Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 8

Madhya Pradesh Current Affairs 2018 QUIZ 8


मध्यप्रदेश समसामयिकी


Q.1 मध्य प्रदेश सरकार ने ₹5 में भरपेट भोजन खिलाने वाली दीनदयाल रसोई योजना 5 अप्रैल 2017 से कहां से शुरू की ?
A. ग्वालियर ✔?
B. सीहोर
C. शुजालपुर
D. गंज बासोदा

Q.2 महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण से संबंधित कौशल्या योजना कब शुरू की गई ?
A. 18 अप्रैल 2017 ✔?
B. 5 मई 2017
C. 16 जून 2017
D. 24 जुलाई 2017

Q.3 वर्ष 2015 -16 के तानसेन सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है ?
A. शिव प्रसाद शर्मा
B. निखिल बनर्जी
C. एल. के. पंडित ✔?
D. पन्नालाल घोष

Q.4 मध्यप्रदेश की किस इकाई को जीवित इकाई का दर्जा दिया गया है ?
A. बेतवा
B. ताप्ती
C. नर्मदा ✔?
D. क्षिप्रा

Q.5 वेबसाइट ट्रिप एडवाइजर द्वारा मध्य प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को वर्ष 2017 का अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस सम्मान दिया गया ?
A. पेंच टाइगर रिजर्व
B. कान्हा टाइगर रिजर्व
C. पन्ना टाइगर रिजर्व ✔?
D. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व

Q.6 मध्यप्रदेश के किस शहर में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया गया ?
A. इंदौर ✔?
B. भोपाल
C. ग्वालियर
D. जबलपुर

Q.7 वर्ष 2016 17 के तानसेन सम्मान से सम्मानित डालचंद शर्मा किस वाद्य यंत्र से संबंधित है ?
A. सरोद वाद्य यंत्र
B. पखावज वाद्य यंत्र ✔?
C. संतूर वाद्य यंत्र
D. सितार वाद्य यंत्र

Q.8 मध्यप्रदेश में खजुराहो के नजदीक स्थित रनेह वाटर फॉल को देश की पसंदीदा वाटर फॉल के श्रेष्ठ हॉलिडे अवार्ड से नवाजा गया और उन्हें वाटरफॉल की तुलना किस प्रसिद्ध वाटर फॉल से की जाती है ?
A. नियाग्रा वाटरफॉल
B. साल्ट एंजेल वाटरफॉल
C. ग्रैंड कैन्यन वाटरफॉल ✔?
D. स्टैनली वाटरफॉल

Q.9 मध्य प्रदेश का पहला ऑटियो जिसे आईएसओ 9001- 2015 सर्टिफिकेट मिला है ?
A. देवास
B. उज्जैन
C. इंदौर ✔?
D. सीहोर

Q.10 खनियाधाना तहसील के गांव पिपलोदा के विष्णु मंदिर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया यह किस जिले में है ?
A. शिवपुरी ✔?
B. दतिया
C. गुना
D. भिंड

Q.11 मध्य प्रदेश खाद्य आयोग का गठन कब किया गया ?
A. 28 अप्रैल 2017
B. 12 मई 2017
C. 17 जून 2017
D. 21 जुलाई 2017 ✔?

Q.12 दिव्यांगों के लिए नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर कहां बनाया जाएगा ?
A. रायसेन
B. छिंदवाड़ा
C. भोपाल ✔?
D. उज्जैन

Q.13 मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में विधवाओं को क्या नाम दिया है ?
A. सौभाग्यनी
B. कौशल्या
C. कल्याणी ✔?
D. यशोदा

Q.14 देश की पहली को एंबुलेंस सेवा कहां शुरू की गई है ?
A. सिवनी
B. खंडवा
C. हरदा
D. खरगौन ✔?

Q.15 मध्य प्रदेश में कितने कौशल केंद्र खोले गए हैं ?
A. 78
B. 96
C. 115
D. 133 ✔?

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website