JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 12

JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 12


Q1 कौन-सा बेसिन थार मरुस्थल में स्थित है
A  गोंड वार बेसिन ✔
B पूर्व का बेसिन
C  पश्चिम बेसिन
D  कोई नहीं


Q2 जगमंदिर व जगनिवास महल किस झील पर स्थित है
A  पिछोला झील ✔
B आना सागर झील
C फाय सागर झील
D नक्की झील

Q3 हाडोती अंचल की मिटटी है
A मध्यम काली मिट्टी
B काली मिट्टी
C लाल मिट्टी ✔
D भूरी मिट्टी

Q4 किस जिले का संबंध सेवण घास से है
A बांसवाड़ा
B उदयपुर
C जैसलमेर ✔
D बाड़मेर

Q5 मालाणी नस्ल किसकी है
A शेर
B गाय
C भैंस
D घोड़ा✔

Q6 राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब प्रारंभ की गई
A 25 दिसंबर 2000✔
B 25 दिसंबर 2001
C 2 जनवरी 2002
D 1 फरवरी 2001

Q7 अपना गांव अपना काम योजना कब प्रारंभ की गई
A  1 जनवरी 1990
B  1 जनवरी 1991 ✔
C 6 फरवरी 1992
D 3 मार्च 1991

Q8 प्रजामंडल का मुख्य उद्देश्य था
A नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष ✔
B गरीबों की विकास के लिए कार्य करना
C  A व Bदोनों
D कोई नहीं

Q9 प्राचीन हड़प्प स्तरों से एक ही खेत में साथ साथ फसलों को उगाने का साक्ष्य प्राप्त होता है
A  कालीबंगा से ✔
B आहड़ सभ्यता से
C सिंधु सभ्यता से
D उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10 दौराई का युद्ध किसके मध्य हुआ था
A बाबर और राणा सांगा
B बुद्ध सिंह और सूरजमल
C औरंगजेब और दारा ✔
D अकबर और जहांगीर

Q11 गरासिया महिला द्वारा किया जाने वाला वृत्ताकार नृत्य है
A  कच्छी घोड़ी
B घूमर नृत्य
C मांदल नृत्य ✔
D कुरजा

Q12 सारंगी किस प्रकार का वाद्य यंत्र है
A तत वाद्य यंत्र ✔
B ढोल
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q13 संत पीपा की गुफा कहां है
A बीकानेर
B  परबतसर
C  टोडा✔
D  उदयपुर

Q14 लोक देवता भर्तृहरि मेला कब लगता है
A भाद्रपद शुक्ल अष्टमी ✔
B भाद्रपद शुक्ल नवमी
C श्रावण मास में
D हरियाली अमावस्या को

Q15 युद्ध में जाते समय योद्धा किस रंग की पगड़ी पहनते हैं
A नीले रंग की
B लाल रंग की
C केसरिया रंग की✔
D  हरे रंग की

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website