Latest Current Affairs : 06 February 2019

Latest Current Affairs : 06 February 2019


नवीनतम समसामयिकी


प्रश्न-1. भारत को जानो कार्यक्रम के 53वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में कब किया गया ?

(A)- 3 फरवरी 2019
(B)- 4 फरवरी 2019
(C)- 5 फरवरी 2019 ✔
(D)- 6 फरवरी 2019

व्याख्या- 5 फरवरी 2019 को नई दिल्ली में भारत को जानो कार्यक्रम के 53 में संस्करण का आयोजन किया गया इस अवसर पर 8 देशों के भारतीय मूल के युवाओं का समूह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह से मिला इस संस्करण का सहयोगी राज्य है महाराष्ट्र और दमन व दीव

भारत को जानो कार्यक्रम का आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा किया जाता है इसका उद्देश्य 18 से 30 वर्ष की आयु समूह के प्रवासी युवा भारतीयों को देश के विकास और उपलब्धियों से अवगत कराना और उन्हें अपने पूर्वजों की धरती के निकट लाना है

प्रश्न-2. राष्ट्रपति भवन में विशेष अलंकरण समारोह में कौन से प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ?

(अ)- संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार ✔
(ब)- वीर चक्र पुरस्कार
(स)- साहित्य कला प्रेमी पुरस्कार
(द)- उपरोक्त सभी

व्याख्या- 6 फरवरी 2019 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा विशेष अलंकरण समारोह में प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 प्रदान किया जाएगा इस पुरस्कार के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की स्वास्थ्य संस्था राष्ट्रीय संगीत नृत्य और नाट्य अकादमी ने 8 जून 2018 को इंफाल में अपनी बैठक में संगीत, नृत्य, थिएटर ,पारंपरिक /लोक/ जनजातीय, संगीत /नृत्य/ थिएटर /कठपुतली कला और कला के क्षेत्र में समग्र योगदान छात्रवृत्ति के क्षेत्रों में 42 कलाकारों का चयन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 के लिए किया था

संगीत के क्षेत्र में अकादमी पुरस्कार 2017 के लिए 11 कलाकारों का चयन किया गया है, इनमें से ललित जे राव हिंदुस्तानी गायक उमाकांत गुंदेचा और रमाकांत गुंदेचा को सयुंक्त रुप से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

प्रश्न-3. किस देश द्वारा क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया ?

(अ)- इराक
(ब)- ईरान ✔
(स)- अफगानिस्तान
(द)- बलूचिस्तान

व्याख्या- 3 फरवरी 2019 को ईरान ने 1979 की इस्लामी क्रांति के वर्षगांठ के अवसर पर 13 से 50 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक मार करने वाले एक नए क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया यह मिसाइल न्यूनतम समय में तैयार हो सकती है और बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भर्ती है यह मिसाइल 2015 में 700 किलोमीटर की दूरी की मारक क्षमता के साथ विकसित सुमार श्रेणी के क्रूज मिसाइलों का भाग है

प्रश्न-4. आईसीसी वनडे रैकिंग में 19 स्थान की लंबी छलांग लगाकर कौन से गेंदबाज 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं ?

(अ)- विराट कोहली
(ब)- जसप्रीत बुमराह
(स)- मोहम्मद शमी ✔
(द)- यूज़वेंद्र चहल

व्याख्या- 4 फरवरी 2019 को आईसीसी वनडे रैकिंग की नई रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की वनडे सीरीज जीत में मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 19 स्थान की लंबी छलांग लगाकर तीसवें स्थान पर पहुंच गए हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित सीरीज में मोहम्मद शमी ने 9 विकेट प्राप्त किए थे

जिसका लाभ इन्हें आईसीसी वनडे रैकिंग में मिला मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला से पहले 49 वें स्थान में थे और अब वह 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं

प्रश्न-5. कश्मीरी आतंकियों के लिए नई आत्मसमर्पण नीति के तहत हथियार डालने वाला व्यक्ति कहलाएगा ?

