Samanya Gyan Logo
Background

Master MP Current Affairs 2019 : 15

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

MP Current Affairs 2019 : 15


मध्यप्रदेश करेंट अफेयर्स


Q.1 वर्तमान में मध्यप्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री कौन है ?
A. डॉ विजयलक्ष्मी साधो
B. श्री लखन सिंह यादव
C. श्री बृजेंद्र सिंह राठौर✔
D. श्री प्रभु राम चौधरी

Q.2 वर्तमान में मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निशक्त जनकल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री कौन है ?
A. श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
B. श्री लखन घनघोरिया✔
C. श्री सचिन सुभाष यादव
D. श्री सुरेंद्र सिंह बघेल

Q.3 मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना 30 तारीख तक के ऋण माफ किया जाना है ?
A. 12 दिसंबर 2018
B. 31 मार्च 2018✔
C. 1 मार्च 2018
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 वर्तमान में मध्य प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष कौन है ?
A. श्री एनपी प्रजापति
B. सुश्री हिना लिखीराम कांवरे ✔
C. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
D. श्रीमती आनंदीबेन पटेल

Q.5 संस्कृत मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने स्वराज भवन कला वीथिका में आर्ट टीचर्स की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ?
A. टर्निंग पॉइंट -1
B. टर्निंग पॉइंट- 2 ✔
C. टर्निंग पॉइंट- 3
D. इनमें से कोई नहीं

Q.6 कँहा पर संस्कृत मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो ने स्वराज भवन कला वीथिका में आर्ट टीचर्स की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया ?
A. रीवा
B. इंदौर
C. भोपाल✔
D. छिंदवाड़ा

Q.7 डॉक्टर ओमनंद गुरुजी द्वारा लिखित पुस्तिका "योग दा अल्टीमेट साइंस" तथा स्कूल ऑफ कॉमर्स की पुस्तिका "दिशा" का विमोचन किसने किया ?
A. मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
B. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल✔
C. संस्कृत मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो
D. स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी

Q.8 किसान अपने जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कंपनी के कॉल सेंटर के टोल फ्री....... नंबर पर सूचना दर्ज करवा सकता है ?
A. 1910
B. 1911
C. 1912 ✔
D. 1913

Q.9 जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने 64वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में कहां पर पुरस्कार वितरित किए ?
A. इंदौर
B. रीवा
C. भोपाल✔
D. छिंदवाड़ा

Q.10 इंडिगो एयरलाइंस द्वारा भोपाल से किस स्थान के लिए नॉनस्टॉप हवाई सेल की शुरुआत की गई है ?
A. भोपाल से जयपुर
B. भोपाल से लखनऊ
C. भोपाल से हैदराबाद✔
D. भोपाल से रायपुर

Q.11 मध्यप्रदेश कितने हजार मेगावाट से ऊपर बिजली की आपूर्ति करने वाले राज्यों में शामिल है ?
A. 13000 मेगावाट
B. 14000 मेगावाट✔
C. 15000 मेगावाट
D. 16000 मेगावाट

Q.12 दस्तक अभियान की शुरुआत हुई ?
A. 16 दिसम्बर 2018
B. 17 दिसम्बर 2018 ✔
C. 18 दिसम्बर 2018
D. 19 दिसम्बर 2018

Q.13 दस्तक अभियान के तहत कितने बर्ष तक बच्चो का घर घर जाकर निशुल्क परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा ?
A. 2 बर्ष
B. 5 बर्ष ✔
C. 6 बर्ष
D. 9 बर्ष

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


विष्णु गौर

Leave a Reply