Madhya Pradesh Geography Quiz 09 ( मध्यप्रदेश का भूगोल )

Madhya Pradesh Geography Quiz 09


( मध्यप्रदेश का भूगोल )


Q.1 बोरगांव फूड पार्क मध्यप्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
A. मंदसौर
B. होशंगाबाद
C. छिंदवाड़ा ✔
D. मंडला

Q.2 मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से पृथक करके अलीराजपुर जिला कब बनाया गया ?
A. 25 मई 1998
B. 10 जून 1998
C. 15 अगस्त 2003
D. 17 मई 2008 ✔

Q.3 भारत का डेट्राइट के नाम से मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है ?
A. मंडीदीप
B. सांची
C. खजुराहो
D. पीथमपुर ✔

Q.4 "खानदेश" मध्य प्रदेश के किस जिले का प्राचीन नाम है ?
A. मंडला
B. बुरहानपुर ✔
C. शाजापुर
D. सीहोर

Q.5 विश्व का पहला शिवलिंग संग्रहालय मध्यप्रदेश में कहां स्थापित किया जा रहा है ?
A. खजुराहो
B. पचमढ़ी
C. भोजपुर ✔
D. सांची

Q.6 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा चना उत्पादक जिला कौन सा है ?
A. शाजापुर
B. सीहोर
C. विदिशा ✔
D. राजगढ़

Q.7 मध्यप्रदेश के किस@@ जिले को आंवला जिला घोषित किया गया है ?
A. पन्ना ✔
B. जबलपुर
C. उमरिया
D. विदिशा

Q.8 मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच सीमा कौन सी नदी बनाती है ?
A. बेतवा नदी
B. नर्मदा नदी
C. चंबल नदी ✔
D. तवा नदी

Q.9 सीहोर जिले के लिए सत्य कथन हैं ?
A. बुधनी मे रेलवे स्लीपर बनाए जाते हैं
B. देश का पहला आवासीय खेल विद्यालय स्थापित किया गया है
C. कोलार नदी का उद्गम व कोलार जलाशय परियोजना सीहोर जिले में है
D. उपरोक्त सभी कथन सत्य है ✔

Q.10 देश का पहला मोबाइल बैंक मध्य प्रदेश में कहां स्थापित किया गया है ?
A. खरगोन ✔
B. खंडवा
C. महिदपुर
D. कोकराझार

Q.11 मुगलकालीन विरासत का खूनी भंडारा मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ?
A. रामगढ़
B. पचमढ़ी
C. बुरहानपुर ✔
D. मांडू

Q.12 तुमैंन अभिलेख मध्य प्रदेश में कहां स्थित है ?
A. दतिया
B. गुना ✔
C. जबलपुर
D. विदिशा

Q.13 निम्नलिखित में से किस जिले की सीमा महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों से लगती है ?
A. सिवनी
B. मंडला
C. बालाघाट ✔
D. डिंडोरी

Q.14 "पृथ्वी का मध्य बिंदु" मध्यप्रदेश के किस नगर को कहा जाता है ?
A. विदिशा
B. रायसेन
C. सीहोर
D. उज्जैन ✔

Q.15 मध्यप्रदेश के मालवा के पठार को कहा जाता है ?
A. गेहूं का भंडार ✔
B. झीलों का क्षेत्र
C. मेगनिज क्षेत्र
D. उपरोक्त सभी

 

Quiz Winner- विकास तिवारी जी,रीवा


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards ) 

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website