Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC EXAM OLD PAPERS 2


Q.1 निम्नलिखित में से करेंसी प्रिंटिंग प्रेस कहां पर स्थित है ?
A. देवास ✔
B. होशंगाबाद
C. नीमच
D. गुना

व्याख्या-A ( करेंसी प्रिंटिंग प्रेस मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित है )

Q.2 धूपगढ़ चोटी स्थित है ?
A. सतपुड़ा रेंज में ✔
B. मैंकाल रेंज में
C. विंध्यन रेंज में
D. इनमें से किसी में नहीं

व्याख्या-A ( धूपगढ़ चोटी सतपुड़ा रेंज में स्थित है इसकी ऊंचाई 1350 मीटर है यह चोटी पचमढ़ी में स्थित हैव! यह मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है )

Q.3 बिखरे मोती के रचयिता हैं ?
A. गजानन माधव मुक्तिबोध
B. अज्ञेय
C. सुभद्रा कुमारी चौहान ✔
D. दिनकर सोनवलकर

व्याख्या-C ( बिखरे मोती के रचयिता सुभद्रा कुमारी चौहान की अन्य कविताएं- त्रिधारा,सीधे -साधे चित्र,(1946) मेरा नया बचपन,(1946)वीरों का कैसा हो वसंत आदमी है )

Q.4 नौकायन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश से अर्जुन अवार्ड प्राप्त कौन है ?
A. जी एल यादव ✔
B. शिवेंद्र सिंह
C. सुनील कीर
D. रूपसिंह मल्लार

व्याख्या-A ( नौकायन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश से अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले जी. एल. यादव है इन्हीं को नौकायन अवार्ड प्रदान किया गया था )

Q.5 भारतीय वन अनुसंधान संस्थान की क्षेत्रीय अनुसंधान शाखा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A. बेतूल
B. जबलपुर ✔
C. इंदौर
D. मंडला

व्याख्या-B ( भारतीय वन अनुसंधान संस्थान का क्षेत्रीय अनुसंधान शाखा मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित है )

Q.6 किस भारतीय पारंपरिक खेल के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रभाष जोशी पुरस्कार दिया जाता है ?
A. कबड्डी
B. मलखंब ✔
C. खो खो
D. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या-B ( मध्य प्रदेश सरकार ने मलखंभ को राजकीय खेल घोषित किया है तथा इसकी खिलाड़ी को प्रभाष जोशी पुरस्कार दिया जाता है 2014 का यह अवार्ड यशोदा मदारिया को दिया गया है )

Q.7 नर्मदा घाटी उदाहरण है ?
A. भ्रंश कगार का
B. भ्रंश घाटी का ✔
C. ग्रीवा खंड का
D. डेल्टा का

व्याख्या-B ( नर्मदा घाटी भ्रंश घाटी का उदाहरण है यह से मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी नर्मदा नदी प्रवाहित होती है नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा भी कहा जाता है )

Q.8 नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है ?
A. भांडेर और मैंकाल
B. सतपुड़ा ओर अरावली
C. सतपुड़ा और विंध्याचल ✔
D. विंध्याचल और अरावली

व्याख्या-C ( नर्मदा घाटी पर्वत श्रंखला सतपुड़ा और विंध्याचल के बीच स्थित है )

Q.9 बिरसिंगपुर जल विद्युत केंद्र निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
A. उमरिया ✔
B. जबलपुर
C. बालाघाट
D. शहडोल

व्याख्या-A ( विरसिंहपुर जल विद्युत केंद्र मध्यप्रदेश की उमरिया जिले में स्थित है )

Q.10 मध्यप्रदेश में मलाजखंड निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A. मैगनीज
B. तांबा ✔
C. लोहा अयस्क
D. टंगस्टन

व्याख्या-B ( मध्यप्रदेश में मलाजखंड बालाघाट जिले में स्थित है यह तांबा के लिए प्रसिद्ध खादन है तथा मैगनीज भी भर्वेली (बालाघाट) तथा अगरिया गांव होशंगाबाद से निकलती है )

Q.11 मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष निर्माण उत्सव कहां आयोजित किया जाता है ?
A. खजुराहो
B. महेश्वर ✔
C. ओंकारेश्वर
D. पचमढ़ी

व्याख्या-B ( मध्यप्रदेश में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता है जिसमें निमाड़ उत्सव महेश्वर में तथा मध्यप्रदेश उत्सव दिल्ली में मनाया जाता है )

Q.12 किस वंश के राजाओं ने खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण करवाया था ?
A. बघेल वंश
B. परमार वंश
C. चंदेल वंश ✔
D. बुंदेला वंश

व्याख्या-C ( चंदेल वंश के राजाओं ने खजुराहो का निर्माण 950 से 1050 ईसवी में कराया था खजुराहो अपनी भव्य कलाकृतियों के कारण विश्व प्रसिद्ध है )

Q.13 कौन सा साहित्यकार मध्यप्रदेश से संबंधित नहीं है ?
A. शरद जोशी
B. हरिशंकर परसाई
C. धर्मवीर भारती ✔
D. प्रभाकर माचवे

व्याख्या-A ( धर्मवीर भारती का जन्म 1926 में इलाहाबाद में हुआ था और वह उत्तर प्रदेश के थे जबकि शरद जोशी मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के थे,प्रभाकर माचवे मध्य प्रदेश,तथा हरिशंकर परसाई का जन्म 22 अगस्त 1922 को जमानी ग्राम होशंगाबाद में हुआ था )

Q.14 गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है ?
A. बेगा जनजाति
B. मुड़िया जनजाति ✔
C. दंडामी मीड़ीया जनजाति
D. कोरकू जनजाति

व्याख्या-B ( गौर नृत्य मुड़िया जनजाति के द्वारा किया जाता है अन्य जनजाति नृत्य )
बेगा जनजाति ?करमा नृत्य,सैला नृत्य, परधोनी नृत्य, फाग नृत्य!
कोरकू जनजाति? खंब न्रत्य,स्वांग नृत्य,चटकोला नृत्य!
गोंड जनजाति?करमा नृत्य,सैला नृत्य,सुआ नृत्य, दिवारी नृत्य!

Q.15 तानसेन सम्मान 2014 निम्न में से किसे प्रदान किया गया ?
A. लता मंगेशकर
B. प्रभाकर कारेकर ✔
C. अनुपम खेर
D. पंडित रविशंकर

व्याख्या-B ( तानसेन सम्मान 2014 प्रभाकर कारेकर को प्रदान किया गया मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है )

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply