JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 11

JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 11


Q1 राजस्थान का वह जिला जहां उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते हैं
A सिरोही ✔
B जैसलमेर
C चूरु
D उदयपुर


Q2 पर्यटकों को घर से दूरी की अनुभूति कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई योजना है
A  पेइंग गेस्ट योजना✔
B  आवासीय भोजन योजना
C  पर्यटकों को टैक्स फ्री योजना
D उपरोक्त सभी

Q3 चौहानों का मूल स्थान माना जाता है
A दुधानी राज्य
B मंडोर
C  सपादलक्ष ✔
D चित्तौ

Q4 एकी आंदोलन किस स्थान से प्रारंभ हुआ
A  कोटा
B मारवाड़
C दिल्ली
D  मातृकुंडिया✔

Q5 पानीपत का पहला युद्ध कब हुआ
A 1521 ई में
B 1522 ई में
C 1526 ई में ✔
D 1527 ई में

Q6 भगवान शिव को समर्पित शिवाड़ के मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में होता है
A उदयपुर
B  सवाई माधोपुर ✔
C चित्तौड़
D बीकानेर

Q7 प्रसिद्ध चित्र गीत गोविंद किस शैली का चित्र है
A शेखावाटी शैली
B  बूंदी शैली
C जयपुर शैली ✔
D चित्र शैली

Q8 गागरोन का दुर्ग किस श्रेणी में आता है
A  जलदुर्ग ✔
B गिरी दुर्ग
C धान्वन दुर्ग
D पहाड़ी दुर्ग

Q9 बटवेडा किस काम में आता है
A खुदाई करने के
B  दीमक हेतु
C उपले/ कंडे संग्रह करने हेतु✔
D  रंगाई हेतु

Q10 संविधान में राज्य के मुख्यमंत्री के कर्तव्य निर्धारित है
A अनुच्छेद 163 में
B अनुच्छेद 213 में
C अनुच्छेद 157 में
D अनुच्छेद 167 में✔

Q11 महात्मा गांधी ने भारत में पहला आंदोलन किस स्थान से प्रारंभ किया
A  चंपारण ✔
B सूरत
C दांडी
D वर्धा

Q12 भारत में निम्नलिखित में से किस तिथि को विधि दिवस मनाया जाता है
A 8 सितंबर
B 28 अक्टूबर
C 26 नवंबर ✔
D 20 दिसंबर

Q13 निम्न में से सही युग में कौन सा है
A  सूरदास -महाभारत
B  कालिदास- शकुंतला ✔
C वेदव्यास -रामचरितमानस
D तुलसीदास- सूरसागर

Q14 कौन सी प्राकृतिक आपदा भारत में नहीं होती है
A भूकंप
B  बाढ़
C भूस्खलन
D  ज्वालामुखी✔

Q15 चोरी चौरा की घटना हुई थी
A गोरखपुर जिले में ✔
B झांसी जिले में
C आगरा जिले में
D  इलाहाबाद जिले में

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website