Latest Current Affairs 05 April 2019

Latest Current Affairs 05 April 2019


नवीनतम समसामयिकी महत्वपूर्ण प्रश्न


1. हाल ही में किस Social Networking Platform ने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए टिप लाइन नामक फीचर लांच किया है ?

A. FACEBOOK
B. WHATSAPP ✔
C. INSTAGRAM
D. ALL

व्याख्या:- हाल ही में इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प Whatsapp ने प्लेटफार्म पर फेक न्यूज़ तथा अफवाहों का सामना करने के लिए “टिप लाइन” शुरू की है। यूजर्स समाचार की सत्यता की जांच के लिए मेसेज को व्हाट्सएप्प नंबर +91-9643-000-888 पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।इस समाचार को बाद “सत्य”, “असत्य”, “भ्रामक”, “विवादित” तथा “क्षेत्र से बाहर” के रूप में श्रेणीबद्ध किया जा सकता है।

2. किस देश ने विश्व में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 5G नेटवर्क लांच किया ?
A. चीन
B. भारत
C. जापान
D. दक्षिण कोरिया ✔

व्याख्या:- दक्षिण कोरिया ने विश्व का पहला राष्ट्रीय 5G नेटवर्क लांच कर दिया है। 5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 20 गुणा अधिक तेज़ होगा। इस वर्ष सैमसंग और LG 5G के लिए अनुकूल डिवाइसेस लांच करेंगे, इनकी कीमत 4G डिवाइसेस से अधिक होने के आसार हैं। इस वर्ष के अंत तक दक्षिण कोरिया में 3 मिलियन से अधिक लोग 5G से जुड़ जायेंगे। 5G से न केवल स्मार्टफ़ोन की इन्टरनेट गति में वृद्धि होगी बल्कि इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स तथा स्व:चालित वाहनों के कार्यों में भी वृद्धि होगी।

3. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे MH-60R सीहॉक हेलिकॉप्टर किस देश से सम्बंधित हैं?
A. अमेरिका ✔
B. भारत
C. चीन
D. दक्षिण कोरिया

व्याख्या:- अमेरिका ने हाल ही में भारत को 24 MH 60 हेलीकाप्टर बेचे जाने के लिए मंज़ूरी दी। इसके लिए 2.4 अरब डॉलर व्यय किये जायेंगे। इसकी घोषणा अमेरिका ने 2 अप्रैल, 2019 को की। यह हेलिकॉप्टर मौजूदा समय में अमेरिकी नौसेना द्वारा प्रमुख रूप से इस्तेमाल किये जा रहे हैं। यह हेलिकॉप्टर फ्रिगेट, डिस्ट्रॉयर, क्रूजर तथा एयरक्राफ्ट कैरिएर से ऑपरेट किये जा सकते हैं।

4. हाल ही में AUSINDEX 2019 अभ्यास की शुरुआत किस स्थान पर हुई ?
A. विशाखापट्नम ✔
B. कोच्चि
C. उडीसा
D. केरल

व्याख्या:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच AUSINDEX नामक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास के तीसरे संस्करण का आरम्भ 2 अप्रैल को विशाखापट्नम में हुआ। इस संयुक्त अभ्यास में एंटी-सबमरीन युद्ध पर फोकस किया जायेगा। इसका उद्देश्य हिन्द महासागर क्षेत्र में द्विपक्षीय नौसैनिक सामरिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

5. भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के E-learning प्रशिक्षण कार्यक्रम में किस राज्य को प्रथम स्थान मिला?
A. केरल
B. असम
C. तेलंगाना ✔
D. अरूणाचल प्रदेश

व्याख्या:- तेलंगाना लगातार दूसरी बार भारत सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के E-learning प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहा। वित्त वर्ष 2018-19 में डॉ. MCR HRD संस्थान में 20,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया था। इन कर्मचारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम, कार्यालय की कार्यवाही, वित्त व लेखा इत्यादि विभिन्न कार्यों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किय गया।

6. ISSF Worldcup में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
A 3 ✔
B दो
C एक
D 0

व्याख्या:- ISSF Worldcup में भारत के निशानेबाजों ने तीन स्वर्ण पदक जीते भारत के लिए सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता इससे पहले सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता तथा एक अन्य अपूर्वी चंदेला ने जीता अपूर्वी चंदेला इवेंट में 16 वर्ष बाद देश को स्वर्ण पदक दिलाया आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में भारत और हंगरी ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शब्द रूप पहला स्थान प्राप्त किया

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 फरवरी 2019 को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया उन्होंने पुरस्कार स्वरूप प्राप्त $200000 की राशि किसे देने की घोषणा की?
A पुलवामा के शहीदों को
B नमामि गंगे परियोजना को ✔
C मिशन इंद्रधनुष को
D मिशन चंद्रयान 2 को

8. देश के किस नवरत्न कंपनी ने एटमॉस्फेरिक वॉटर जनरेटर का अनावरण बेंगलुरू में आयोजित एयरो इंडिया 2019 में 21 फरवरी 2019 को किया?
A Hindustan Aeronautics Limited
B Bharat Heavy Electricals Limited
C Bharat Electronic Limited ✔
D Engineers India Limited

व्याख्या:- भारत में 8 महारत्न कम्पनियाँ, 16 नवरत्न कम्पनियाँ हैं और 74 मिनीरत्न कंपनियों है  Bharat Electronic Limited भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सैन्य एवं नागरिक उपकरण एवं संयंत्र निर्माणी है

भारत की 16 नवरत्न कंपनियां 

भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारतीय पेट्रोलियम निगम लिमिटेड, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय अल्युमीनियम कं. लिमिटेड,राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड,एनएमडीसी लिमिटेड, नेवेली लिग्नाइट कॉर्पो. लिमिटेड, ऑयल इंडिया लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉर्पो. लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पो. ऑफ इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड,ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ,भारतीय नौवहन निगम लिमिटेड

9. Aero India 2019 का आयोजन बेंगलुरु में किया गया यह आयोजन किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया?
A रक्षा मंत्रालय ✔
B कौशल विकास मंत्रालय
C मानव संसाधन विकास मंत्रालय
D वित्त मंत्रालय

व्याख्या:- रक्षा मंत्रालय की तत्वाधान में द्विवार्षिक एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी Aero India 2019 का आयोजन बेंगलुरु के येलाहानका एयर फोर्स स्टेशन में 20 से 24 फरवरी 2019 को किया गया इसका आयोजन 1996 से लगातार किया जा रहा है एयरो इंडिया का आयोजन बेंगलुरु में येलाहानका वायु सैनिक केंद्र पर किया जाता है इसका आयोजन 2 वर्ष से किया जाता है

10. पुरुषों और महिलाओं के मिश्रित टीम टेनिस के हाॅपमैन कप 2019 को किस देश ने जीता है ?
1. जर्मनी
2. स्पेन
3. ऑस्ट्रेलिया
4. स्विट्जरलैंड ✔ 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website