Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MP CURRENT AFFAIRS 01-07 MARCH 2019


मध्यप्रदेश सम-सामयिकी


 01 - 02 मार्च 2019



  1. मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 मार्च को विदिशा जाएंगे

  2. पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के KYC अनिवार्य है  

  3. मार्च माह के प्रथम कार्य दिवस पर संयुक्‍त कलेक्‍टोरेट भवन स्थित समस्‍त कार्यालयों की शुरूआत राष्‍ट्रगान "जन-गण-मन" तथा राष्‍ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के सामुहिक गायन से हुई।  

  4. पर्यटन मंत्री ने सांची स्तूप परिसर में लाईट एण्ड साउण्ड शो का किया शुरभारंभ 

  5. प्रत्येक विकाशखण्ड में 05-05 गौ शालाओ को निर्माण किया जाएगा

  6. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 3 मार्च को स्थानीय स्टेडियम प्रांगण में आयोजित होने वाले जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

  7. विधवा पेंशन प्रकरणों में BPL बाध्यता समाप्त होगी- मंत्री श्री तोमर

  8. गेंहू पंजीयन की तिथि 14 मार्च तक बड़ाई गयी

  9. प्रदेश में 5 हजार स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी

  10. कल लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती महाजन एवं मंत्री श्री पटवारी द्वारा अतुल्य आईटी पार्क भवन लोकार्पित किया गया

  11. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को ए.यू बैंक से दिया 10 लाख का चेक

  12. पर्यटन मंत्री श्री बघेल द्वारा 1 मार्च को मध्यप्रदेश पर्यटन अवार्ड वितरित किये गए  

  13. राज्यपाल श्री मति आनंदी बेन पटेल रेडक्रास समिति की बैठकों में शामिल हुई 


03 मार्च 2019 



  1. आज बैतूल में शहीदों के बलिदान एवं राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम भारतीयम् की प्रस्तुति स्थानीय ओपन ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से होगी।

  2. आज मीजल्स रूबेला टीकाकरण का विशेष अभियान सुबह 9 बजे से आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरू होगा

  3. शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

  4. ग्वालियर में 5 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा

  5. औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सशक्त समिति गठित

  6. जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से प्रवेश के लिये विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीयन होना अनिवार्य कर दिया गया है।

  7. राज्यपाल श्रीमती पटेल स्वामी अखंडानन्द सरस्वती विशिष्ट अलंकरण व्यक्तित्व से सम्मानित

  8. आज मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ खण्डवा जिले के ग्राम दोंगालिया में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की द्वितीय चरण की सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660-660 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयों का लोकार्पण करेंगे।

  9. कल राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जबलपुर के होम साइंस कॉलेज में आयुष्मान योजना की महिला हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए।

  10. नीमच रोजगार मेले में 731 बेरोजगारों को मिला रोजगार

  11. जनसंपर्क मंत्री PC शर्मा ओर संसद आलोक संजर ने कल भोपाल में हमीदिया कला एवंवाणिज्य विद्यालय में बहुउद्देश्यीय सभागार का लोकार्पण किया

  12. राजधानी भोपाल में माधव स्प्रे संग्राहलय की ओर से भुवन भूषण देवलिया स्मृति का व्यख्यान किया जा रहा है !

  13. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी यूके लाल को मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोशन का अध्यक्ष बनाया गया

  14. मध्यपदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति की 17वीं बसन्त व्यख्यान माला 10 मार्च को हिंदी भवन में आयोजित की जाएंगी

  15. मध्यप्रदेश विधुत वितरण कम्पनी की ओर से 9 मार्च को भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर ओर चंबल संभाग के 16 जिलो में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा


04 मार्च 2019



  1. आज महाशिवरात्रि के अवसर पर भोजपुर महोत्सव शिव मंदिर प्रांगण भोजपुर में आयोजित होगा डॉ विजय लक्ष्मी साधौ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी 

  2. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने रविवार को सिंगाजी थर्मल पांवर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में 7738 करोड़ रू. लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया।

  3. कल सागर जिले में आयोजित रोजगार मेले में 425 युवाओं का रोजगार हेतु प्रारंभिक चयन किया गया

  4. टीकमगढ़ जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिये PPP मॉडल के तहत प्राईवेट ऑपरेटरों के चयन हेतु निविदायें आमंत्रित की गईं हैं।     

  5. प्रदेश में एक लाख मंदिरों को जमीन का पट्टा देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाएंगे   

  6. संत सिंगाजी तपोस्थली को प्रमुख धार्मिक केंद्र बनाया जाएगा

  7. अखिल भारतीय मलयाली एसोसिएशन एम.पी. चैप्टर द्वारा भोपाल में पहली बार आज अखिल भारतीय महिला सम्मेलन 2019 आयोजित किया गया

  8. मंत्रीद्वय श्री मरकाम और श्री घनघोरिया ने की जबलपुर बंदी गृह में केन्द्र की स्थापना

  9. अमर शहीद राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह का बंदीगृह बना क्रांतिकारी प्रेरणा केन्द्र 


05 मार्च 2019 



  1. आज सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील एक दिवसीय स्व-रोजगार मेला एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ करेंगे

  2. आज मिन्टो हॉल में एक दिवसीय राज्य-स्तरीय कार्यशाला

  3. आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे

  4. आज मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ विदिशा में आज आयोजित कार्यक्रम में ऋण माफी के प्रमाण पत्र, भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे 

  5. श्री सिंधिया आज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे

  6. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने एक मोबाइल एप ओंकारेश्वर का लोकार्पण किया गया 

  7. आज प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारंभ किया जाएगा  

  8. आज सतना वन अधिकार के 52 प्रमाण-पत्रों का वितरण होगा

  9. पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

  10. आज देवास में रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से आईटीआई परिसर विकासन नगर चौराहे में किया जाएगा। 

  11. कल शौर्य स्मारक पर आयोजित "एक शाम देश के नाम" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

  12. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील आज रविन्द्र भवन में न्यू डॉयमेन्शन स्कूल, कोहेफिजा के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए।

  13. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पद-स्थापना


06 मार्च 2019 



  • राजगढ़ जिले सौभाग्य योजना अंतर्गत प्रथम पुरूस्कार मिला है !

  • आज अशोकनगर जिले में अंत्योदय मेले का आयोजन होगा

  • पेंशन योजनाओं की राशि 600 रूपये प्रति हितग्राही मार्च 2019 से स्वीकृत कर अप्रैल 2019 में वितरित की जायेगी।

  • निःशक्तजन को पांच लाख तक निःशुल्क बीमा फार्म भरने की प्रक्रिया हुई जारी

  • 202 करोड़ की लागत से शिवपुरी में चिकित्सा महाविद्यालय शुरू

  • आज भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त भोपाल श्री अजय कुमार चौहान ग्वालियर आएंगे

  • आज भिंड जिले में जिला रोजगार कार्यालय परिसर चम्बल कॉलोनी मुरैना में रोजगार मेला का आयोजन जायेगा 

  • किसानों को गेहूँ पर 160 रू. प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देगी सरकार 

  • कृषि उत्पादों पर समर्थन मूल्य के अलावा प्रोत्साहन राशि जय किसान समृद्धि योजना में दी जायेगी 

  • तेंदूपत्ते की संग्रहण दर 2500 रूपये प्रति मानक बोरा निर्धारित 

  • मक्का की प्रोत्साहन राशि 250 रुपये प्रति क्विंटल

  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में इंदौर, उज्जैन और भोपाल को मिलेगा पुरस्कार

  • मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 10 मार्च को

  • अजजा-अजा वर्ग के विद्यार्थी शैक्षणिक भारत भ्रमण पर रवाना  

  • नेशनल लोक अदालत में संपत्ति एवं जल कर के अधिभार में मिलेगी छूट


07 मार्च 2019 



  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में मध्यप्रदेश प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया

  • मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार तीसरी बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

  • देश भर में भोपाल शहर बना सबसे स्वच्छ राजधानी

  • उज्जैन बना सबसे मध्य आबादी वाला सबसे स्वच्छ शहर

  • इंदौर, भोपाल और उज्जैन विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रपति द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित

  • नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह और महापौर ने पुरस्कार ग्रहण किया

  • मध्यप्रदेश को इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण के क्षेत्र में कुल 19 पुरस्कारों से नवाजा गया

  • विभिन्न श्रेणियों में देश में प्रथम 100 शहरों में इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा, भोपाल, सिंगरोली, जबलपुर, छिन्दवाड़ा, नीमच, सागर, पीथमपुर, ग्वालियर, रतलाम, रीवा, दमोह, शिवपुरी, होशंगाबाद, खण्डवा और कटनी शामिल हैं

  • मध्यप्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्गों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जायेगा

  • सामान्य वर्ग के निर्धनों को 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान लागू होगा

  • मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सागर में 33 गौ-शाला की आधारशिला रखी और किसानों को कर्ज माफी प्रमाण-पत्र बाँटे

  • म.प्र. को मिला USA का गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 

  • अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को होगा शासकीय अवकाश

  • प्रदेश के अजजा जिलों में गोंडी भाषा प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल होगी

  • तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये मानक बोरा

  • गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने भोपाल की केन्द्रीय जेल में प्रदेश की छठवीं खुली जेल का शुभारंभ किया

  • प्रदेश में 6 नये श्रमोदय विद्यालय खुलेंगे : श्रम मंत्री श्री सिसोदिया

  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्वालियर में 8 से 11 मार्च तक चार दिवसीय 'बिटिया उत्सव' होगा।  

  • प्रदेशवासियों को जल्दी मिलेंगी टेलीकम्युनिकेशन स्वास्थ्य सुविधाएं

  • प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने सीहोर जिले के आष्टा विकासखण्ड में नवीन पुलिस थाना "पार्वती" का शुभारंभ किया

  • शिवपुरी में सांसद सिंधिया ने 6 करोड़ 70 लाख से अधिक की लागत के 86 आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया शिलान्यास 

  • राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।



Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर सीहोर

Leave a Reply