Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MP CURRENT AFFAIRS 10-21 MARCH 2019


मध्यप्रदेश सम-सामयिकी


 

10 मार्च 2019

  1. मध्यप्रदेश में सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिये 5 वर्ष में 472 पुल बनेंगे लोक निर्माण विभाग ने इसके लिये 5540 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी जारी की है।

  2. प्याज का भाव 800 रुपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित करेगी सरकार मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन योजना को मंजूरी मिली

  3. राज्य शासन ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों और नि:शक्तजन के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में एक वर्ष की वृद्धि की है

  4. राज्य सरकार ने आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त पर सामान्य अवकाश घोषित किया है।

  5. नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अब ‘सफाई मित्र’ के रूप में जाना जाएगा।

  6. कल सम्पन्न हुई नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से 646 प्रकरणों का निराकरण हुआ है।

  7. विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर 15 मार्च को भोपाल हाट बाजार परिसर में दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा


11 मार्च 2019



  1. आज गुना जिले में जिला स्‍तरीय स्‍टेन्डिंग कमेटी की बैठक शाम 6 बजे आयोजित होगी

  2. मतदान करने के लिए 11 प्रकार के दस्तावेज की सुविधा प्रदान की गई है

  3. प्रदेश में चौथे चरण में 6 लोकसभा क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मण्‍डला और छिन्‍दवाड़ा में मतदान होगा, पांचवे चरण में सात लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे, छटवे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्र मुरैना, भिण्‍ड, ग्‍वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा , सातवें और अन्तिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्र देवास, उज्‍जैन, इंदौर, धार, मन्‍दसौर, रतलाम, खरगौन और खण्‍डवा में मतदान होगा

  4. "फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी” की थीम पर स्वीप गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए गए

  5. देवास जिले में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिये गए हैं


12 मार्च 2019



  1. संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई ने इंदौर में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री मंडलोई इसके पूर्व बुरहानपुर में पदस्थ थे।

  2. मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अरेरा हिल्‍स में एम.सी.एम.सी.कक्ष क्रियाशील हो गया है। जिसमें 24×7 घण्‍टे न्‍यूज चैनलों की सतत् मानीटरिंग की जाएगी

  3. 12 मई अर्थात मतदान के दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।

  4. छतरपुर जिले की सभी तहसीलें जल अभावग्रस्त घोषित

  5. धार जिले में शासकीय कर्मचारियों की सेवाएं वापस ली


13 मार्च 2019



  1. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने परिसहाय श्री विकास शहवाल को आज राजभवन में विदाई दी

  2. दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर तथा जिला स्तार संचार तथा सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है दतिया जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आयोग के निर्देशानुसार पीओएल का स्टॉक आरक्षित रखा जाये

  3. झाबुआ में होलीका दहन के 7 दिन पूर्व से भरने वाले हाट बाजारो में भगोरिया उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह उत्सव 14 मार्च से 20 मार्च तक मनाया जायेगा।

  4. दृष्टि बाधित मतदाताओं की सहायता हेतु ब्रेल लिपि में डमी बेलेट शीट हेतु निर्देश "लोकसभा निर्वाचन-2019"

  5. इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वीवीपैट मशीन का उपयोग सभी मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा।


15 मार्च 2019



  1. जवाहरलाल नेहरू कृषि वि.वि. के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल श्रीमती पटेल

  2. रायसेन जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज में मेरा वोट, मेरा अधिकार विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई

  3. समस्त प्राचार्य दिव्यांग व्यक्तियो को जागरूक करने हेतु कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त करें

  4. शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में लाईफ फिटनेश एसोसिएशन द्वारा कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किया गया।

  5. सतना जिले के कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन समारोहपूर्वक करना सुनिश्चित करेगें


