Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

MPPSC OLD PAPER 11


 

Q.1 मध्य प्रदेश राज्य का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ?
A. डिंडोरी
B. धार
C. हरदा ✔ 
D. उमरिया

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश राज्य का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला हरदा है एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला दतिया है )

Q.2 सतना स्थित सीमेंट कारखाना स्थापित किया गया है ?
A. अल्ट्राटेक सीमेंट
B. बिरला सीमेंट ✔ 
C. जेपी सीमेंट
D. एसीसी सीमेंट

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के सतना जिले में सीमेंट कारखाना बिरला कॉरपोरेशन द्वारा स्थापित किया गया है )

Q.3 अमरकंटक स्थित है ?
A. छत्तीसगढ़
B. महाराष्ट्र
C. उत्तर प्रदेश
D. मध्य प्रदेश ✔ 

व्याख्या- ( मेकल पर्वत श्रंखला का विस्तार मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में है फिर भी प्रश्न की प्रकृति अनुसार मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक (नर्मदा सोन नदियों का उद्गम स्थल) स्थित है जो कि मैंकल पर्वत श्रंखला का ही एक भाग है )

Q.4 चचाई जलप्रपात स्थित है ?
A. जबलपुर
B. रीवा ✔
C. इंदौर
D. नरसिंहपुर

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बीहड़ नदी पर बना चचाई जलप्रपात जिसकी ऊंचाई सर्वाधिक है यह मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है )

Q.5 कृषि विश्वविद्यालय स्थित है ?
A. इंदौर
B. भोपाल
C. सागर
D. जबलपुर ✔

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश जबलपुर जिले में कृषि विश्वविद्यालय स्थित है मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भी जबलपुर जिले में ही स्थित है )

Q.6 रक्षा गाड़ी कारखाना स्थित है ?
A. इटारसी
B. छिंदवाड़ा
C. खजुराहो
D. जबलपुर ✔

व्याख्या- ( रक्षा गाड़ी कारखाना मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित है जहां पर युद्ध सामग्री तैयार की जाती है )

Q.7 मध्यप्रदेश में खुला विश्वविद्यालय स्थित है ?
A. जबलपुर
B. इंदौर
C. भोपाल ✔
D. ग्वालियर

व्याख्या- ( मध्यप्रदेश में खुला विश्वविद्यालय भोपाल में हैं जिसे हम भोज के नाम से जानते हैं )

Q.8 रानी दुर्गावती किस संभाग से संबंधित है ?
A. रीवा संभाग
B. ग्वालियर संभाग
C. इंदौर संभाग
D. जबलपुर संभाग ✔

व्याख्या- ( रानी दुर्गावती मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से संबंधित है रानी दुर्गावती मंडला की थी )

Q.9 जनगणना 2001 के सर्वेक्षण के अनुसार मध्य प्रदेश की नगरी जनसंख्या है ?
A. 1.50 करोड़
B. 1.60 करोड़ ✔
C. 1.70 करोड़
D. 1.80 करोड़

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के अंतिम जनगणना वर्ष 2001 में संपन्न हुई थी जिसके अनुसार मध्य प्रदेश की नगरीय जनसंख्या 1.60 करोड़ है )

Q.10 मध्य प्रदेश की जनसंख्या घनत्व है ?
A. 194 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
B. 196 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ✔
C. 198 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
D. 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

व्याख्या- ( प्रति वर्ग किलोमीटर में रहने वाली जनसंख्या उस का जनसंख्या घनत्व कहलाता है जो कि मध्य प्रदेश के संदर्भ में 196 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है भोपाल में सर्वाधिक जनसंख्या 665 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है (2001 की जनगणना के अनुसार) )

Q.11 सागर में स्थित डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को दर्जा प्राप्त हुआ है ?
A. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट
B. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
C. केंद्रीय विश्वविद्यालय ✔
D. तकनीकी विश्वविद्यालय

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को प्रदेश के पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है )

Q.12 भारतीय खेल प्राधिकरण के मध्य क्षेत्रीय परिषद स्थित है ?
A. जबलपुर में
B. इंदौर में
C. ग्वालियर में
D. इनमें से कोई नही ✔

व्याख्या- ( भारतीय खेल प्राधिकरण की मध्य क्षेत्रीय परिषद भोपाल जिले में स्थित है )

Q.13 मध्य प्रदेश का कौन सा शहर ऊर्जा राजधानी के नाम से जाना जाता है ?
A. रीवा
B. सतना
C. सिंगरौली ✔
D. सीधी

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली को कहा जाता है इससे पहले यह दर्जा सीधी जिले को प्राप्त था लेकिन वर्ष 2008 में सीधी जिले का विभाजन कर सिंगरौली को नया जिला बनाया गया इस कारण "बेढ़न" सिंगरौली जिले में स्थित है इस कारण यह दर्जा अब सिंगरौली जिले को प्राप्त है )

Q.14 वर्ष 2007 में गोवा घाटी में 33 वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश नें रिकॉर्ड संख्या में पदक जीते किस खेल में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते थे ?
A. कराटे
B. शूटिंग ✔
C. एथलेटिक्स
D. वूशु

Q.15 निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
A. अर्जुन पुरस्कार
B. विक्रम पुरस्कार ✔?
C. द्रोणाचार्य पुरस्कार
D. खेल रत्न पुरस्कार

व्याख्या- ( मध्य प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार दिया जाता है जबकि अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार व खेल रत्न पुरस्कार भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं )

16- सीमेंट शीट उद्योग निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?
A)बालाघाट
B)कटनी ✔
C)होशंगाबाद
D)टीकमगढ़

व्याख्या- मध्य प्रदेश के कैमूर में एस्बेस्टस तथा सीमेंट शीट उद्योग स्थापित है जो कटनी जिले में स्थित है यह उद्योग एसोसियेटेड सीमेंट कंपनी के स्वामित्व में सन 1923 में स्थापित की गई।

प्रश्न 17-मध्यप्रदेश की प्रथम जनगणना हुई थी?
A)1880
B)1881✔
C)1882
D)1883

व्याख्या- मध्य प्रदेश की प्रथम व्यवस्थित जनगणना 1881 में लॉर्ड रिपन के समय में हुई थी तब से प्रत्येक 10 वर्ष पश्चात देश और प्रदेश की जनगणना होती है वर्तमान 2011 की जड़ वर्णन देश की 15वीं जनगणना तथा स्वतंत्रता के बाद जाति जनगणना थी जो 9 फरवरी से 28 फरवरी 2011 के मध्य संपन्न हुई।

प्रश्न 18-संजय राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश निम्न में से किस जिले में आती है?
A)जबलपुर
B)सीधी ✔
C)नरसिंहपुर
D)छिंदवाड़ा

व्याख्या- संजय राष्ट्रीय उद्यान अविभाजित मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान था लेकिन छत्तीसगढ़ के विभाजन के बाद उसका अधिकांश हिस्सा छत्तीसगढ़ में चला गया शेष हिस्सा माध्यप्रदेश के सीधी जिले में आता है इसे 1981 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया तथा 2008 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया।

प्रश्न 19- मध्य प्रदेश में न्यूनतम वर्षा कहां होती है?
A) मंदसौर
B)रायसेन
C)भिंड (गोहद) ✔
D)इनमें से कोई नहीं

व्याख्या- मध्य प्रदेश में न्यूनतम वर्षा भिंड( गोहद) में होती है यहां पर वर्षा 55 सेंटीमीटर होती है जबकि प्रदेश की सर्वाधिक वर्षा 199 सेंटीमीटर पचमढ़ी में दर्ज की गई प्रदेश में वर्षा का औसत 112 सेंटीमीटर है।

प्रश्न 20-जबलपुर एवं भोपाल किस रेलवे जोन के अंतर्गत आता है ?
A)पश्चिम केंद्रीय रेलवे ✔
B)दक्षिण- पूर्व रेलवे
C)पश्चिम रेलवे
D)पूर्व रेलवे

व्याख्या- भारत के 16 रेलवे जोनों में से एक मध्य प्रदेश में स्थापित किया गया है यहां जोन 'पश्चिम- मध्य रेलवे जोन' के नाम से प्रदेश के जबलपुर में स्थित है इसी जोन के अंतर्गत जबलपुर एवं भोपाल आते हैं।

प्रश्न 21-अशर्फी महल कहां स्थित है ?
A)पन्ना
B)जबलपुर
C)मांडू ✔
D)मंडला

व्याख्या- अशर्फी महल "मध्य प्रदेश के सिटी ऑफ जॉय" कहलाने वाले मांडू में है यहां महल मांडू की प्रमुख इमारत है इसकी बनावट कटोरी की भांति है महल पर बेल बूटों की पच्चीकारी की हुई है इसकी जालीदार खिड़किया इसके भव्य आकर्षक बनाती है।

प्रश्न 22- मध्य प्रदेश के किस जिले में सतपुडा तापीय विद्युत स्टेशन स्थित है?
A)बालाघाट
B) सिवनी
C)हरदा
D)बैतूल✔ 

व्याख्या- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पात्र खेड़ा कोयला क्षेत्र में सतपुड़ा ताप विद्युत स्टेशन शामिल किया गया है यह केंद्र मध्य प्रदेश और राजस्थान की संयुक्त परियोजना है|।

23.मध्य प्रदेश कि कौन सी प्रथम आदिवासी महिला है जो किसी भी राज्य की राज्यपाल बनी।
A)उमिला सिंह हिमाचल प्रदेश ✔
B) सुश्री सरला ग्रेवाल मध्य प्रदेश
C) सरोजिनी नायडू उत्तर प्रदेश
D) इनमें से कोई नहीं

24. मध्य प्रदेश पहला सेक्स वर्कर पुनर्वास केंद्र कहां पर प्रस्तावित है?
A) गुना ✔
B)ग्वालियर
C)झाबुआ
D)भिंड

25. इंदौर जिले के बारे में क्या सत्य नहीं है?
A) मध्य प्रदेश का पहला नर्सिंग पीएचडी शोध केंद्र प्रस्तावित।
B) मध्य प्रदेश का प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित।
C) मध्य प्रदेश का पहला आकाशवाणी केंद्र।
D) मध्य प्रदेश का पहला सैलरीज जैविक खाद संयंत्र ✔

26. निम्न में से कौन से कथन भोपाल जिले के संदर्भ में सही है?
1) मध्य प्रदेश का प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
2)मध्य प्रदेश का पहला आईटी पार्क
3)मध्य प्रदेश का पहला सर्प उद्यान प्रस्तावित
4)मध्य प्रदेश का एकमात्र रेलवे इंजन बनाने का कारखाना

a)केवल 1,2,3
b) केवल 2,3,4
c)1,3,4
d)सभी ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

अनुराग जी शुक्ला सुलतानपुर उत्तरप्रदेश, पूर्णिमा जी सिसोदिया सिवनी मध्यप्रदेश, विष्णु गौर सीहोर, मध्यप्रदेश

Leave a Reply