Madhya Pradesh Energy Resources Quiz 01 ( मध्यप्रदेश के प्रमुख ऊर्जा संसाधन )

Madhya Pradesh Energy Resources Quiz 01


( मध्यप्रदेश के प्रमुख ऊर्जा संसाधन )


Q.1 मध्य प्रदेश में दूसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहां लगाया गया है ?
A. बुधनी,सीहोर
B. मंडीदीप, रायसेन
C. इटारसी, होशंगाबाद ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.2 एशिया का प्रथम लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान संस्थान मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में है इसे किस संस्था के नाम से जाना जाता है ?
A. बरलई औद्योगिक संस्था
B. राजारमन्ना प्रद्योगिकी संस्था ✔
C. ए और बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Q.3 कोयला भंडार किस प्रकार का स्त्रोत है ?
A. पारंपारिक ऊर्जा स्त्रोत ✔
B. अपारंपारिक ऊर्जा स्त्रोत
C. ए और बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 बांधव व मांडू ताप विद्युत गृह परियोजना किन किन राज्यों की संयुक्त परियोजना ?
A. मध्य प्रदेश व गुजरात ✔
B. मध्य प्रदेश व राजस्थान
C. मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश
D. मधय प्रदेश व छत्तीसगढ़

Q.5 मध्य प्रदेश का पहला हुआ सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र किस जिले में है ?
A. रायसेन
B. होशंगाबाद
C. इंदौर
D. देवास ✔

Q.6 रतनजोत (जट्रोफा) से बायोफ्यूल बनाने का 10 किलो वाट का संयंत्र मध्यप्रदेश के किस जिले में लगाया गया है ?
A. मंडीदीप (रायसेन)
B. जामगोदरानी (देवास)
C. बांसगढी ( मंडला) ✔
D. कस्तूरबा ग्राम (इंदौर)

Q.7 मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत का उत्पादन किस वर्ष में किया गया था ?
A. वर्ष 1905 में ✔
B. वर्ष 1935 में
C. वर्ष 1956 में
D. वर्ष 1970 में

Q.8 मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम विद्युत का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस जिले में किया गया था ?
A. इंदौर
B. ग्वालियर ✔
C. जबलपुर
D. सिहोर

Q.9 मध्यप्रदेश में महीन पेपर बनाने का कारखाना कहां है ?
A. अमलाई
B. इंदौर ✔
C. होशंगाबाद
D. धार

Q.10 मध्यप्रदेश में करेंसी प्रिंटिंग प्रेस निम्न में से कहां है ?
A. होशंगाबाद
B. इंदौर
C. देवास ✔
D.भोपाल

Q.11 मध्यप्रदेश में रेलवे स्लीपर निम्न में से कहां बनाए जाते हैं ?
A. बुधनी -बनखेड़ी ✔
B. मिसरोद- पवारखेड़ा
C. मंडीदीप- पवारखेड़ा
D. पीतमपुर -मंडला

Q.12 मध्यप्रदेश में बीड़ी उद्योग में अग्रणी जिला है ?
A. गुना
B. जबलपुर
C. सागर ✔
D. छिंदवाड़ा

Q.13 विंध्याचल ताप विद्युत गृह किसके सहयोग से बनाया गया है ?
A. पूर्व सोवियत संघ ✔
B. इटली
C. अमेरिका
D. जापान

Q.14 मध्य प्रदेश की औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप किस जिले में स्थित है ?
A. भोपाल
B. रायसेन ✔
C. इंदौर
D. देवास

Q.15 साइकिल उद्योग के लिए विख्यात जिला है ?
A. गुना ✔
B. सागर
C. इंदौर
D. ग्वालियर


Quiz Winner- कृष्णा जी ब्यावर  


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website