Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC EXAM OLD PAPERS 3


 

Q.1 मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र सफेद बाघों के लिए जाना जाता है ?
A. बुंदेल खंड
B. बघेलखंड ✔ 
C. मालवा अंचल
D. निमाड़ अंचल

व्याख्या-B ( मध्य प्रदेश का बघेलखंड क्षेत्र सफेद बाघो के लिए प्रसिद्ध है यहां पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क है जो 32 पहाड़ियों से घिरा है जिसमें बाघो का घनत्व सर्वाधिक है )

Q.2 बेतवा नदी के किनारे स्थित शहर है ?
A. ओरछा ✔
B. उज्जैन
C. मंडीदीप
D. मुरैना

व्याख्या-A ( बेतवा नदी रायसेन के कुमरागांव से निकलती है जिसके तट पर ओरछा स्थित है तथा उज्जैन शिप्रा नदी पर,मुरैना -चंबल नदी पर स्थित है )

Q.3 मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था ?
A. 1 नवंबर 1955
B. 1 नवंबर 1956 ✔
C. 1 नवंबर 1957
D. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या-B ( मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था इससे पूर्व यह मध्य प्रांत कहलाता था इसका पुनः विभाजन 1 नवंबर 2000 को कार्य छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई )

Q.4 मध्यप्रदेश के किस जिले को ग्रेफाइट उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
A. शिवपुरी
B. सतना
C. मुरैना
D. बेतूल ✔

व्याख्या-D ( मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ग्रेफाइट का उत्पादन किया जाता है ग्रेफाइट का सर्वाधिक उत्पादन बैतूल जिले में ही होता है )

Q.5 मध्य प्रदेश में वर्तमान में सिंचाई क्षमता लगभग कितने लाख हेक्टेयर में हैं ?
A. 68.20
B. 44.94 ✔
C. 78.20
D. 34.94

व्याख्या-B ( वर्तमान में मध्यप्रदेश में सिंचाई क्षमता लगभग 44.94 हेक्टेयर है मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई कुए तथा नलकूप से होती है )

Q.6 मध्यप्रदेश में सागौन के वन कुल वन क्षेत्रफल के लगभग कितने प्रतिशत भाग पर पाए जाते हैं ?
A. 17.8 प्रतिशत ✔
B. 20.6 प्रतिशत
C. 27.8 प्रतिशत
D. 33.6 प्रतिशत

व्याख्या-A ( मध्य प्रदेश में सागौन के वन कुल क्षेत्रफल के लगभग 17.8% भाग पर तथा दूसरे स्थान पर साल के वृक्ष लगभग 16% भाग पर पाए जाते हैं )

Q.7 जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश में सर्वाधिक स्त्री-पुरुष अनुपात वाला जिला है ?
A. झाबुआ
B. डिंडोरी
C. मंडला
D. बालाघाट ✔

व्याख्या-D ( जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या 7,26,26,809 है जिस में सर्वाधिक स्त्री -पुरुष अनुपात 1021 बालाघाट जिले का है )

Q.8 मध्यप्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है ?
A. देवास
B. रतलाम
C. मंदसौर ✔
D. झाबुआ

व्याख्या-C ( मध्य प्रदेश का एकमात्र अफीम उत्पादक जिला मंदसौर है तथा गांजे का उत्पादन मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में होता है )

Q.9 जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में से ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है ?
A. 62.8 प्रतिशत
B. 68.7 प्रतिशत
C. 72.4 प्रतिशत ✔
D. 75.4 प्रतिशत

व्याख्या-C ( जनगणना 2011 के अनुसार मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या 7,26,26,809 हैं जिसमें ग्रामीण जनसंख्या 72.4 तथा शहरी जनसंख्या का अनुपात 27.6 प्रतिशत है )

Q.10 भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी ?
A. 2-3 दिसंबर 1984 ✔
B. 2-3 दिसंबर 1985
C. 2-3 दिसंबर 1986
D. 2-3 दिसंबर 1987

व्याख्या-A ( भोपाल गैस त्रासदी 2- 3 दिसंबर 1984 को मध्य रात्रि में मिथाइल आइसो साइनाइड के हिसाब से हुई थी इस तरह दा सिंह में हजारों लोग प्रभावित हुए थे )

Q.11 महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है ?
A. प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल में
B. प्रत्येक 9 वर्ष के अंतराल में
C. प्रत्येक 10 वर्ष के अंतराल में
D. प्रत्येक 12 वर्ष के अंतराल में ✔

व्याख्या-D ( सामान्यतः महाकुंभ एक स्थान पर 12 वर्षों के अंतराल में आयोजित होता है जो कि महाकुंभ का आयोजन भारत के चार धाम हरिद्वार, उज्जैन,नासिक और इलाहाबाद में होता है किंतु एक स्थान पर आयोजित महा कुंभ एवं दूसरे स्थान पर आयोजित महा कुंभ का अंतराल वर्ष 3 या 6 या 9 हो सकता है )
टिप्पणी- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न को मूल्यांकन से हटाया हैं इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अगर प्रश्न मे किसी एक विशेष स्थान के बारे में पूछा गया है तो उसका सही उत्तर 12 वर्ष होगा अन्यथा नही !

Q.12 मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है ?
A. कोटा
B. तंतुज
C. खद्दर
D. चंदेरी ✔

व्याख्या-D ( मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध वस्त्र प्रकार है चंदेरी यह एक शहर है जो अशोकनगर जिले में है चंदेरी साड़ियों के लिए देश ही नहीं अपितु विदेश में भी साड़ियों हेतु विश्व प्रसिद्ध है )

Q.13 मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते हैं ?
A. भोपाल
B. सिंगरौली ✔
C. जबलपुर
D. इंदौर

व्याख्या-B ( मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी (बेढ़न) सिंगरौली को कहा जाता है इससे पहले यह सिंधी जिले में शामिल था किंतु 2008 में नया जिला बनने के बाद इसे ऊर्जा राजधानी के रूप में नहीं पहचान मिली ! )

Q.14 मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी (सागर )यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष क्या है ?
A. वर्ष 1944
B. वर्ष 1945
C. वर्ष 1946 ✔
D. वर्ष 1947

व्याख्या-C ( मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी व एकमात्र केंद्रीय यूनिवर्सिटी सागर की स्थापना 1946 में डॉक्टर हरिसिंह गौर सागर के नाम से की गई थी )

Q.15 खजुराहो के मंदिर किस जिले में स्थित है ?
A. मंडला
B. छतरपुर ✔
C. बालाघाट
D. रीवा

व्याख्या-B ( खजुराहो के मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है यह चंदेल राजाओं द्वारा 950 से 1050 ईसवी के मध्य निर्मित मंदिर है यह स्थल विश्व धरोहर सूची में शामिल है खजुराहो मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है )

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विष्णु गौर जिला- सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply