Madhya Pradesh Energy Resources Quiz 03 ( मध्यप्रदेश के प्रमुख ऊर्जा संसाधन )

Madhya Pradesh Energy Resources Quiz 03


( मध्यप्रदेश के प्रमुख ऊर्जा संसाधन )


Q.1 मध्य प्रदेश निर्यात निगम का कार्यालय किस जिले में स्थित है ?
A. भोपाल ✔
B. ग्वालियर
C. उज्जैन
D. जबलपुर

Q.2 मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कैलेंडरिंग प्लांट की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
A. सन 1952
B. सन 1962 ✔
C. सन 1972
D. सन 1982

Q.3 निम्न में से कौन सा एक पारंपरिक ऊर्जा स्रोत है ?
A. उन्नत चूल्हा
B. लघु जल ऊर्जा
C. कच्चा तेल ✔
D. पवन ऊर्जा

Q.4 मध्य प्रदेश में गवर्नमेंट एल्कलॉइड फैक्ट्री कहां स्थित है ?
A. रतलाम
B. गुना
C. नीमच ✔
D. सतना

Q.5 मध्यप्रदेश में जेम्स का ज्वेलरी पार्क की स्थापना कहां की जा रही है ?
A. भोपाल
B. इंदौर ✔
C. सागर
D. सीहोर

Q.6 आगासौद में ऑयल रिफाइनरी उद्योग मध्यप्रदेश में किसके सहयोग से स्थापित की गई है ?
A. साउथ अफ्रीका
B. सोवियत रूस
C. ओमान ✔
D. जापान

Q.7 मध्य प्रदेश में शासकीय पोस्ट एंड टेलीग्राम रिपेयरिंग सेंटर किस जिले में स्थापित किया गया है ?
A. कटनी
B. सतना
C. नीमच
D. जबलपुर ✔

Q.8 हिंदुस्तान इलेक्ट्रिकल फाइट औद्योगिक केंद्र मध्य प्रदेश में कहां पर स्थित है ?
A. मंडीदीप ✔
B. पीथमपुर
C. बुधनी
D. देवास

Q.9 मध्य प्रदेश की प्रथम औद्योगिक स्वास्थ्य परियोजना कहां पर स्थापित की गई थी ?
A. उज्जैन
B. देवास
C. इंदौर ✔
D. भोपाल

Q.10 केंद्र सरकार ने किस वर्ष भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) तथा गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को "महारत्न" का दर्जा प्रदान किया ?
A. 1 फरवरी 2012
B. 1 फरवरी 2013 ✔
C. 1 फरवरी 2014
D. 1 फरवरी 2015

Q.11 मध्यप्रदेश में क्रिस्टल आईटी पार्क कहां बनाया गया है ?
A. भोपाल जिले में
B. इंदौर जिले में ✔
C. ग्वालियर जिले में
D. जबलपुर जिले में

Q.12 एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी मध्य प्रदेश में कहां पर स्थित है ?
A. जबलपुर
B. रीवा
C. सतना
D. कटनी ✔

Q.13 मध्य प्रदेश एग्रो कारपोरेशन का मुख्यालय कहां पर है ?
A. भोपाल ✔
B. इंदौर
C. उज्जैन
D. ग्वालियर

Q.14 किस पंचवर्षीय योजना में उद्योगों को प्राथमिकता दी गई ?
A. प्रथम पंचवर्षीय योजना
B. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ✔
C. तृतीय पंचवर्षीय योजना
D. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Q.15 मध्य प्रदेश में भू उपग्रह दूरसंचार अन्वेषण केंद्र कहां पर है ?
A. अशोकनगर
B. भिंड
C. गुना ✔
D. भोपाल


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website