Madhya Pradesh Industry Quiz 01 ( मध्यप्रदेश मे उद्योग )

Madhya Pradesh Industry Quiz 01


( मध्यप्रदेश मे उद्योग )


 

Q.1 मालनपुर औद्योगिक केंद्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A. शाजांपुर
B. भिंड ✔
C. मुरैना
D. शिवपुरी

Q.2 प्रतापपुरा औद्योगिक विकास केंद्र मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A. शिवपुरी
B. रायसेन
C. टीकमगढ़ ✔
D. विदिशा

Q.3 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित गवर्नमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है ?
A. सूती कपड़ा
B. टेलीफोन एवं टेलीग्राफ उपकरण
C. युद्धोपकरण ✔
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 निम्नलिखित जिलों में कौन सा जिला औद्योगिक वर्गीकरण की दृष्टि से विकसित जिला नहीं है ?
A. भोपाल
B. ग्वालियर
C. इंदौर
D. सागर ✔

Q.5 मध्यप्रदेश में औद्योगिक वर्गीकरण के आधार पर कितने जिलों को विकसित जिलों की सूची में शामिल किया गया है ?
A. 5 जिले ✔
B. 6 जिले
C. 8 जिले
D. 11 जिले

Q.6 मध्यप्रदेश में औद्योगिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला की स्थापना कहां की गई है ?
A. इंदौर ✔
B. छिंदवाड़ा
C. सागर
D. देवास

Q.7 मध्य प्रदेश में स्थित नेपानगर औद्योगिक केंद्र निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है ?
A. रेशम
B. लोहा एवं इस्पात
C. सीमेंट
D. अखबारी कागज ✔

Q.8 मध्यप्रदेश में बीड़ी बनाने के कारखाने कार्यरत हैं ?
A. 160 कारखाने
B. 260 कारखाने ✔
C. 300 कारखाने
D. 350 कारखाने

Q.9 मध्यप्रदेश के कितने जिले (NREGA) के अंतर्गत आते हैं ?
A. सभी जिले ✔
B. 31 जिले
C. 18 जिले
D. इनमें से कोई नहीं

Q.10 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा चीनी कारखाना कहां स्थित है ?
A. ग्वालियर
B. रतलाम
C. गुना
D. सीहोर ✔

Q.11 मध्यप्रदेश में गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क कहां स्थित है ?
A. इंदौर ✔
B. पीथमपुर
C. बीना
D. मंडीदीप

Q.12 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था ?
A. वर्ष 2004
B. वर्ष 2005 ✔
C. वर्ष 2007
D. वर्ष 2010

Q.13 किस उद्योग को आधुनिक सभ्यता के लिए सर्वाधिक मूलभूत आधार माना जाता है ?
A. वस्त्र उद्योग
B. रसायन उद्योग
C. पेट्रोल रसायन उद्योग
D. लोहा एवं इस्पात उद्योग ✔

Q.14 मध्य प्रदेश में लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई थी ?
A. वर्ष 1958 में
B. वर्ष 1961 में ✔
C. वर्ष 1963 में
D. वर्ष 1970 में

Q.15 मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम सूती कपड़ा मिल कहां स्थापित की गई थी ?
A. बुरहानपुर ✔
B. रतलाम
C. मंदसौर
D. इंदौर

 

Quiz Winner- धर्मेंद्र जी यादव, टीकमगढ़, राजेश जी,डिंडोरी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website