JULY 2017 CURRENT QUIZ 05

JULY 2017 CURRENT QUIZ 05


Q1 किस राज्य सरकार ने विमानन विकास के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं
A  उत्तराखंड ✔
B तमिलनाडु
C केरल
D नेपाल

Q2 ब्रिक्स यूथ फोरम 2017 की मेजबानी कौन कर रहा है
A चीन ✔
B भारत
C  श्रीलंका
D अमेरिका

Q3 सड़क के रख-रखाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस मोबाइल एप की शुरुआत की गई है
A  रोड भीम
B कर्तव्य
C Aarambh✔
D parakh

Q4 भारत ने जॉर्डन जूनियर ऑफ क्रेडिट ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीते हैं
A 24 ✔
B 25
C 30
D 26

Q5 हाल ही में किस स्थान पर जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2 का शुभारंभ हुआ है वह है
A  मुंबई ✔
B जयपुर
C दिल्ली
D  कोलकाता

Q6 भारत का पहला मेट्रो कौन सा होगा जिसका अपना FM रेडियो स्टेशन होगा
A  दिल्ली
B लखनऊ✔
C  नागपुर
D कोलकाता

Q7 जिस यूरोपीय देश में विश्व के सबसे लंबे योरप ब्रिज का लोकार्पण किया है वह है
A  स्विट्ज़रलैंड ✔
B अमेरिका
C भारत
D श्रीलंका

Q8 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा तैयार किए गए भारत के पहले मानव रहित टैंक का नाम है
A  मंत्र
B रोहन
C मंत्रा ✔
D कोई नहीं

Q9 राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को रखा गया है
A जॉन 3
B जोन 2
C जोन 4✔
D जोन 1

Q10 वह देश जिसके रॉकेट द्वारा विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान स्प्राइटस को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया है
A भारत ✔
B चीन
C रूस
D जापान

Q11 संयुक्त राष्ट्रीय खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यातक देशों की सूची में भारत का स्थान है
A  तीसरा ✔
B पहला
C दूसरा
D चौथा

Q12 भारत ने फीफा एशिया कप के फाइनल में जिस देश को हराया वह है
A नेपाल
B श्रीलंका
C कजाखस्तान ✔
D रूस

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website