Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC EXAM OLD PAPERS 1


Q.1 मध्य प्रदेश की सरकार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अभियान का ब्रांड अंबेसडर किसे नियुक्त किया है ?
A. ऐश्वर्या राय बच्चन
B. माधुरी दीक्षित ✔
C. सानिया मिर्जा
D. साइना नेहवाल

व्याख्या- B ( ममता अभियान प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित प्रदेश के नवजात शिशुओं के जीवित और स्वास्थ्य रहने की संभावनाओं को यथार्थ में बदलने और इसके लिए मातृत्व तथा शिशु स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को सुनिश्चित और सक्षम बनाने का एक सामाजिक अभियान है प्रारंभ मे 11 अप्रैल 2013 में प्रथम चरण 26 जून 2013 में द्वितीय चरण ममता अभियान के संचालन कर्ता यूनिसेफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं मध्य प्रदेश सरकार ! द्वारा क्रियान्वित है )

Q.2 मध्य प्रदेश राज्य संग्रहालय भोपाल को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
A. किंग जॉर्ज संग्रहालय
B. एडवर्ड संग्रहालय ✔
C. बाकणकर संग्रहालय
D. भंडारकर संग्रहालय

व्याख्या- B ( मध्य प्रदेश राज्य संग्रहालय को पूर्व में एडवर्ड संग्रहालय के नाम से जाना जाता था )
टिप्पणी- यह प्रश्न लोक सेवा आयोग द्वारा अमान्य घोषित किया गया था तथा प्रश्नपत्र से इसे निरस्त कर दिया गया |

Q.3 मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
A. ग्वालियर
B. इंदौर ✔
C. भोपाल
D. जबलपुर

व्याख्या- B ( मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ का मुख्यालय इंदौर में स्थित है )

Q.4 संध्या अग्रवाल का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
A. हॉकी
B. क्रिकेट ✔
C. चैस
D. टेबल टेनिस

व्याख्या- B ( मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ी सन्ध्या अग्रवाल का संबंध क्रिकेट से है)

Q.5 नरेंद्र हिरवानी ने किस टीम के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में 16 विकेट लिए थे ?
A. इंग्लैंड
B. वेस्टइंडीज ✔
C. पाकिस्तान
D. बांग्लादेश

व्याख्या- B ( नरेंद्र हिरवानी ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 16 विकेट लिए थे )

Q.6 ऐशबाग स्टेडियम किस शहर में स्थित है ?
A. इंदौर
B. ग्वालियर
C. भोपाल ✔
D. जबलपुर

व्याख्या- C ( मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बरखेडी फाटक पर ऐशबाग स्टेडियम स्थित है यह मध्य प्रदेश का पहला एस्ट्रोटर्फ सुविधा से परिपूर्ण हॉकी स्टेडियम है )

Q.7 रानी दुर्गावती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया ?
A. गोंडवाना ✔
B. महाकौशल
C. विंध्यन
D. ग्वालियर

व्याख्या- A ( रानी दुर्गावती ने मध्यप्रदेश के गोंडवाना क्षेत्र में शासन किया इनका जन्म 5 अक्टूबर 1524 को बांदा उत्तर प्रदेश में व मृत्यु 24 जून 1564 को जबलपुर मध्य प्रदेश में हुई यह चंदेल वंश की थी इनका विवाह गोंड वंश के संग्राम शाह के पुत्र दलपत शाह के साथ हुआ था )

Q.8 सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने आंदोलन किया था ?
A. भीमा नायक ✔
B. गजेंद्र सिंह
C. वीरसा
D. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या- A ( सेंधवा में भीमा नायक के नेतृत्व में आदिवासियों ने आंदोलन किया था )

Q.9 भील जनजाति भारत में सबसे अधिक पाई जाती है ?
A. राजस्थान में
B. गुजरात में
C. मध्यप्रदेश में ✔
D. महाराष्ट्र में

व्याख्या- C ( भील जनजाति भारत में सबसे अधिक मध्यप्रदेश में पाई जाती है बघेल मध्यप्रदेश में धार अलीराजपुर झाबुआ खरगोन खंडवा आदि जिलों में पाए जाते हैं मध्य प्रदेश में कुल 46 जनजातियां हैं ST की जनसंख्या मध्य प्रदेश की जनसंख्या का 21.1% है )

Q.10 73वें संविधान संशोधन का अनुपालन करने वाला पहला राज्य है ?
A. पंजाब
B. राजस्थान
C. आंध्र प्रदेश
D. मध्य प्रदेश ✔

व्याख्या- A ( 73वें संविधान संशोधन का अभी पालन करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश है )

Q.11 मध्यप्रदेश शासन द्वारा संगीत के क्षेत्र में दी जाने वाली फेलोशिप कौन सी है ?
A. श्रीकांत वर्मा
B. अलाउद्दीन खान ✔
C. चक्रधर सिंह
D. अमृता शेरगिल

व्याख्या- B ( मध्यप्रदेश शासन द्वारा संगीत के क्षेत्र में दी जाने वाली फेलोशिप अलाउद्दीन खान फेलोशिप है )
टिप्पणी- यह प्रश्न मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अमान्य घोषित किया गया तथा प्रश्न पत्र से इसे निरस्त कर दिया गया

Q.12 विष्णु चिंचालकर कौन थे ?
A. चित्रकार ✔
B. शिल्पकार
C. कहानीकार
D. साहित्यकार

व्याख्या- A ( विष्णु चिंचोलकर एक चित्रकार थे 5 सितंबर 1917 को आलौट गांव देवास मैं इनका जन्म हुआ था इन्हें मध्य प्रदेश शिखर सम्मान 1984 में प्राप्त हुआ )

Q.13 संत सिंगाजी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र के निवासी थे ?
A. बुंदेलखंड
B. बघेलखंड
C. मालवा
D. निमाड़

व्याख्या- D ( संत सिंगाजी मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल के निवासी थे )

Q.14 मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विश्वविद्यालय कहां स्थित है ?
A. महू
B. जबलपुर ✔
C. सागर
D. रीवा

व्याख्या- B ( मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है यह मध्य प्रदेश का पहला पशु पालन चिकित्सा विश्वविद्यालय भी है )

Q.15 गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार किस क्षेत्र सें संबंधित है ?
A. खेल
B. उत्कृष्ट समाज सेवा
C. संगीत
D. पत्रकारिता ✔

व्याख्या- D ( गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है )

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply