Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 2 ( मध्यप्रदेश समसामयिक )

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 2


( मध्यप्रदेश समसामयिक )


 

Q.1 किसने मध्यप्रदेश के जबलपुर में धर्मशास्त्र राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है ?
A. नरेंद्र मोदी
B. रामनाथ कोविंद
C. शिवराज सिंह चौहान
D. दीपक मिश्रा ✔⚜

Q.2 किस राज्य सरकार ने मजदूरों का गरीब परिवारों के लिए बकाया बिल माफी स्क्रीन और रियायती बिजली संभल योजना शुरू की है ?
A. राजस्थान
B. उत्तरप्रदेश
C. मध्यप्रदेश ✔⚜
D. आंध्रप्रदेश

Q.3 हाल ही में राज्य सरकार द्वारा बामौर तहसील का गठन किया गया है यह किस जिले में स्थित है ?
A. भिंड
B. मुरैना ✔⚜
C. शिवपुरी
D. दतिया

Q.4 फिल्म जगत के ग्रेट शोमेन स्वर्गीय राज कपूर की पुंयतिथि पर रीवा जिले में किस ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया गया ?
A. राज कपूर ऑडिटोरियम
B. श्री रणबीर कपूर ऑडिटोरियम
C. कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम ✔⚜
D. इनमें से कोई नहीं

Q.5 मध्यप्रदेश के किस जिले में महिला स्मारक का निर्माण करवाया जाएगा ?
A. भोपाल
B. इंदौर ✔⚜
C. ग्वालियर
D. रीवा

Q.6 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर के पिपल्याहाना चौराहे पर "फ्लाई ओवर" का शिलान्यास किया ! यह कितनी लागत से तैयार होगा ?
A. 20 करोड़ 50 लाख
B. 30 करोड़ 50 लाख
C. 40 करोड़ 50 लाख ✔⚜
D. 45 करोड़ 50 लाख

Q.7 मध्यप्रदेश के कितने जिलों में केंद्र सरकार द्वारा कृषि कल्याण कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
A. 6 जिले
B. 8 जिले ✔⚜
C. 12 जिले
D. 18 जिले

Q.8 11 जून को प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो का सम्मान समारोह किस जिले में आयोजित किया गया ?
A. इंदौर
B. जबलपुर
C. भोपाल ✔⚜
D. सीहोर

Q.9 किसे राष्ट्रीय कृषि और मनरेगा समिति का अध्यक्ष घोषित किया गया ?
A. श्री शिवराज सिंह चौहान ✔⚜
B. श्रीमती आनंदीबेन पटेल
C. श्रीमती वसुंधरा राजे
D. श्री दीपक मिश्रा

Q.10 स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहरों में कराए गए कार्य कि प्रगति और मापदंडों के आधार पर भोपाल की रैंकिंग क्या है ?
A. 15 वां ✔⚜
B. 29 वां
C. 36 वां
D. 49 वां

Q.11 22 जून को जबलपुर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योग स्वास्थ्य केंद्र योजना का शुभारंभ किसने किया ?
A. श्री शिवराज सिंह चौहान
B. श्रीमती आनंदीबेन पटेल
C. श्री दीपक मिश्रा
D. श्रीमती शिखा दुबे ✔⚜

Q.12 राजगढ़ जिले के मोहनपुरा तहसील में ब्रहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किसने किया ?
A. श्री शिवराज सिंह चौहान
B. श्री नरेंद्र मोदी ✔⚜
C. श्रीमती आनंदीबेन पटेल
D. श्री रामनाथ कोविंद

Q.13 मध्यप्रदेश विधानसभा में 26 जून को कौन सा बालिका प्रोत्साहन (विधेयक-2018) पारित किया गया ?
A. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
B. लाड़ली लक्ष्मी योजना ✔⚜
C. ए और बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Q.14 मध्यप्रदेश को समग्र कृषि पैदावार के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह सम्मान किस के द्वारा प्रदान किया गया था ?
A. श्री राधा मोहन सिंह ✔⚜
B. श्री नरेंद्र मोदी
C. श्री रामनाथ कोविंद
D. श्री अरुण जेटली

Q.15 मध्यप्रदेश के किन चिकित्सा महाविद्यालय में टेपोरल बोंन लैब की स्थापना की जा रही है ?
A. भोपाल -इंदौर
B. भोपाल -ग्वालियर
C. भोपाल -सागर ✔⚜
D. भोपाल - उज्जैन

 

Quiz Winner- रानी जी राजपूत भोपाल


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website