Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 12

Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 12


मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान


Q.1 भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान में मध्यप्रदेश को किन भौतिक प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
A. मध्य उच्च प्रदेश
B. सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश
C. पूर्वी पठार प्रदेश
D. उपरोक्त सभी ✔

Q.2 मंदसौर जिला मध्यप्रदेश के कौन से पठार में स्थित है ?
A. रीवा पन्ना का पठार
B. मध्य भारत का पठार
C. बुंदेलखंड का पठार
D. मालवा का पठार ✔

Q.3 स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सन 1947 में सेंट्रल इंडिया के प्रदेशों को कितने भागों में विभाजित किया गया था ?
A. 2
B. 4 ✔
C. 5
D. 8

Q.4 भोपाल को राज्य निर्माण के प्रारंभिक समय में किस प्रकार के वर्ग में शामिल किया गया था ?
A. पार्ट ए-स्टेट ✔
B. पार्ट बी- स्टेट
C. पार्ट सी- स्टेट
D. इनमें से कोई नहीं

Q.5 पन्ना की प्रसिद्ध हीरा की खदाने निम्न में से किस सीरीज के अंतर्गत आती है ?
A. बिजावर सीरीज ✔
B. ग्वालियर सीरीज
C. संकोली सीरीज
D. सौंसर सीरीज

Q.6 जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश का सबसे कम जनघनत्व वाला जिला कौन सा है ?
A. डिंडोरी ✔
B. भिंड
C. झाबुआ
D. अलिराजपुर

Q.7 मध्य प्रदेश राज्य का लिंगानुपात प्रति हजार पुरुष कितना है ?
A. 830
B. 931 ✔
C. 954
D. 1014

Q.8 छतरपुर जिले में अंगोर से क्या प्राप्त होता है ?
A. कोयला
B. चांदी
C. हीरा ✔
D. बॉक्साइट

Q.9 मध्यप्रदेश में अवर्गीकृत वनों का प्रतिशत कितना है ?
A. 37.3 %
B. 61.3 %
C. 1.05 % ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.10 वन बहुमूल्य लकड़ी का भंडार है यह किस प्रकार का लाभ है ?
A. प्रत्यक्ष लाभ ✔
B. अप्रत्यक्ष लाभ
C. ए और बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

Q.11 कट्ठीवाड़ा अभ्यारण मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A. झाबुआ
B. टीकमगढ़
C. अलिराजपुर ✔
D. खंडवा

Q.12 रेलवे कोच रिपेयर फैक्ट्री स्थित है ?
A. मंडीदीप (रायसेन)
B. निशांतपुरा (भोपाल) ✔
C. पीलूखेड़ी (राजगढ़)
D. पीथमपुर (धार)

Q.13 आगरा से मुंबई (व्हाया इंदौर ) तक मध्यप्रदेश का कौनसा राज्य मार्ग जाता है ?
A. NH-3 ✔
B. NH-7
C. NH-12
D. NH-12 -A

Q.14 मध्य प्रदेश के सचिवालय भवन का नाम निम्न में से क्या है ?
A. भारत भवन
B. साँची भवन
C. वल्लभ भवन ✔
D. इंदिरा गांधी भवन

Q.15 भेड़ाघाट में गौरी शंकर का प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाया था ?
A. इंदौर के होलकर
B. त्रिपुरी के कलचुरी ✔
C. धार के परमार
D. इनमें से कोई नही

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website