JULY 2017 CURRENT QUIZ 01

​JULY 2017 CURRENT QUIZ 01


Q1 राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने स्किल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है
A अमिताभ बच्चन
B  प्रियंका चोपड़ा ✔
C नरेंद्र मोदी
D सचिन तेंदुलकर

Q2 यू एन टेस्ट फंड में 64 लाख का योगदान देने वाला पहला देश बना है
A चीन
B भारत ✔
C अमेरिका
D भूटान

Q3 किस शहर में भारत का सबसे बड़ा वैश्विक कौशल पार्क स्थापित किया जायेगा
A  भोपाल✔
B  लखनऊ
C गोवाहटी
D  राजकोट

Q4 राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस भारत में किस तारीख को मनाया गया
A  1 जुलाई
B  2 जुलाई
C 4 जुलाई✔
D  3 जुलाई

Q5 किस भारतीय व्यक्तित्व को व्यक्तियों की तस्करी की रिपोर्ट करने के कारण हीरोज पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया
A आर के चौधरी
B  ज्योति मिश्रा
C एस के मिश्रा
D  महेश भागवत✔

Q6 किस फुटबॉल टीम ने 2017 फीका कन्फेडरेशन कप जीत लिया है
A मेक्सिको
B  चिली
C जर्मनी ✔
D भारत

Q7 कौनसा भारतीय राज्य एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 की मेजबानी कर रहा है
A झारखंड
B महाराष्ट्र
C ओडिशा ✔
D तमिलनाडु

Q8 किस देश ने आधिकारिक तौर पर दुनिया का पहला वन शहर बनाना शुरु कर दिया है
A  जापान
B  सिंगापुर
C भूटान
D चीन✔

Q9 मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव 2017 का राजदूत किसे बनाया गया है
A सिद्दीकी
B विद्या बालन ✔
C अमिताभ बच्चन
D  कंगना राणावत

Q10 किस राज्य में पशुओं के लिए भारत का पहला ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा
A  ओड़िसा ✔
B पंजाब
C  हरियाणा
D हिमाचल प्रदेश

Q 11 किस भारतीय खिलाड़ी को ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के सर्वोच्च सम्मान भारत गौरव से सम्मानित किया जाएगा
A  सचिन तेंदुलकर
B कपिल देव
C धनराज पिल्ले ✔
D सुनील गावस्कर

Q12 किस भारतीय फिल्म ने शंघाई फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ एक्शन मूवी पुरस्कार जीता है
A सुल्तान ✔
B दंगल
C रुस्तम
D बाहुबली

Q13 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में 2017 मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है
A  निहारिका गुप्ता
B भूमिका शर्मा ✔
C पिंकी मारे
D टीना कुमारी

Q14 कौन सा भारतीय भूख हड़ताल कार्यकर्ता जून 2017 में एक क्वीनस यंग लीडर अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
A सचिन बंसल
B अंकित कावत्र ✔
C  अनिल
D अग्रवाल कुणाल

Q15 भारत का पहला शहर जिसने जून 2017 से घर पर डीजल देने की योजना शुरू की है
A गोवाहटी
B  शिलांग
C  बेंगलुरु ✔
D पुणे

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website