Madhya Pradesh Quiz 07 ( मध्यप्रदेश की नदियां )
Q.1 निम्न में से कौन सी नदी गुना जिले को दो भागों में बांटती है ?
A. सिंध नदी ✔
B. पार्वती नदी
C. बेतवा नदी
D. क्षिप्रा नदी
Q.2 महाकालेश्वर जल विद्युत परियोजना का निर्माण कहां किया जा रहा है ?
A. मांधाता -खंडवा
B. हरसूद-खंडवा
C. मंडलेश्वर -खरगोन ✔
D. टीमरनी- होशंगाबाद
Q.3 मध्यप्रदेश के कितने जिलों में मुख्य रुप (लगभग) से काली मिट्टी पाई जाती है ?
A. 10 जिलों में
B. 12 जिलों में
C. 16 जिलों में ✔
D. 18 जिलों में
Q.4 मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मक्का उत्पादन करने वाला जिला कौन सा है ?
A. धार
B. झाबुआ ✔
C. बड़वानी
D. खरगोन
Q.5 मध्य प्रदेश के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
A. मध्यप्रदेश में रवि की फसलों को उनालू कहते हैं
B. मध्य प्रदेश में खरीफ की फसलों को स्यालू कहते हैं
C. सोयाबीन के उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रथम स्थान है
D. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गन्ना सीधी जिले में उत्पादित होता है ✔
Q.6 पचमढ़ी कौन सी नदी के तट पर बसा हुआ है ?
A. बेनगंगा
B. तवा ✔
C. माही
D. शिवना
Q.7 मध्यप्रदेश में जोबट परियोजना कौन सी नदी पर बनाई गई है ?
A. सीतारेवा नदी
B. हथनी नदी✔
C. हलाली नदी
D. तवा नदी
Q.8 मध्य प्रदेश में बहने वाली कालीसिंध नदी की लंबाई कितनी है ?
A. 140 किलोमीटर
B. 150 किलोमीटर ✔
C. 160 किलोमीटर
D. इनमें से कोई नहीं
Q.9 मध्यप्रदेश में राजघाट बांध कौन सी नदी पर बनाया गया है ?
A. हलाली
B. नर्मदा
C. बेतवा ✔
D. चंबल
Q.10 काली सागर परियोजना मैं मध्य प्रदेश के साथ कौन सा राज्य सम्मिलित है ?
A. महाराष्ट्र ✔
B. गुजरात
C. उत्तर प्रदेश
D. राजस्थान
Q.11 निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार की संयुक्त परियोजना है ?
A. चंबल घाटी परियोजना
B. रानी लक्ष्मी बाई परियोजना
C. काली सागर परियोजना
D. बाणसागर परियोजना✔
Q.12 निम्नलिखित बांधों में से कौन सा बांध नर्मदा नदी पर नहीं है ?
A. बारगी
B. ओमकारेश्वर
C. बाणसागर ✔
D. इंदिरा सागर
Q.13 निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश का कौनसा संभाग राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में शामिल नहीं है ?
A. इंदौर संभाग
B. उज्जैन संभाग
C. ग्वालियर संभाग ✔
D. जबलपुर संभाग
Q.14 मध्यप्रदेश की किन दो नदियों का संगम स्थल प्राणहिता कहलाता है ?
A. बेनगंगा और वर्धा ✔
B. सोन और सिंध
C. ताप्ती और बेनगंगा
D. पार्वती और काली सिंध
Q.15 निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती हैं ?
A. नर्मदा ✔
B. गंगा
C. स्वर्णरेखा
D. चम्बल
Quiz Winner- कृष्णा जी व्यावर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
विष्णु गौर सीहोर, मध्य प्रदेश