Madhya Pradesh Art Culture Quiz 01 ( मध्यप्रदेश की कला और संस्कृति )

Madhya Pradesh Art Culture Quiz 01


( मध्यप्रदेश की कला और संस्कृति )


Q.1 देश का एकमात्र राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है ?
A. झाबुआ
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. भोपाल ✔

Q.2 प्रेमचंद्र सृजन पीठ कहां पर स्थित है ?
A. देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय, इंदौर
B. विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ✔
C. बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल
D. जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर

Q.3 मध्य प्रदेश ग्रंथ अकादमी की स्थापना कब और कहां की गई ?
A. भोपाल,सन 1969 ✔
B. इंदौर, सन 1987
C. मंडीदीप, सन 1987
D. जबलपुर, सन 1999

Q.4 हिंदी भाषा में गज़ेटियर प्रकाशित करने वाला देश का पहला राज्य है ?
A. मध्य प्रदेश ✔
B. हिमाचल प्रदेश
C. उत्तर प्रदेश
D. आंध्र प्रदेश

Q.5 सुभद्रा कुमारी चौहान सृजन पीठ कहां पर है ?
A. भोपाल
B. इंदौर
C. जबलपुर ✔
D. ग्वालियर

Q.6 कवि पद्माकर किस राजा के आश्रय में रहे ?
A. प्रताप सिंह
B. जगत सिंह
C. दौलतराव सिंधिया
D. उपरोक्त सभी ✔

Q.7 हरिशंकर परसाई ने कौन सी साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया ?
A. कल्पना
B. वसुधा ✔
C. प्रभा
D. इनमें से कोई नहीं

Q.8 मध्यप्रदेश के किस कवि को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है ?
A. माखनलाल चतुर्वेदी
B. भर्तहरि
C. कालिदास ✔
D. भवभूति

Q.9 इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है ?
A. राजा भैया
B. कुमार गंधर्व
C. आमिर खा ✔
D. चक्रधर सिंह

Q.10 किस संगीतकार का वास्तविक नाम राम तनु था ?
A. तानसेन ✔
B. कृष्ण राव
C. शंकरराव
D. कुमार गंधर्व

11 .भारत भवन के वास्तुकार कौन है ?
A. चार्ल्स कोरिया ✔
B. रमेश चन्द्र राजपूत
C. कैलास सिह राजपूत
D. उपोरोक्त में से कोई नही

12.ध्रुपद संगीत अकादमी की स्थापना कहा कि गई?
A.भोपाल✔
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. ग्वालियर

13.मध्यप्रदेश कला परिषद की स्थापना कब की गई?
A. 1962
B. 1963
C. 1964
D.1952✔

14.मध्यप्रदेश का राजकीय नाटक क्या है?
A. गरबा
B. दीपावली
C. माचा✔
D. इनमें से कोई नहीं

15.राजा चक्रधरसिंह कौन से नृत्य के सस्थापक है?
A. कत्थक✔
B. राई माचा
C. सगीत
D. डांस

16. मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘कालिदास समारोह’ आयोजित किया जाता है ?
(A)भोपाल
(B) इंदौर
(C) उज्जैन ✔
(D)ग्वालियर

17. अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अवसर पर संस्कृत में लेखन को प्रात्साहित करने लिये संस्कृति विभाग द्वारा कौन कौन से पुरस्कार प्रदान किये जायेगे?
(A)एक अखिल भारतीय कालिदास पुरस्कार
(B)तीन प्रादेशिक पुरस्कार राजशेखर पुरस्कार, भोज और व्यास पुरस्कार
(C) A और B दोनों ✔
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं

18. गायन और संगीत के लिए ध्रुपद समारोह म.प्र. के किस शहर आयोजित किया जाता है ?
(A)पीतमपुर
(B)जबलपुर
(C) भोपाल ✔
(D)ग्वालियर

19. म.प्र. के किस शहर में प्रति वर्ष ‘मालवा उत्सव’ का आयोजन किया जाता है ?
(A)इन्दौर
(B)उज्जैन
(C)माण्डू
(D) उपरोक्त सभी ✔

20. देश का कला भवन मध्यप्रदेश के किस जिले में हैं ?
(a) मंदसौर
(b) रीवा
(c)उज्जैन ✔
(d) रतलाम

पृशन -21 -लोक कला की चौमासा पत्रिका कब पृकासित होती है ?
अ-पहले माह
ब-दूसरे माह
स-तीसरे माह
द- चौथे माह ✔

पृशन-22- कलगी तुरा गीत है ?
अ-निमाड़ ✔
ब -बडवानी
स-सागर
द-झाबुआ


Quiz Winner- अमुल कुमार जी सतना


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

संदीप जी उमरिया, शिवम जी कोरी उमरिया, रंजना जी सोलंकी जिला बड़वानी, विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website