Samanya Gyan Logo
Background

Master Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 17

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Madhya Pradesh General Knowledge Quiz 17


मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान


Q.1 निम्न में से कौन सा पर्वत पृथ्वी के सबसे प्राचीन पर्वत में शामिल है ?
A. विंध्याचल पर्वत
B. अरावली पर्वत ✔
C. सतपुड़ा पर्वत
D. अमरकंटक पर्वत

Q.2 चिल्पी सीरीज और सौंसर सीरीज किस शैल समूह का अभिन्न अंग है ?
A. विंध्यन शैल समूह
B. दक्कन ट्रैप
C. गोंडवाना शैल समूह
D. धारवाड़ शैल समूह ✔

Q.3 प्रदेश में शीत कॉल के दौरान पश्चिमी विक्षोभ में होने वाली वर्षा को सामान्यता कहा जाता है ?
A. मावठ ✔
B. यूनाला
C. चौमासा
D. इनमें से कोई नहीं

Q.4 भौतिक आधार पर मध्य प्रदेश को कितने भागों में विभाजित किया जा सकता है ?
A. 2
B. 3
C. 4 ✔
D. 5

Q.5 बर्ष 2017 -18 में कुल कितने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना की गई ?
A. 18,660
B. 19,835
C. 48,179
D. 1,51,114 ✔

Q.6 वर्ष 2016- 17 में प्रदेश का कुल दुग्ध उत्पादन कितना था ?
A. 8.838 मिलियन टन
B. 1.20 मिलियन टन
C. 7.0 मिलियन टन
D. 10.78 मिलियन टन ✔

Q.7 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक हीरा पन्ना जिले में पाया जाता है हीरा किस प्रकार का खनिज है ?
A. धात्विक
B. अधात्विक ✔
C. बालू शैलीका
D. उपरोक्त सभी

Q.8 सर्वाधिक जलप्रपात किस राष्ट्रीय उद्यान में है ?
A. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
B. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
C. माधव राष्ट्रीय उद्यान
D. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान ✔

Q.9 मध्य प्रदेश का एकमात्र जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है ?
A. किरार घाटी
B. चंदन गांव
C. शाहपुर ✔
D. वन विहार

Q.10 नर्मदा नदी बेसिन का लगभग कितना प्रतिशत भाग मध्य प्रदेश में है ?
A. 20%
B. 50%
C. 70%
D. 90% ✔

Q.11 मध्यप्रदेश की किस नदी का पौराणिक नाम वेत्रवती है ?
A. चंबल नदी
B. बेतवा नदी ✔
C. सोन नदी
D. नर्मदा नदी

Q.12 निम्न में से कौन सी नदी गुना जिले को लगभग समद्विभाजित करती है ?
A. बेतवा
B. पार्वती
C. सिंध ✔
D. केन

Q.13 एक भारतीय आत्मा के उपनाम से प्रसिद्ध माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म किस जिले में हुआ था ?
A. होशंगाबाद ✔
B. इंदौर
C. ग्वालियर
D. बालाघाट

Q.14 किस सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत ने देवास को अपनी साधना स्थली बनाया था ?
A. शंकर राव पंडित
B. राजा भैया पूछ वाले
C. अलाउद्दीन खां
D. कुमार गंधर्व ✔

Q.15 मध्यप्रदेश आदिवासी लोक कला परिषद की स्थापना वर्ष कौन सा है ?
A. वर्ष 1960
B. वर्ष 1970
C. वर्ष 1980 ✔
D. वर्ष 1990

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply