Madhya Pradesh MAY 2018 Current Affairs Part 01

Madhya Pradesh MAY 2018 Current Affairs Part 01


 

? मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई 2018 को भोपाल के मॉडल स्कूल में 'माय एमपी रोजगार पोर्टल' लांच किया. युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा यह पोर्टल तैयार किया गया है.

? प्रदेश राज्य सरकार ने स्कूलों में 30 प्रकार की छात्रवृत्ति वितरित करने के लिए मिशन वन क्लिक योजना शुरू की है. मध्य प्रदेश सरकार ने 8 सरकारी विभाग की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वितरित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. इस व्यवस्था में प्रदेश की समस्त सरकारी और प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत एक करोड़ 48 लाख विद्यार्थियों की प्रोफाइल को ऑनलाइन किया गया है.

? चेन्नई स्थित भारतीय भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री और बौद्धिक संपदा ने मध्य प्रदेश के कडकनाथ चिकनको भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग से सम्मानित किया। कड़कनाथ चिकन नस्ल अपने काले रंग के पंखों के कारण अद्वितीय है। इसका काला रंग मेलेनिन रंगद्रव्य से उत्पन्न होता है। इस नस्ल के मुर्गे मुर्गियों के त्वचा, चोंच, पैर की अँगुलियों और टांगों का रंग स्लेटी होता है। चिकन की यह नस्ल अपनी अनुकूलनशीलता और स्वादिष्ट अच्छा-चखने वाले काले मांस के लिए लोकप्रिय है। यह मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों झाबुआ, अलीराजपुर और धार के कुछ हिस्सों में स्थित है।

? भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2018 तक मध्य प्रदेश में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित हवाई अड्डे की कुल संख्या 8 है। जिनमें से 5 हवाई अड्डे भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, इंदौर और ग्वालियर में संचालित है, जबकि खंडवा, पन्ना और सतना में 3 गैर संचालित हवाई अड्डे है।

? केंद्रीय विदेश मंत्रालय, केंद्रीय खेल मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार और भारत फाउंडेशन द्वारा अपनी तरह का प्रथम युवा सम्मेलन भोपाल, मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। यह समारोह भारत-आसियान युवा सम्मेलन की स्थापना की 25वीं सालगिरह पर आयोजित किया । इस समारोह का विषय “साझा मूल्य, आम भाग्य” है, क्योंकि यहां स्थित सांची स्तूप एशियान देशों के साथ राज्य की सांस्कृतिक संबद्धता को मजबूत करता है।

? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति ने देश के प्रथम “खाद्य फलियाँ अनुसंधान केंद्र” को सीहोर, मध्य प्रदेश में खोलने की सहमति जारी कर दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल पश्चिम बंगाल और राजस्थान में निकट भविष्य में पश्चिमी बंगाल और राजस्थान में भी “खाद्य फलियाँ अनुसंधान” सैटेलाइट केन्द्र खोलने की सहमति जारी की। यह अनुसंधान संगठन खाद्य सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए “इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन ड्राई एरिया/ICARDA” द्वारा स्थापित और संचालित किया जाएगा।

? विश्व की सबसे बड़ी एकल साइट सौर ऊर्जा परियोजना मध्य प्रदेश में लगाई जा रही है। आईएफसी, विश्व बैंक समूह के एक सदस्य ने 750 मेगावाट रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के साथ एक टाई-अप किया है।

? हालही में भारत ने मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य चुने हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में छात्रों के वंचित समूहों के स्तर में सुधार लाना है।

? भारत सरकार ने उत्तरदायी सेवा परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के नागरिक उपयोग के लिए विश्व बैंक के साथ 35 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना का उद्देश्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम, 2010 के कार्यान्वयन के माध्यम से उपयोग और राज्य में सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है।

? मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने पदोन्नति में आरक्षण को असंवैधानिक करार दिया है। आदेश में कहा गया, कि नियुक्तियों के दौरान वंचितों को आरक्षण तार्किक है, लेकिन प्रोन्नति में आरक्षण प्रतिभाशाली लोगों को हताश बना देता है।

? मध्य प्रदेश, भारत का पहला राज्य है, जहां भूटान की तर्ज पर खुशी के विषय पर ज्ञान संसाधन केंद्र के रूप में काम करने के लिए ‘Happiness Department’बनाया गया है। यह विभाग राज्य में खुशी के प्रचार हेतु महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और खेल विभाग को समय-समय पर दिशानिर्देश जारी करेगा। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में भारत को 156 देशों के बीच 118 वां स्थान दिया गया था।

