानी
C मशहूर अनवर
D इनमें से कोई नहीं

Q6. हाल ही में किस संस्था द्वारा भारत में मोबाइल फोन ऑपरेटरों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को आधार कार्ड का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए
A राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय
B भारतीय अन्वेषण ब्यूरो
Cभारतीय सर्वोच्च न्यायालय✅
D भारतीय खुफिया विभाग

Q7. एलिस्टर कुक ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था वे किस देश की क्रिकेट टीम के कप्तान थे
A इंग्लैंड✅
B ऑस्ट्रेलिया
C साउथ अफ्रीका
Dन्यूजीलैंड

Q8. कितनी तारीख के पश्चात बचत खातों से रकम निकालने की बंदी से खत्म कर दी जाएगी
A 13 फरवरी 2017
B 13 मार्च 2017✅
C 13 अप्रैल 2017
D 13 मई 2017

Q9. वर्तमान में तमिलनाडु में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो चुका ह जिसका कारण महा की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके के अंदर फुट है वर्तमान में वहां पर राज्यपाल का पद खाली है तमिलनाडु के राज्यपाल के रुप में अतिरिक्त प्रभार किन को दे रखा ह
A एनके नायडू
B किरण बेदी
C बनवारी लाल
D विद्यासागर राव✅

Q10. तमिलनाडु के बह मुख्य मंत्री जिन्होंने हाल ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया उनका नाम है
A शशि कला नटराजन
B जय ललिता
C ओ पन्नीरसेल्वम✅
D इनमें से कोई नहीं

Q11. रेपो दर वह दर होती है जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को रकम ब्याज पर देता है वर्तमान मैं रेपो दर  है
A 4.5 पर्सेंट
B  6 परसेंट
C 6.25 परसेंट✅
D इनमें से कोई नहीं

Q12. हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के ऊपर बैन लगाने के लिए अमेरिका बे इंग्लैंड समर्पित प्रस्ताव को यू एन ओ में चीन के द्वारा रोक दिया गया इस आतंकवादी संगठन के प्रमुख हैं
A मोहम्मद बिन लादेन
B मोहम्मद अली
C मसऊद अजहर✅
Dअजहर अली

Q13. बांग्लादेश की टीम को टेस्ट टीम का दर्ज सन 2000 ा मिल गया है लेकिन हाल ही में किस देश के साथ उसी की सर जमी पर पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी
A इंग्लैंड
B न्यूजीलैंड
C ऑस्ट्रेलिया
D भारत✅

Q14. हाल ही में किस खिलाड़ी के द्वारा लोकल मैचों में टी-20 क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया गया
A प्रेम कुमार
B मोहित अहलावत✅
C राजेश अग्रवाल
Dमोहित शर्मा

Q15. लक्ष्य सेन का संबंध निम्न में से किस खेल से है
A क्रिकेट
B टेबल टेनिस
C बैडमिंटन✅
D गोल्फ​

16. अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबाल महासंघ ने महिला एशिया कप और एफआईबीए अंडर-16 महिला एशिया कप 2017 की मेजबानी किस देश को सौंपी है ??
(A) जापान
(B) भारत ✔
(C) चीन
(D) मलेशिया

17. किस देश के वैज्ञानिक ने दुनिया की सबसे पुरानी इमोजी का पता लगाया है ??
(A) स्लोवाकिया ✔
(B) ऑस्ट्रिया
(C) एरिट्रिया
(D) यमन

18. किस स्थान से उड़ान भरकर 06 फरवरी 2017 को न्यूजीलैंड पहुंची कतर एयरवेज की फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी कॉमर्शियल उड़ान बन गई ??
(A) मस्कट
(B) दोहा ✔
(C) मनामा
(D) रियाद

19. किस संस्थान ने मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की पहचान सत्यापित करने के लिए केन्द्र सरकार को निर्देश दिए ??
(A) उच्चतम न्यायालय ✔
(B) ट्राई
(C) ग्रह मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय

20. एलिस्टेयर कुक ने किस देश के टेस्ट कप्तान पद से इस्तीफ़ा दिया ??
(A) न्यूजीलैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) इंग्लैंड ✔
(D) वेस्टइंडीज

21. वित्त मंत्रालय ने विशेष बैंकिंग व्यवस्था के तहत उर्वरक मंत्रालय को कितने करोड़ रुपए प्रदान किए ??
(A) 10,000 करोड़ ✔
(B) 15,000 करोड़
(C) 20,000 करोड़
(D) 30,000 करोड़

