Madhya Pradesh Geography Quiz 08 ( मध्यप्रदेश का भूगोल )

Madhya Pradesh Geography Quiz 08


( मध्यप्रदेश का भूगोल )


Q.1 नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय कहां पर है ?
A. नागपुर
B. सिंगरौली ✔
C. बिलासपुर
D. छिंदवाड़ा

Q.2 निम्न में से किसमें जबेरा का गुंबद स्थित है ?
A. कगार भूमि ✔
B. बुंदेलखंड भूमि
C. मालवा का पठार
D. मध्य भारत का पठार

Q.3 नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश के कितने जिले प्रदान किए गए हैं ?
A. 15 जिले
B. 16 जिले ✔
C. 17 जिले
D. 18 जिले

Q.4 चौरागढ़ एवं धूपगढ़ किस पर्वतमाला पर स्थित है ?
A. महादेव पर्वत ✔
B. मैकल पर्वत
C. भांडेर पर्वत
D. राजफीपला पर्वत

Q.5 मध्य प्रदेश का मानक समय कहां से लिया जाता है ?
A. जबलपुर (रेलवे स्टेशन) ✔
B. विदिशा (रेलवे स्टेशन)
C. बेतूल (रेलवे स्टेशन)
D. रीवा (रेलवे स्टेशन)

Q.6 मध्य प्रदेश की ऊपरी सीमा कौन सी नदी निर्धारित करती है ?
A. सिंध नदी
B. बेतवा नदी
C. चंबल नदी ✔
D. पार्वती नदी

Q.7 निम्न मे से मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा गुजरात राज्य से लगती है ?
A. मंदसौर
B. रतलाम
C. झाबुआ ✔
D. खंडवा

Q.8 मध्यप्रदेश के किस जिले को भारत का मध्य बिंदु( सेंटर पॉइंट) माना जाता है ?
A. विदिशा ✔
B. उज्जैन
C. बेतूल
D. सीहोर

Q.9 मध्य प्रदेश राज्य का विस्तार उत्तर से दक्षिण कितने किलोमीटर है ?
A. 605 किलोमीटर ✔
B. 807 किलोमीटर
C. 870 किलोमीटर
D. 506 किलोमीटर

Q.10 मध्य प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला कौन सा है ?
A. बालाघाट
B. सिंगरौली ✔
C. मुरैना
D. अलीराजपुर

Q.11 हाल ही में कृषि महाविद्यालय कहां खोला गया है ?
A. गंज बासोदा ✔
B. रीवा
C. शहडोल
D. सतना

Q.12 भोपाल किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A. विधानसभा भवन
B. भारत भवन
C. झीलों की नगरी
D. उपरोक्त सभी ✔

Q.13 चुना नगरी के रूप में विख्यात जिला है ?
A. कटनी ✔
B. रीवा
C. सिवनी
D. भोपाल

Q.14 गजक के लिए प्रसिद्ध जिला है ?
A. रीवा
B. मुरैना ✔
C. शिवपुरी
D. उमरिया

Q.15 मध्य प्रदेश में भारत का प्रथम ऑप्टिकल फाइबर कारखाना कहां स्थित है जिसे जापान के सहयोग से बनाया गया है ?
A. पीथमपुर
B. इंदौर
C. जबलपुर
D. मंडीदीप ✔

 

Quiz Winner- नैनी जी सक्सेना शिवपुरी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards ) 

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website