16 मार्च 2019



  1. विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 में आयोग द्वारा अधिसूचित मुक्‍त प्रतीकों की संख्‍या 162 थी। 9 मार्च 2019 को आयोग की अधिसूचना द्वारा 'वर्ग में हल जोतता किसान' को विलोपित किया

  2. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर भी मतदान कर सकते है।

  3. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार निर्वाचन व्यय के किसी भी मद में किसी भी व्यक्ति या इकाई को दस हजार रूपये से अधिक का भुगतान नगद में नहीं कर सकेंगे।

  4. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस विश्वनाथन रविवार 17 मार्च 2019 को दोपहर 12 बजे से PRO Jansamprk Harda फेसबुक पेज पर लाईव रहेंगे


17 मार्च 2019



  1. मध्यभारत का पहला अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना इंदौर

  2. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर कस्टम विभाग कि मंजूरी मिली अप्रैल माह से इंदौर से शारजाह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होगी

  3. नरवर का किला बुंदेलखंड में पहला एवं मध्य भारत के ग्वालियर किले के बाद दूसरे नंबर किला बना

  4. मध्यप्रदेश के दो पश्चिमी मध्य रेलवे स्टेशन जबलपुर ओर भोपाल बनेंगे इको स्टेशन

  5. पन्ना टाईगर रिजर्व परिक्षेत्र चन्द्रनगर में 15 मार्च 2019 को बाघिन टी-2 के दूसरे लिटर की दूसरी संतान पी-222 का सफलतापूर्वक रेडियो कॉलर बदला गया।


18 मार्च 2019



  1. बड़वानी के दशहरा मैदान पर भी भौंगर्या पर्व उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया

  2. आज संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज Chief Electoral Officer Madhya Pradesh पर प्रदेश के मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे

  3. विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा में 04 मई से 06 मई तक शुष्क दिवस घोषित

  4. विधानसभा क्षेत्र भोजपुर, सांची एवं सिलवानी में 10 मई से 12 मई तक शुष्क दिवस घोषित


19 मार्च 2019



  1. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने फेसबुक लाइव के माध्यम से मतदाताओं से सीधे संवाद किया।

  2. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट तथा शेयर करने पर धारा 188 के तहत होगी कार्यवाही

  3. झाबुआ:भगोरिया मे पारम्परिक परिधान में नुक्कड नाटक दलो ने प्रस्तुती दी

  4. 24X7 घंटे क्रियाशील रहेगा एमसीएमसी कक्ष पेड न्यूज व राजनैतिक विज्ञापनों की मॉनिटरिंग करेगा


20 मार्च 2019



  1. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा OBC को 14 प्रतिशत से 27 प्रतिशत दिए जाने वाला आरक्षण आदेश रदद् किया गया

  2. आकाशवाणी भोपाल मे आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता 2018 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ

  3. रायसेन जिले में 18 मार्च से 27 मार्च तक पिंक सप्ताह के तहत मतदाता जागरूकता विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है !

  4. नागलवाड़ी के भोंगर्या पर्व में जागो मतदाता जागो का कार्य आयोजित हुआ

  5. इंदौर शहर की नदियों को औद्योगिक इकाईयों के विषैले रसायन से पदूषित करने पर अब रोक लगेगी


21 मार्च 2019



  1. राज्य शासन ने श्रीमती वीरा राणा को अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग पदस्थ किया है।

  2. भोपाल शहर को मादक पदार्थों के सेवन से मुक्त कराने के लिए 22 मार्च से जनजागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों विशेषत: युवाओं को जागरूक किया जाएगा

  3. इन्दौर के कमिश्नर श्री त्रिपाठी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाएं जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया

  4. इंदौर जिले में 25 मार्च सोमवार को रंगपंचमी पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

  5. खंडवा जिले में माइक्रो आब्जर्वर्स शाखा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जाधव बने

  6. पर्यावरण संरक्षण एवं बिजली बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार 30 मार्च को अर्थ ऑवर डे मनाया जायेगा।



Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर सीहोर

Leave a Reply