(अ)- बलिदान कर्ता
(ब)- समर्पण कर्ता
(स)- पश्चाताप कर्ता
(द)- त्याग कर्ता ✔

व्याख्या- कश्मीरी आतंकियों के लिए नई आत्मसमर्पण नीति के तहत या डालने वाला त्याग कर्ता कहलायेगा और ₹600000 भी दिए जाएंगे कश्मीर में आतंकवाद का नाश करने के उद्देश्य से ऑपरेशन ऑल आउट के साथ साथ स्थानीय युवकों को मुख्यधारा में लाने के तहत केंद्र सरकार ने राज्य प्रशासन के साथ मिलकर एक नए आत्मसमर्पण नीति तैयार की है

इस नीति के तहत हथियार डालने वाले आतंकवादी को नया नाम दिया जाएगा और वह त्याग करता के लाएगा इसी के साथ उन्हें ₹600000 का फिक्स्ड डिपॉजिट मिलेगा जिसका लाँइकान पीरियड 3 साल का होगा और साथ ही इन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा

प्रश्न-6. CBI के जांच एजेंसी प्रमुख के पद पर किस आईपीएस अधिकारी द्वारा कार्य ग्रहण किया गया है ?

(अ)- रणवीर कुमार शुक्ला
(ब)- ऋषि कुमार शर्मा
(स)- ऋषि कुमार शुक्ला ✔
(द)- रवि कुमार गोयल

व्याख्या- 5 फरवरी 2019 को भारतीय पुलिस सेवा के 1983 बैच के अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा सीबीआई के नवनिर्वाचित निदेशक के रूप में जांच एजेंसी प्रमुख के पद भार पर कार्य ग्रहण किया गया

प्रश्न-7. किस योजना के तहत छोटे तथा मझोले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने के उद्देश्य से नियमित हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जाएगी ?

(अ)- खुला गगन योजना
(ब)- उड़ान योजना ✔
(स)- हंस वाहिनी योजना
(द)- सबका सपना योजना

व्याख्या- उड़ान योजना के तहत छोटे और मझोले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने के उद्देश्य से सस्ते टिकट की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत नियमित हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत 1 महीने में चंडीगढ़ शिमला और मंडी से हो सकती है सरकार द्वारा सार्वजनिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता पवन हंस को उन हवाई अड्डे से नियमित हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है जहां विमानों के साथ हेलीकॉप्टरों का परिचालन भी करना संभव है

प्रश्न-8. पोप फ्रांसिस किस देश की यात्रा करने वाले दुनिया के 1.3 अरब के कैथोलिकों के पहले नेता हैं ?

(अ)- सऊदी अरब
(ब)- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(स)- संयुक्त अरब अमीरात ✔
(द)- इस्लामाबाद

व्याख्या- पोप फ्रांसिस संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करने वाले दुनिया के 1.3 अरब कैथोलिकों के पहले नेता है इनके द्वारा 5 फरवरी 2019 को मुस्लिमों से संवाद करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न धर्मों के लोगों की बैठक में भाग लिया जाएगा। 6 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाली सामूहिक प्रार्थना संयुक्त अरब अमीरात के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी सभा होगी

 प्रश्न-9. अप्रैल 2018 से सितंबर 2018 के बीच सबसे अधिक FDI किस देश से आया ?

(अ)- मलेशिया
(ब)- इंडोनेशिया
(स)- सिंगापुर ✔
(द)- जर्काता

व्याख्या- अप्रैल 2018 से सितंबर 2018 के बीच 2266 करोड़ डॉलर FDI जिसमें सबसे अधिक FDI सिंगापुर से आया इसका आंकड़ा 862 करोड डॉलर रहा दूसरे स्थान पर 388 करोड डॉलर के साथ मॉरीशस और 231 करोड डॉलर के साथ नीदरलैंड था वित्त वर्ष 2017 अट्ठारह में देश में भारत में 5 साल की सबसे कम 3% की रफ्तार से विदेशी निवेश आया था

प्रश्न-10. वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में देश में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रभाव में कितने प्रतिशत की कमी मिली ?

(अ)- 11% ✔
(ब)- 15%
(स)- 8%
(द)- 17%

व्याख्या- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में देश में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रभाव में 11% कमी देखने को मिली अप्रैल से सितंबर 2018 के दौरान 2262 करोड़ का एफडीआई आया इससे पूर्व इसी समान अवधि में यह आंकड़ा 2535 करोड़ डॉलर तक पहुंचा था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक एफडीआई सर्विस सेक्टर में आया जिस का आंकड़ा 491 करोड़ डॉलर रहा

 

Specially thanks to Quiz Creator

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website