? मध्य प्रदेश में सर्वाधिक बोली जाने वाली बोली बुंदेलखंडी का नामकरण जार्ज गियर्सन ने किया था

? प्रसिद्ध मेहर माता का मंदिर मध्य प्रदेश के सतना जिले की त्रीकुटा पहाड़ी पर स्थित है इसमें मां शारदा की मूर्ति स्थापित है

?भोपाल और इंदौर के बीच देश का सबसे बड़ा हॉर्टिकल्चर कॉरीडोर

? प्रदेश की पहली अत्याधुनिक बेधशाला वराहमिहिर के नाम पर उज्जेन जिले की महिदपुर तहसील में स्थित डोंगला में स्थापित की गई है

? मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मौसम के सटीक अनुमान के लिए सी- बैंड डॉप्लर राडार की स्थापना

? मध्य प्रदेश में सिंचाई जल के अधिकतम उपयोग हेतु राज्य माइक्रो मिशन का गठन किया गया है

? राजधानी भोपाल स्थित बन विहार राष्ट्रीय उद्यान को भारत में आदर्श चिड़ियाघर की स्थापना हेतु चुनाव गया

? मध्य प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड की मध्य प्रदेश पावर ट्रेडिंग कंपनी का नया नाम मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी किया गया है

? मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंड पीठ में 1 नवंबर को पहली बार हिंदी में कोई निर्णय दिया यह फैसला हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ए के श्रीवास्तव ने 2011 में सुनाकर इतिहास में दर्ज कर दिया

? मध्य प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और पर्यटन विकास निगम में एक योजना के तहत डॉल्फिन को चंबल का ब्रांड एंबेसडर बनाया

? भोपाल की बड़ी झील का नाम बदलकर भोजताल रखा गया है

? पोल्ट्री स्टेट की स्थापना धार में की गई है तथा डेयरी स्टेट की स्थापना जबलपुर में की गई है

? राज्य में पहली बार बालाघाट जिले में बैनगंगा नहर बनाई गई थी

? आंवला के अधिक उत्पादन के कारण पन्ना जिले को आंवला जिला घोषित किया गया है

? मध्य प्रदेश का आदिवासी जिला धार की सरदारपुर तहसील के अंतर्गत आने वाला राजगढ़ नगर का नाम 5 सितबर 2014 को साफ सफाई के मामले में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया

? मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में प्रतिवर्ष 2500 मेट्रिक टन (25 हजार किलो) से अधिक शहद का उत्पादन होता है जो देश के किसी जिले के उत्पादन से सबसे अधिक है

? अमेरिका वाणिज्य विभाग ने मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में अमेरिका बिजनेस कॉर्नर का आरंभ किया ! यह पश्चिम भारत का दूसरा सेंटर है इससे पहले गुजरात के सूरत में इसे प्रारंभ किया गया था

? मध्य प्रदेश के मंडला जिले के तारागढ़ में उज्जैन और दिल्ली के जंतर मंतर से भी प्राचीन वेध शाला की खोज की गई जिसका निर्माण बघेलवंशी राजा कर्ण देव ने कराया था

? गुना जिले सिंधिया द्वारा एक उपलब्धि दी गयी जिसमें जिले के युवाओं के लिये नगर के समीप ग्राम हरिपुर में केंद्रीय वाणिज्य और उधोग विभाग द्वारा 110 करोड कि लागत से फुटवियर डिजाइन और विकास संस्थान की शुरुआत की गई देश में इस प्रकार के संस्थान इसके पहले सिर्फ नोएडा, जोधपुर, चेन्नई, कोलकाता, रोहतक और छिंदवाड़ा में थे ! गुना में सातवां संस्थान खोला है

? जबलपुर में गढ़ा देबताल की पहाड़ियों पर एक अद्भुत मंदिर है वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले इस मंदिर का निर्माण 15 वर्षों से जारी है यहां शिवलिंग और बजरंगबली की ऐसी प्रतिमा होगी जिन पर जबलपुर शहर में पहली अंतिम सूर्य किरण पड़ेगी

???⚜??⚜???

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

 हेमलता कौशिक जिला:-गुना, मध्यप्रदेश 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website