22. भारत और किस अन्य देश ने दोहरे कराधान से बचाव कन्वेंशन में संशोधन से सम्बंधित प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये ??
(A) ऑस्ट्रिया ✔
(B) साउथ सूडान
(C) सोमालिया
(D) ग्वाटेमाला

23. किन्होंने 06 फरवरी 2017 को सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपना सातवां पुरुष एकल खिताब जीता ??
(A) मनोज सिंघल
(B) सौम्यजीत घोष
(C) अचंत शरत कमल ✔
(D) विवेक राजभर

24. भारतीय मूल के जानेमाने ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को किस देश के प्रतिष्ठित जेनिसिस अवार्ड से सम्मानित किया गया ??
(A) इजरायल ✔
(B) क़तर
(C) यमन
(D) अमेरिका

25. अंतर्राष्ट्रीय लेखा कंपनी केपीएमजी इंडिया ने 05 फरवरी 2017 को किन्हें कंपनी का नया अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की ??
(A) भुवनेश अग्रवाल
(B) अरुण एम.कुमार ✔
(C) विवेक बंसल
(D) अनिर्बन घोष

PART 02

Q1.  हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया के सबसे पुराने इमोजी का पता लगाया है
A स्लोवाकिया✅
B ऑस्ट्रेलिया
C ऑस्ट्रेया
D न्यूजीलैंड

Q2. भारत में तीनों सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है
A प्रधानमंत्री
B वित्त मंत्री
C राष्ट्रपति✅
D रक्षा मंत्री

Q3. जलीकट्टू क्या है
A एक जानवर का नाम
B धार्मिक खेल त्योहार✅
C एक पार्टी का नाम
D एक शहर का नाम

लाइटQ4. किस देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में हाल ही में मुस्लिम 7 देशों के नागरिकों के अपने देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया
A अमेरिका✅
B कुवैत
C इजराइल
D क्यूबा

Q5. भारत में गणतंत्र दिवस के मौक पर परेड में  तेजस को भी शामिल किया गया तेजस है
A तोप
B पनडुब्बी
C फाइटर जेट✅
D मिसाइल

Q6. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश की सीमा के साथ दीवार बनाने के आदेश दिए हैं
A ब्राजील
B कनाडा
C मेक्सिको✅
D क्यूबा

Q7. किस राज्य के राज्यपाल को तमिलनाडु के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार है
A राजस्थान
Bमहाराष्ट्र✅
C केरल
D उत्तर प्रदेश

Q8.  हाल ही में दिल्ली के नए चीफ कमिश्नर किन्हें नियुक्त किए गए हैं
A अमूल पटनायक✅
B आलोक वर्मा
C वी के शर्मा
D सुशील चंद्रा

Q9. 31 वां सूरजकुंड मेला कहां पर शुरू हुआ
A फरीदाबाद✅
B गाजियाबाद
C नोएडा
D गुडगांव

Q10. ऑपरेशन क्लीन मनी नामक शब्द किस विभाग से संबंधित है
A भारतीय रिजर्व बैंक
B वित्त मंत्रालय
C आयकर विभाग✅
D इनमें से कोई नहीं

Q11. किस भारतीय खिलाड़ी बीडब्ल्यूएफ की सूची में विश्व जूनियर बैडमिंटन मे शीर्ष स्थान हासिल किया है
A राकेश सेन
B लक्ष्य सेन✅
C ऋषभ पंत
D नीरज कुमार

Q12. किस संस्था के पूर्व प्रमुख जोगिंदर सिंह का हाल ही में निधन हो गया
A आई वी
B रो
C सीबीआई✅
D सीटीबीटी

Q13. किस राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 परसेंट आरक्षण देने का प्रावधान किया है
A उत्तर प्रदेश
B राजस्थान
C केरल
D झारखंड✅

Q14. क्रिकेट का बाइबल कहा जाने वाली विलंबन पत्रिका के द्वारा हाल ही में किस खिलाड़ी के फोटो को को अपने शीर्ष पेज पर छापा गया है
A राहुल द्रविड
B करुण नायर
C जोए रूट
D विराट कोहली✅

Q15. हाल में किस देश के द्वारा   DF-5C मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है जो एक  साथ 10 परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है
A ईरान
B चीन✅
C इराक
D सऊदी अरब


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website