Madhya Pradesh Industries Questions 3 : मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग

Madhya Pradesh Industries Questions 3 


मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग


Qu1:- मध्यप्रदेश मे निर्यात निगम की स्थापना कब हुई थी ?
a) 1977 ✔
b) 1961
c) 1981
d) 1882

Qu2:- भेल इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना मे खोला गया ?
a) प्रथम
b) द्वितीय ✔
c) तृतीय
d) चतुर्थ

Qu 3:- निम्न मे से कोनसा युद्धोपकरण कारख़ाना नही है?
a) गवर्नमेंट आर्डिनेंस फ़ेक्टरी (खमरिया)
b) गन गेरिज फ़ैक्टरि (जबलपुर)
c) गवर्नमेंट आर्डिनेंस फ़ेक्टरी -(जबलपुर)
d) ग्रे आयरन फ़ैक्टरि (जबलपुर)  ✔

Qu4:- केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्न स्थानो को एकिक्रत अधोसंरचना विकास केंद्र के रूप मे विकसित किया जा रहा है?
a) नादर्नटोला
b) नीमरानी
c) जग्गा खेड़ी
d) उपरोक्त सभी ✔

Qu5:- लेदर कांलेक्स कहा है?
a) उज्जैन
b) इंदौर
c) देवास ✔
d) भोपाल

Qu6:- नेपानगर कागज कारख़ाने को विद्धुत कीससे प्राप्त होती है ?
a) सतपुड़ा ताप विद्धुत गृह
b) विंध्याचल ताप विद्धुत गृह
c) माहेश्वर ताप विद्धुत गृह
d) चाँदनी ताप विद्धुत गृह ✔

Qu7:- बोरेगाव ओधोगिक विकास केंद्र है ?
a) छिंदवाड़ा मे ✔
b) रायपुर मे
c) बिलासपुर मे
d) सरगुजा मे

Qu8:- मध्यप्रदेश के निम्न स्थानो मे से किसमे शुगर मिल नही है ?
a) दलोदा
b) भोपाल ✔
c) सीहोर
d) सारंगपुर

Qu9:- भेल कारख़ाना कहा स्थापित है ?
a) भोपाल ✔
b) मंडिद्वीप
c) इंदौर
d) पीतमपुर

Qu10:- मध्यप्रदेश मे सहकारी क्षेत्र का पहला शक्कर कारख़ाना कहा लगाया गया ?
a) पिपलानी
b) आसगोढ़
c) सागर
d) बरलई  ✔

Qu11: बीड़ी उधयोग का प्रमुख केंद्र हा ?
a) जबलपुर ✔
b) भोपाल
c) सागर
d) सतना

Qu12:- मध्यप्रदेश मे इंजन वॉल्व बनाए जाते है ?
a) भोपाल ✔
b) नीमच
c) इंदौर
d) ग्वालियर

Qu13:- मध्यप्रदेश मे एचएमटी का कारख़ाना किस जिले मे है 
a) दतिया ✔
b) बेतुल
c) भोपाल
d) इनमे से कोई नही

14. मध्यप्रदेश वस्त्रोधोग निगम की स्थापना कब की गई ?
a) 1961
b) 1965
c) 1970 ✔
d) 1981

Qu15:- कृत्रिम रेशे बनाने का कारख़ाना स्थित है ?
a) जबलपुर
b) नागदा ✔
c) ग्वालियर
d) भोपाल

Q.16 उद्योगों के घनत्व की दृष्टि से सबसे कम उद्योग किस जिले में है
A. पन्ना ✔
B. मुरैना
C. भिंड
D. श्योपुर

Q.17 संरक्षण का शिशु किस उद्योग को कहा जाता है
A.मक्का
B.गन्ना ✔
C.चना
D.मूंगफली

Q.18 नेशनल फर्टिलाइजर एग्रो मोरारजी उद्योग किस जिले में है
A.शहडोल
B.गुना ✔
C.बैतूल
D.सिवनी

Q.19 सागर जिले के बीना में तेल शोधक कारखाना किस देश की सहायता से लगाया गया
A.इटली
B.ओमान ✔
C.रूस
D.अमेरिका

Q. 20 नकुम की पहाड़ी से चीनी मिट्टी किस जिले से संबंधित है
A.ग्वालियर ✔
B.रीवा
C.मुरैना
D.राजगढ़

Q.21 देसी ढंग से चीनी मिट्टी से बर्तन बनाने का कारखाना किस जिले में स्थित है
A.ग्वालियर
B.इंदौर
C.भोपाल
D.जबलपुर ✔

Q.22 सोयाबीन से बिस्किट बनाने का कारखाना है
A.सिवनी
B.बैतूल
C.भोपाल ✔
D.सीहोर

Q.23 मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की स्थापना कब हुई
A.1967
B.1966
C.1963
D.1965 ✔

Q.24 अखबारी कागज उद्योग में किस लकड़ी का प्रयोग होता है
A.सलाई ✔
B.बांस
C.सागौन
D.अन्य

Q.25 बड़े आकार के कागज उद्योग का केन्द्र कहा है
A.नेपानगर ✔
B.मंडला
C.भोपाल
D.बालाघाट

Q.26 वनस्पति घी के कितने कारखाने मध्यप्रदेश में है ?
A. 8
B. 10 ✔ 
C. 12
D. 15

Q.27 गर्म जल संयंत्र जो भारत का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा से चलने वाला यंत्र है ये कँहा स्थित है ?
A. भोपाल ✔ 
B. होशंगाबाद
C. खण्डवा
D. रायपुर

Q.28 डायमंड सीमेंट बनाने का करखाना कँहा स्थित है ?
A. दतिया
B. भोपाल
C. रायसेन
D. दमोह ✔ 

Q.29 जीवाणु खाद संयंत्र कँहा पर है ?
A. भोपाल ✔ 
B. रायसेन
C. सीहोर
D. उज्जैन

Q.30 छाता उद्दोग के लिए प्रसिद्ध है ?
A. महू ✔ 
B. उज्जैन
C. नागदा
D. मण्डला

Q.31 चैनपुरा औधोगिक केंद्र कँहा है ?
A. बीना
B. गुना ✔ 
C. ग्वालियर
D. दतिया

Q.32 प्रतापपुरा औधोगिक केंद्र कँहा स्थित है ?
A. विदिशा
B. टीकमगढ़ ✔ 
C. सागर
D. देवास

Q.33 बानमौर औधोगिक केंद्र किस जिले में स्थित है ?
A. भिंड
B. मुरैना ✔ 
C. बालाघाट
D. शाजापुर

Q.34 भोपाल में रेलवे कोच फेक्ट्री की स्थापना किस बर्ष हुई ?
A. 1956
B. 1960 ✔ 
C. 1972
D. 2000

Q.35 उद्दोग बिहार ओधोगिक केंद्र स्थित है ?
A. रीवा ✔ 
B. दमोह
C. सागर
D. पन्ना

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

कंचन जी पिरथानी, आदित्य जी बघेल, विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website