Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 6

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 6


 

Q.1 नर्मदा सेवा यात्रा में महा पौधारोपण की शुरुआत कहां से की गई ?
A. जबलपुर ✔⚜
B. अमरकंटक
C. मंडला
D. होशंगाबाद

Q.2 राज्य में स्टेरॉयड संयंत्र की स्थापना कहां की जाएगी ?
A. मालनपुर
B. किरणापुर
C. पीथमपुर ✔⚜
D. गोटेगांव

Q.3 मध्यप्रदेश में विश्व वित्तीय सहायता से कितने जिलों में मलेरिया रोधी कार्यक्रम चल रहा है ?
A. 18 जिलों में
B. 22 जिलों में ✔⚜
C. 25 जिलों में
D. 35 जिलों में

Q.4 नरोत्तम मिश्रा जिन्हें चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है किस जगह से चुने गए ?
A. भिंड
B. मुरैना
C. दतिया ✔⚜
D. शिवपुरी

Q.5 राज्य में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण दिवस कब मनाया जाएगा ?
A. 2 जनवरी
B. 12 मार्च
C. 24 अप्रैल
D. 2 जुलाई ✔⚜

Q.6 निम्न में से किसे भीलो का गांधी के नाम से जाना जाता है ?
A. ब्रह्म प्रकाश शुक्ल
B. मामा बालेश्वर दयाल ✔⚜
C. रविशंकर शुक्ल
D. इनमें से कोई नहीं

Q.7 खंडवा में बना हनुमंतिया वाटर रिसोर्ट किस देश के अंतरराष्ट्रीय पार्क पर आधारित है ?
A. अमेरिका
B. सिंगापुर ✔⚜
C. जर्मनी
D. चीन

Q.8 मध्यप्रदेश के किस जिले को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में प्रथम स्थान मिला है ?
A. शहडोल
B. जबलपुर
C. मंदसौर ✔⚜
D. रायसेन

Q.9 सुधीर असनानी ने क्रिकेट के किस क्षेत्र में प्रसिद्धि पाई है ?
A. क्रिकेट स्कोरर
B. फोटोग्राफर
C. अंपायरिंग ✔⚜
D. कमेटेटर

Q.10 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मीनाक्षी विवाह योजना में लड़कियों को कितने रुपए दिए जाएंगे ?
A. ₹15000 ✔⚜
B. ₹20000
C. ₹30000
D. ₹50000

Q.11 मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहला घर कहां बनाया गया है ?
A. मंडला
B. मंदसौर
C. इंदौर ✔⚜
D. रीवा

Q.12 मध्य प्रदेश में निजी क्षेत्र में पहली हथियार निर्माण इकाई कहां स्थापित की जा रही है ?
A. कटनी
B. दमोह
C. भिंड ✔⚜
D. सिवनी

Q.13 वर्ष 2015 16 के तानसेन सम्मान से सम्मानित डालचंद शर्मा किस वाद्य यंत्र से संबंधित है ?
A. सितार
B. संतूर
C. सरोद
D. पखावज ✔⚜

Q.14 रामा जिसे वर्ष 2017 में तहसील का दर्जा मिला है किस जिले में है ?
A. धार
B. देवास
C. नीमच
D. झाबुआ ✔⚜

Q.15 दस्तक अभियान की शुरुआत किस ज़िले से हुई ?
A. गुना
B. दमोह
C. राजगढ़
D. रतलाम ✔⚜

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website