Madhya Pradesh General Knowledge : SC-ST ACT

Madhya Pradesh General Knowledge : SC-ST ACT


मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान(sc/st act)


Qu1. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1989 के किस धारा के तहत "विशेष न्यायालय" को परिभाषित किया गया हैं ?

A. धारा 2 ( ख )
B. धारा 2 ( ग )
C. धारा 2 ( घ )✔
D. धारा 2 ( च )

Qu2.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1989 में कुल कितने अध्याय हैं ?

A. 5✔
B. 7
C. 23
D. 25

Qu3. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1989 के किस धारा के तहत "विशेष लोक अभियोजक" को परिभाषित किया गया हैं ?

A. धारा 2 ( A )
B. धारा 2 ( B)
C. धारा 2 ( C )
D. धारा 2 (E )✔

Qu4. किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध पाए जाने पर धारा 7 के अधीन उस व्यक्ति की संपत्ति का सरकार में सम्पहत करने का आदेश कौन देता हैं ?

A. विशेष न्यायालय✔
B. केंद्रीय सरकार
C. राज्य सरकार
D. उच्च न्यायालय

Qu5. "विशेष न्यायालय" के प्रावधान किस धारा में दिए गए हैं ?

A. धारा 14✔
B. धारा 15
C. धारा 16
D. धारा 17

Qu6. "विशेष लोक अभियोजक " के प्रावधान किस धारा में दिए गए हैं ?

A. धारा 14
B. धारा 15 ✔
C. धारा 16
D. धारा 17

Qu7. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विरुद्ध किये जाने वाले अत्याचारों एवं दण्डो के लिए प्रावधान किस धारा में किया गया हैं ?

A. धारा 3✔
B. धारा 4
C. धारा 5
D. धारा 6

Qu8. किस धारा के तहत राज्य सरकार को सामूहिक जुर्माना अधिरोपित करने की शक्ति हैं ?

A. धारा 14
B. धारा 15
C. धारा 16 ✔
D. धारा 17

Qu9. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति राहत नियम कब बनाये गए ?

A. 2010
B. 2012
C. 2014
D. 2015✔

Qu10. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण ) अधिनियम 1989 के अधीन निम्न में से क्या पूर्णतः निषिद्ध हैं ?

A. गिरफ्तारी पूर्व जमानत ✔
B. गिरफ्तारी पश्चात जमानत
C. परिवीक्षा का लाभ
D. उपरोक्त सभी

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website