Madhya Pradesh Geography Quiz 12 ( मध्यप्रदेश का भूगोल )

Madhya Pradesh Geography Quiz 12


( मध्यप्रदेश का भूगोल )


Q.1 "तुड़ीकर" किस क्षेत्र का प्राचीन नाम है ?
A. बुंदेलखंड क्षेत्र
B. निमाड़ क्षेत्र
C. दमोह क्षेत्र ✔
D. मंडला क्षेत्र

Q.2 राज्य में बेटी "बचाओ दिवस" कब मनाया जाता है ?
A. 5 सितंबर
B. 5 अक्टूबर ✔
C. 5 नवंबर
D. 5 दिसंबर

Q.3 मध्य प्रदेश का कोंन स्थानों "यूनेस्को की विश्व विरासत" में शामिल नहीं है ?
A. खजुराहो के मंदिर
B. सांची के बौद्ध स्तूप
C. पर्यटन नगरी पचमढ़ी ✔
D. भीमबेटिका के शैलाश्रेय एवं शैलचित्र

Q.4 नर्मदा नदी की लंबाई कितनी है ?
A. 1310 किलोमीटर
B. 1311 किलोमीटर
C. 1312 किलोमीटर ✔
D. 1313 किलोमीटर

Q.5 मध्य प्रदेश में DNA प्रयोगशाला कहां स्थापित की गई है ?
A. इंदौर
B. भोपाल
C. सीहोर
D. सागर ✔

Q.6 मध्यप्रदेश के किस शहर को "साइंस सिटी" के रूप में विकसित किया जाएगा ?
A. इंदौर
B. भोपाल
C. देवास ✔
D. उज्जैन

Q.7 झाबुआ के संबंध में कौन सा कथन असत्य है ?
A. अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला है ✔
B. भील जनजाति पाई जाती है
C. मेघनगर औद्योगिक केंद्र है
D. आदिवासी शोध संचार केंद्र है

Q.8 मध्य प्रदेश का पहला "फूड इरोडिएशन प्लांट" की स्थापना कहां की गई है ?
A. भोपाल
B. इंदौर ✔
C. जबलपुर
D. झाबुआ

Q.9 टीकमगढ़ जिला मध्य प्रदेश के किस संभाग में स्थित है ?
A. नर्मदा पुरम संभाग
B. शहडोल संभाग
C. सागर संभाग ✔
D. रीवा संभाग

Q.10 अमरकंटक पर्वत की ऊंचाई कितनी है ?
A. 966 मीटर
B. 1066 मीटर ✔
C. 1312 मीटर
D. इनमें से कोई नहीं

Q.11 मध्य प्रदेश से सबसे पहले बॉक्साइट कहां से उत्खनित किया गया था ?
A. जबलपुर
B. इटारसी
C. कटनी ✔
D. छिंदवाड़ा

Q.12 रालामंडल अभ्यारण मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A. होशंगाबाद
B. इंदौर ✔
C. रायसेन
D. शिवपुरी

Q.13 मध्य प्रदेश में कुल अभयारण्यों की संख्या कितनी है ?
A. 10
B. 22
C. 25 ✔
D. 30

Q.14 टोंस नदी का उद्गम जिला कौन सा है ?
A. शिवपुरी
B. सतना ✔
C. सिवनी
D. बेतूल

Q.15 बड़वानी जिला कौन सी नदी के तट पर बसा हुआ है ?
A. पार्वती
B. बेतवा
C. नर्मदा ✔
D. चंबल

 

Quiz Winner- रंजना जी सोलंकी, बड़बानी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards ) 

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website