JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 08

JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 08


ques.1.शुद्ध घी मे वनस्पति घी की मिलावट का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट किया जाता है?
A.हाफमैन टेस्ट
B.आक टेस्ट
C.वेलेंटा टेस्ट
D.निकिल टेस्ट✔


ques.2.कर्क रेखा के साथ पश्चिम से पूर्व तक राज्यों का सही क्रम क्या है?
A.गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखण्ड पश्चिमी बंगाल, चिपुरा और मिजोरम✔
B.गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, त्रिपुरा और मिजोरम
C.गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखण्ड, त्रिपुरा, पश्चिमी बंगाल और नगालैण्ड
D.गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और नागालैण्ड

ques.3.भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है?
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 17✔
C.अनुच्छेद 19
D.उपरोक्त में से कोई भी नहीं

ques. 4.फ्रांस केजिनेडिन जिडाने का सम्बन्ध है -
A.फुटबाल से✔
B.स्नूकर से
C.वॉलीबाल से
D.बेसबाल से

ques.5.ब्रिटिश राज ने ईस्ट इण्डिया कम्पनी को समाप्त करके भारत में ब्रिटिश स्वामित्व का प्रशासन किस वर्ष अपने हाथ में लिया?
A.1857
B.1858✔
C.1885
D.1905

ques.6.तात्या टोपे का मूल नाम क्या था?
A.नाना साहेब
B.रामचन्द्र पांडुरंग✔
C.बालाजी राव
D.गोपाल कृष्ण गोखले

ques.7.भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना कहाँ लगाया?
A.कासिम बाजार
B.सूरत✔
C.कोचीन
D.पुलीकट

question.8.अशोक के प्रस्तर स्तम्भों के बारे में निम्न वक्तव्यों में से कौन सा वक्तव्य गलत है -
A.इन पर बढ़िया पालिश है
B.ये अखंड हैं
C.स्तम्भों का शैफ्ट शुण्डाकार है
D.ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं✔

ques.9.‘अकबरनामा’ किस भाषा में लिखा गया?
A.उर्दू
B.अरबी
C.फारसी✔
D.हिन्दुस्तानी

ques.10.उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं -
A.समुद्री पवन
B.पछुआ हवाएँ
C.व्यापारिक पवन✔
D.स्थानीय पवन

ques.11.1815 में निम्न में से किन्होंने कलकत्ता में आत्मीय सभा की स्थापना की थी?
A.ईश्वरचंद्र विद्यासागर
B.देवेन्द्रनाथ टैगोर
C.राजा राममोहन राय✔
D.राधाकान्त देव

ques.12.किस समिति की सिफारिश के आधार पर 'राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' की स्थापना की गई?
A.शिवरामन समिति✔
B.नरसिंहम समिति
C.लोक लेखा समिति
D.फेरवानी समिति

ques.13.किरातर्जुनीय के रचयिता कौन हैं?
A.भास
B.भारवि✔
C.बाणभट्ट
D.कल्हण

qyes.14.निम्न में से कौन ‘बिना ताज का बादशाह’ कहलाते हैं?
A.लाला लाजपत राय
B.बाल गंगाधर तिलक
C.सुरेन्द्रनाथ बनर्जी✔
D.राजा राममोहन राय

ques.15.घरों के इलेक्ट्रिक फिटिंग्स में विद्युत तार -
A.श्रेणी (series) में जुड़े होते हैं
B.समान्तर (parallel) में जुड़े होते हैं✔
C.श्रेणी (series) तथा समान्तर (parallel) के संयोग होते हैं
D.कमरों के भीतर श्रेणी (series) मे और अन्य स्थानों में समान्तर (parallel) में जुड़े होते हैं

ques.16.निम्न में से किसमें प्रोटीन की सर्वाधिक सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है?
A.गेहूँ
B.सोयाबीन✔
C.बाजरा
D.मक्का

ques.17.यूरोप के प्रायः हर देश में रहने वाले जिप्सी लोगों का मूल स्थान था -
A.भारत✔
B.मिस्र
C.फारस
D.रूस

ques.18.AZ, CX, FU..... श्रेणी में अगला युग्म (pair) होगा -
A.JQ✔
B.KP
C.IR
D.IV

ques.19.'पीपर पात सरिस मन डोला' में कौन सा अलंकार है -
A.उपमा✔
B.उत्प्रेक्षा
C.अतिशयोक्ति
D.श्लेष

ques.20.'खर' और 'दूषण' का निवास स्थान था -
A.किष्किंधा पर्वत
B.दण्डक वन✔
C.चित्रकूट
D.लंका

ques.21.राज्य सभा सदस्यों का कार्यकाल निश्चित किया गया है -
A.राष्ट्रपति के द्वारा
B.संसद के द्वारा✔
C.संविधान के द्वारा
D.कैबिनेट के द्वारा

ques.22.किस घास के मैदान में वृक्ष नहीं पाये जाते?
A.सवाना
B.स्टेपी✔
C.लैनॉस
D.कम्पास

ques.23.तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का कारण था -
A.प्राचीन वैदिक कला
B.मौर्यकालीन कला
C.गांधार कला✔
D.गुप्त कला

ques.24.निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित है -
A.तमाशा - छत्तीसगढ़
B.अंकिया नाट - असम✔
C.बाहा - पंजाब
D.नकल - बिहार

ques.25.स्वतंत्र भारतीय सरकार में पहली महिला मंत्री -
A.श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित
B.श्रीमती सुचेता कृपलानी
C.राजकुमारी अमृत कौर✔
D.श्रीमती सरोजिनी नायडू

ques.26.मिट्टी में किन दो तत्वों की कमी हो जाने के कारण उर्वरकों का प्रयोग करना पड़ता है?
A.पोटैशियम और फास्फोरस
B.नाइट्रोजन और लोहा
C.फास्फोरस और नाइट्रोजन✔
D.एल्युमीनियम और लोहा

ques.27.निम्न में से कौन सा उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में लिखा हुआ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उपन्यास है -
A.महारथ
B.निबंधमाला
C.दुर्गेश नन्दिनी✔
B.रस्त गुफ्तार

ques.28.नस्तालीक है -
A.एक प्रकार की फारसी लिपि जो मध्यकालीन भारत में प्रयुक्त की जाती थी✔
B.एक राग जिसकी रचना तानसेन ने की थी
C.मुगल शासकों द्वारा उद्ग्रहीत एक उपकर
D.उलेमाओं के लिए एक आचार संहिता

ques.29.निम्न में से किन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना जाता है?
A.रवीन्द्रनाथ टैगोर
B.काजी नजरुल इस्लाम✔
C.मैथिलीशरण गुप्त
D.दौलत काजी

ques.30.वेदव्यास की माता कौन थीं?
A.गंगा
B.सत्यवती✔
C.सरस्वती
D.माद्री

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website